अयोध्याउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसीतापुर
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….* 10.03.2025

➡प्रयागराज – संभल शाही मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में आज हुई सुनवाई, ASI के वकील ने आपत्तियों पर जवाब दाखिल किया, मस्जिद कमेटी की आपत्तियों पर जवाब दाखिल किया, बाहरी हिस्से के व्हाइट वाशिंग का मामला कोर्ट में उठा, ASI के वकील ने कमेटी की मांग पर आपत्ति दर्ज की, ASI वकील ने हाईकोर्ट के समक्ष एक फोटो पेश किया, कहा- ‘कमेटी ने सफेदी करके स्मारक के रंग को खराब किया’, एएसआई से हाईकोर्ट ने कहा- ‘हलफनामे में साफ करें’, ‘मस्जिद के बाहरी हिस्से को पुताई की जरूरत है या नहीं’, ASI ने हलफनामा दाखिल करने को कल तक का समय मांगा, हाईकोर्ट ने बाहर से ही मस्जिद की जांच करने पर जोर दिया, ASI से कहा- ‘बाहरी हिस्से की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें’, 12 मार्च को सुबह 10 बजे से फिर अगली सुनवाई होगी

➡प्रयागराज – संभल शाही मस्जिद की रंगाई पुताई का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में आज हुई सुनवाई, ASI को आपत्ति दाखिल करने का समय दिया गया, 12 मार्च को होगी मामले में अगली सुनवाई

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए’, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर जवाब दिया – केशव, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी देशवासियों से माफी मांगे’, बयानबाजी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पर कार्रवाई हो- केशव

➡लखनऊ – लखनऊ में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर हाउस अरेस्ट, प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमित गौतम हाउस अरेस्ट, मंडल उपाध्यक्ष रोहित राव चौधरी भी हाउस अरेस्ट, विजय सिंह को पुलिस ने होटल में ही डिटेन किया

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, योगी सरकार विकास के लिए प्रयासरत है- अनिल राजभर, सपा सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार था – अनिल राजभर

➡लखनऊ – आजाद समाज पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, , हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे परिवर्तन चौक, प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात

➡लखनऊ – चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट किया, दलित, पिछड़ा, आदिवासी पर अत्याचार- चंद्रशेखर, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी- चंद्रशेखर, भेदभाव के मामले बढ़ते जा रहे हैं- चंद्रशेखर आजाद, ‘लखनऊ में लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास’

➡लखनऊ – मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, कांग्रेस के कार्यकर्ता BJP की नीतियों से प्रेरित- दिनेश, कांग्रेस का मनोबल समाप्त हो चुका- दिनेश, कांग्रेस किसी का भी सम्मान नहीं करती- दिनेश

➡लखनऊ – शिया मुस्लिमों के सबसे बड़े धर्मगुरू का आदेश, नजफ से अयातुल्लाह सिस्तानी का आया आदेश, ‘जहां रंग खेला जाए वहां 2 बजे हो जुमा की नमाज’, जहां पर संभव हो वक्त पर हो नमाज- सिस्तानी, होली पर भाईचारे का रखा जाए ख्याल- सिस्तानी

➡लखनऊ – आजाद समाज पार्टी का धरना समाप्त, पुलिस अफसरों को पार्टी नेताओं ने ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त करने का एलान, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नेताओं ने ज्ञापन सौंपा, परिवर्तन चौक पर चल रहा धरना समाप्त हुआ

➡लखनऊ – लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक, दधिचि आश्रम विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर, दो एकड़ जमीन नैमिष के पास दी जाएगी जमीन, महर्षि दधिचि आश्रम विकसित करने के लिए जमीन

➡अयोध्या – रामनगरी अयोध्या में रंगवोत्सव का आगाज, धूमधाम से निकली नागा साधुओं की बारात, रंगभरी एकादशी पर दिखा संतों का उत्साह, रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली का आगाज, हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की प्रतिमा पर लगाया अबीर, , प्रतिमा पर अबीर लगाकर शुरू हुआ होली का पर्व, हनुमान जी के निशान के साथ पंचकोसी परिक्रमा, पांच कोस की परिक्रमा कर रहे नागा साधु,रामनगरी के मठ मंदिरों में देंगे होली का निमंत्रण

➡अयोध्या – रंगभरी एकादशी पर इकबाल अंसारी का बयान, ‘संतों ने एकादशी से होली की शुरुआत कर दी’, हमने भी उनके साथ मिलकर होली खेली-इकबाल, ‘यह भाईचारे, सौहार्द का पर्व, सभी मिलकर मनाएं’, इकबाल अंसारी ने योगी सरकार की सराहना की , ‘अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन है’, ‘योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में शांति, सौहार्द’

