GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभार्थी को मिला 2 लाख रुपये का चेक

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परसपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक राजवीर सिंह यादव ने बताया कि परसपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डोमाकल्पी के ठठिया निवासी असलम की पत्नी गुड़िया का भारतीय स्टेट बैंक परसपुर शाखा में खाता था। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत हर साल 436 रुपये प्रीमियम का भुगतान किया था।

बीते वर्ष 31 मार्च 2024 को गुड़िया के निधन के बाद उनके नॉमिनी पति असलम को बैंक द्वारा दो लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। बैंक स्टाफ हरीश रावत और कपिल शुक्ला के सहयोग से आवश्यक दस्तावेज जमा करने के महज 15 दिनों के भीतर यह राशि असलम को चेक के माध्यम से दी गई। चेक प्राप्त कर असलम ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया और कहा कि यह योजना वास्तव में गरीबों के लिए एक सुरक्षा कवच है। शाखा प्रबंधक राजवीर सिंह यादव ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 50 वर्ष की उम्र के खाताधारकों को बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है। इस अवसर पर दिनेश सिंह, वेद प्रकाश सिंह सहित बैंक स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button