
➡मथुरा-सीएमयोगीआदित्यनाथकाबरसानादौराआज, 11.35 बजे बरसाना के हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी,11.50 पर बरसाना के राधा रानी मंदिर पहुंचेंगे CM,
12.15 बजे तक राधा रानी मंदिर में पूजन करेंगे,12.25 बजे राधा बिहारी इंटर कॉलेज में रंगोत्सव,1 बजे बरसाना के लोक निर्माण गेस्ट हाउस पहुंचेंगे,1.30 पर सीएम योगी आगरा के लिए होंगे रवाना.
➡लखनऊ-अंसलकीलगातारबढ़रहीदिक्कतें, ज़मीन से जुड़े फ़र्ज़ीवाड़े का मामला,मामले की जांच के लिए कमेटी का होगा गठन, मंडलायुक्त के निर्देश पर कमेटी को देनी होगी जांच रिपोर्ट,LDA VC की अध्यक्षता में 1 महीने में देने होगी रिपोर्ट ,इस जांच रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा, इस कमेटी में कई विभागों के अफ़सर होंगे शामिल,मंडलायुक्त के अनुमोदन के बाद कमेटी का आदेश होगा जारी.
➡लखनऊ-सिल्वरलाइनअपार्टमेंटकी 5वींमंजिलसेकूदीयुवती,कूदने से युवती की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,बीबीडी क्षेत्र के सिल्वरलाइन अपार्टमेंट का मामला.
➡लखनऊ-तेजरफ्तारकार अनियंत्रित होकर पलटी, चार रईसजादे कार में थे सवार, कार डिवाइडर पर लगे खंभों को तोड़ते हुए पलटी,चिनहट क्षेत्र के सेमरा मोड़ के पास की घटना.
➡लखनऊ-युवकनेफांसीलगाकरकीआत्महत्या,युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या की,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अमन विहार का मामला.
➡लखीमपुर-लखनऊमेंबेहोशकिएगएबाघकोछोड़ागया, दुधवा के सोनारीपुर रेंज में छोड़ा गया बाघ,कैद से निकलते ही जंगल की तरफ भागा बाघ,बाघ को मेडिकल करने के बाद दुधवा में छोड़ा.
➡रायबरेली- भारतसमाचारकीखबरकादमदारअसर,पुलिस ने अरबाज उर्फ सनी को किया अरेस्ट,महिला ने युवक अरबाज पर लगाए थे आरोप ,अरबाज धर्म बदलकर करता था बात- पीड़िता,खुद को सनी बताकर करता था बात- पीड़िता,प्रेम जाल में फंसा कर बनाई अश्लील वीडियो- पीड़िता ,हकीकत सामने आने पर पीड़िता ने युवक से बनाई दूरी,विवाह के बाद भी आरोपी कर रहा था परेशान,परिजनों ने थाने में आरोपी के विरुद्ध दी तहरीर,पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, शिवगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
➡झांसी-पब्जी, फ्री फायर एडिक्ट ने किया सुसाइड,झांसी मेडिकल में इलाज के दौरान हुई मौत,गेम खेलने के लिए युवक ने लिया था लोन,घरवालों को बिना बताए लिया था पर्सनल लोन,दो किस्त ड्यू होने पर जहर खाकर दी जान,मृतक फूल सिंह के मोबाइल से खुला राज,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,थाना टहरौली क्षेत्र के तेंदुआ गांव का मामला.
➡अलीगढ़- दबंगोंनेयुवककेसाथकीमारपीट, लूटपाट.युवक दुकान बंद कर आपने घर जा रहा था युवक,रास्ते में पड़कर युवक के साथ की जमकर मारपीट, अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके की घटना.
➡मेरठ-छेड़छाड़सेआहत 10वींकीछात्रानेकीआत्महत्या, वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा था ट्यूशन,
शिकायत करने पर दी थी जान से मारने की धमकी, घटना के बाद आरोपी भाई संग घर से हुआ फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,
छात्रा की मां की तहरीर पर केस किया गया दर्ज.
➡रायबरेली-संदिग्धपरिस्थितियोंमेंमहिलाकामिलाशव,घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया,नर्सिंग का कोर्स कर रही थी मृतका अमीषा,रायबरेली में किराए के मकान में रहती थी मृतका,मिल एरिया के जवाहर विहार कॉलोनी की घटना.
➡मेरठ-चलतीकारअचानकबनीआगकागोला, कार सवार प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर बचाई जान,दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह,लोहिया नगर के बिजली बंबा बाईपास की घटना.
➡फ़िरोज़ाबाद-डंपरमेंअज्ञातवाहनमारीटक्कर, हादसे में डंपर चालक की हुई मौत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
उसायनी वैष्णो देवी मंदिर के पास की घटना.
➡हरदोई-भीषणसड़कहादसेमें 2 युवकों की मौत, ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर हुई मौत,1 युवक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कछौना कस्बे में स्टेशन रोड के पास की घटना.
➡सीतापुर- छात्रोंकेदोगुटोंमेंमारपीट, वीडियो हुआ वायरल,परीक्षा केंद्र से छूटने के बाद हुई जमकर मारपीट, पुलिस को देख भागने का प्रयास करते दिखे छात्र,
पुलिस ने झगड़ा कर रहे कुछ छात्रों को दबोचा,नगर कोतवाली के उजागर लाल कॉलेज की घटना.
➡लखनऊ- अंसलग्रुपकीबढ़ीमुसीबत, सुशांत गोल्फ सिटी की आज कटेगी बिजली,आज 10 बजे बिजली काटेगा विद्युत विभाग,अंसल ने करोड़ों का बिजली बिल नहीं किया जमा, अंसल वासियों से पैसे लेकर बिल नहीं किया जमा,बिजली विभाग ने अंसल को नोटिस किया है जारी, लोगों को होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी अंसल की- बिजली विभाग.
➡लखनऊ-अंतर्राष्ट्रीयमहिलादिवसपरआजकार्यक्रम,BJP महिला मोर्चा का आज 3.30 बजे कार्यक्रम,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में शामिल होंगे,