गोंडा : परसपुर में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक, 4 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित, सड़कों का हुआ लोकार्पण



परसपुर, गोंडा : विकासखंड परसपुर के परिसर में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना को लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्मित इंटलॉकिंग, आरसीसी सहित अन्य सड़कों का लोकार्पण भी किया गया। खंड विकास अधिकारी उमेश प्रसाद ओझा ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव रखा गया है। इस दौरान विधायक अजय सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


विधायक अजय सिंह ने कहा कि विकासखंड मुख्यालय की जर्जर बिल्डिंग के पुनर्निर्माण, टाइप-2 आवास और सभागार के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पात्र व्यक्तियों को विवाह अनुदान योजना का लाभ देने के निर्देश भी दिए। ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह ने अधिकारियों से पात्र जनों को आवास, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाने की अपील की।


इस अवसर पर चेयरमैन वासुदेव सिंह, खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी उमेश प्रसाद ओझा, परसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला, सतीश मिश्रा, साधना साहू, अमर सिंह, सूरज सिंह, एडीओ एजी डॉ. अनूप सिंह चौहान, राजेश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, पिंकू सिंह, इतेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, एडीओ आईएसबी, सुरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।