➡अयोध्या – राम मंदिर परिसर में बनेगा वर्ल्ड क्लास म्यूजियम, श्रद्धालु देख सकेंगे भगवान श्रीराम के प्रसंग भी, जन्म से लेकर लंका विजय तक सभी प्रसंग होंगे शामिल, राम कथा संग्रहालय में प्रभु राम के प्रसंग देख सकेंगे, आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होगा म्यूजियम, मंदिर ट्रस्ट ने कैडमिन कंपनी से किया समझौता, एक वर्ष में बनकर तैयार होगा राम कथा संग्रहालय, आधुनिक तक्नीक से दिखाए जायेंगे प्रभु राम के प्रसंग

➡गोंडा – महिला की गला रेत कर हत्या से सनसनी, आम के पेड़ के नीचे ले जाकर की हत्या, मायके में अपने पति के साथ रहती थी महिला, हैदराबाद से 1 महीने पहले आया महिला का पति , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया , डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, मामले के हर एक पहलू की हो रही जांच पड़ताल , इटियाथोक के विश्रामपुर बरेली गांव में हत्या

➡संभल – संभल हिंसा के बाद होली को लेकर विशेष सुरक्षा चक्र, होली के जुलूस को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, जनपद को 3 जोन, 25 सेक्टरों में बांटा गया- एसपी, पूरे जुलूस को CCTV की निगरानी में रखा गया-SP, 2 प्लाटून आरएएफ, 7 कम्पनी पीएसी तैनात- SP, मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी लगाई गई- एसपी , कोई भी गड़बड़ी मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई- SP, मस्जिद के रास्तों की विशेष निगरानी हो रही- SP

➡मेरठ – शहरकाजी प्रो. जैनुस साजिद्दीन का इंतकाल, सुबह तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में निधन, कल ही होली पर जुमे की नमाज़ का वक्त बदला था, होली के दिन जुमे की नमाज को लेकर कल आलोचना हुई, कल शहर काज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था

➡मेरठ – दलित युवक की अगवा कर बर्बरता से पिटाई का मामला, युवक के पिता ने रोते हुए SSP से लगाई न्याय की गुहार, SSP ऑफिस पर फूट फूटकर रोए घायल युवक के पिता, लाठी डंडों,ईंटों से ताबड़तोड़ वारकर किया था अधमरा, रंजिश के चलते 5 आरोपी अगवा कर ले गए थे जंगल, बेरहमी से पिटाई कर पिस्टल दिखा धमकाया था, पुलिस ने एक आरोपी किया अरेस्ट, 4 अभी भी फरार, SSP ने पिता को सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन, आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस, कुछ देर बाद इस मामले में एसपी सिटी करेंगे प्रेसवार्ता, लोहिया नगर थाना क्षेत्र बजोट के जंगल में हुई थी वारदात

➡मुरादाबाद – लखनऊ जा रहे आसपा कार्यकर्ताओं को रोका, कई बसों में लखनऊ जा रहे थे पार्टी कार्यकर्ता, चंद्रशेखर के आह्वान पर होना है विधानसभा घेराव, भारी पुलिस फोर्स ने टोल प्लाजा के पास रोका, मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र दिल्ली मुरादाबाद हाईवे का मामला

➡सुल्तानपुर – वृद्धावस्था पेंशन योजना में बड़ी धांधली, 46 वर्षीय व्यक्ति को मिल रही पेंशन, बुजुर्ग बताकर दी जा रही है पेंशन, जयसिंहपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡मुजफ्फरनगर – लोग गंदगी से अर्थी ले जाने को मजबूर, शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कार्रवाई, ग्रामीणों का ग्राम प्रधान पर भेदभाव का आरोप, ग्रामीणों द्वारा बनाई गई गंदगी की वीडियो, गंदगी के बीच अर्थी रखने को मजबूर ग्रामीण,
बुढ़ाना तहसील के मंदवाड़ा गांव का मामला

➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर में होली पर्व की धूम, रंगभरी एकादशी पर आस्था का सैलाब, अबीर गुलाल, रंगों से मदमस्त दिखे श्रद्धालु, सभी श्रद्धालु आराध्य के रंग में सरोबार हुए, हजारों देशी विदेशी भक्तों का सैलाब उमड़ा, प्रातः काल से श्रद्धालुओं की टोलियां निकलीं, नगर की पंचकोसी परिक्रमा के लिये निकलीं, सम्पूर्ण मार्ग हरे, पीले, लाल गुलाबी, रंगों से रंगा , बांके बिहारी, राधा वल्लभ मंदिर में रंगों की बारिश

➡फिरोजाबाद – JS यूनिवर्सिटी का कुलाधिपति सुकेश यादव गिरफ्तार, दिल्ली जाते समय एयरपोर्ट से सुकेश यादव गिरफ्तार, JS यूनिवर्सिटी और सुकेश यादव के कारनामों का खुलासा, एक-एक छात्र से 5-5 लाख लेकर फर्जी डिग्री पकड़ाई, सुकेश ने अकेल राजस्थान से 100 करोड़ की कमाई की, राजस्थान में शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा वैकेंसी, सुकेश यादव ने 2067 छात्रों को बैक डेट में फर्जी बेच दी, बीपीएड के लिए 100 सीटों की मान्यता, 107 छात्र उत्तीर्ण, जयपुर SOG ने रजिस्ट्रार, दलाल को भी गिरफ्तार किया

➡फिरोजाबाद – JS यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुकेश यादव को लेकर खुलासे, भदावर डिग्री कॉलेज में करोड़ों के गबन का भी आरोप, प्राचार्य बनकर सुकेश ने पत्नी को बनाया था समिति सचिव, सरकारी धन का दुरुपयोग कर करोड़ों डकार गया सुकेश, फर्जी डिग्री केस में जयपुर SOG ने सुकेश को अरेस्ट किया, 5-5 लाख रुपए लेकर सुकेश यादव ने फर्जी डिग्री बांटी है

➡शामली – विकास प्राधिकरण की नाक के नीचे अवैध कॉलोनी, 50 बीघा से ज्यादा जमीन में बनाई अवैध कॉलोनी, कृषि भूमि में बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य, कैराना में बन रही सिल्वर सिटी नाम से अवैध कॉलोनी, विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए निर्माण, JE अवनीश गर्ग कॉलोनाइजरों के सामने नतमसत्क, कैराना पानीपत खटीमा हाईवे पर पंजीठ के पास निर्माण

➡गाजियाबाद – दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, युवक के मर्डर के बाद परिवार ने लगाया जाम, परिजनों ने NH 24 गाजीपुर के पास जाम लगाया, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली हर लेन पर जाम, गाजीपुर मंडी में हुई थी युवक की निर्मम हत्या

➡दिल्ली – AAP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय की बैठक, दिल्ली के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, जिलाध्यक्ष और सभी फ्रंटल अध्यक्ष शामिल होंगे, पार्टी दफ्तर में 12 बजे होगी बैठक

➡दिल्ली – महिला कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, 33% महिला आरक्षण लागू करने की मांग

➡देहरादून – बढ़ती साइबर घटनाओं पर पुलिस प्रशासन एक्टिव, CO ने दी साइबर क्राइम की जानकारी, बीते वर्ष 100 से अधिक FIR दर्ज हुई-CO, त्वरित कार्रवाई से आमजन के 28 करोड़ बचाए-CO

➡देहरादून – डेस्टिनेशन वेडिंग पॉलिसी पर बैठक आज, CM धामी अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, धर्मस्व और तीर्थाटन परिषद का होगा गठन, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी होगी बैठक

➡हरिद्वार – लोधा मंडी में हुआ बड़ा पटाखा विस्फोट, घर में बनाए जा रहे थे शादियों वाले पटाखे, विस्फोट के कारण 3 घरों के छप्पर उड़े, विस्फोट में 1 युवक हुआ बुरी तरह घायल, SP पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही विस्फोट की जांच, अवैध रूप से किया जा रहा पटाखों का निर्माण, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡देहरादून- देहरादून से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर, बीजेपी ने की 19 जिलाध्यक्षों की घोषणा, सभी 19 संगठनात्मक जिलों के लिए घोषणा, प्रताप बिष्ट नैनीताल के जिलाध्यक्ष बनाए गए

➡देहरादून – भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, सिद्धार्थ अग्रवाल देहरादून महानगर अध्यक्ष, मीता सिंह बनाई गईं पछवादून जिलाध्यक्ष, प्रताप सिंह बिष्ट नैनीताल के बीजेपी अध्यक्ष, गोविंद सामंत को चंपावत की जिम्मेदारी मिली, राज गौरव नौटियाल कोटद्वार के BJP जिलाध्यक्ष, उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान जिलाध्यक्ष बनाए गए, पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी, अल्मोड़ा में महेश नयाल , बागेश्वर में बसंती देव, टिहरी जिलाध्यक्ष बने उदय रावत, पौड़ी में कमल किशोर रावत, रुद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट, गजपाल बर्थवाल चमोली, कमल जिंदल को रुद्रपुर का जिम्मा, रुड़की में डॉक्टर मधु के नाम पर संगठन की मुहर, हरिद्वार और रानीखेत छोड़कर सभी जिलाध्यक्ष घोषित

Related Articles

Back to top button