रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 04.03.2025

➡दुबई-चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया, सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, भारत ने 4 विकेट से सेमीफाइनल जीता, 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, कोहली ने 84, श्रेयस ने 45 रन बनाए, केएल राहुल 42, पांड्या ने 28 रन बनाए, 48.1 ओवर में भारत ने लक्ष्य पूरा किया
➡लखनऊ-एलडीए पोर्टल पर दिखेगी लैंड यूज रिपोर्ट, ऑनलाइन शुल्क जमा कर मिलेगी एनओसी , मण्डलायुक्त ने पारिजात सभागार में की बैठक , LDA की वेबसाइट आकर्षक बनाने के निर्देश, वर्कफ्लो बेस्ड होगा नया ईआरपी सॉफ्टवेयर
➡सोनभद्र-ज्येष्ठ खान अधिकारी पर FIR दर्ज करने का आदेश, अधिकारी शैलेन्द्र सिंह पर कोर्ट ने दिया FIR का आदेश, टायर पंचर बनाने वाले के प्रार्थना पत्र पर दिया आदेश, प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया, शैलेन्द्र पर लात से मारने,जातिसूचक गाली देने का आरोप, फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाने का भी आरोप, कोर्ट ने चोपन थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का आदेश दिया, SC/ST एक्ट आबिद शमीम की न्यायालय ने दिया आदेश
➡जालौन-बिजली कर्मचारी और उपभोग्ता में मारपीट, चेकिन के दौरान मारपीट का लगाया आरोप, रिश्वत न देने पर कनेक्शन काटने का आरोप, दोनों पक्षों ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, दोनों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, उरई कोतवाली के सुशील नगर का मामला
➡कन्नौज-7 साल पुराने मारपीट मामले में आरोपी को सजा, आरोपी लालाराम को 4 साल कारावास की सजा, SC-ST स्पेशल जज ने 15 हजार का जुर्माना लगाया, ठठिया थाना क्षेत्र के वीरमपुर का था मामला
➡बुलंदशहर-दूसरे छात्र की बोर्ड परीक्षा देता धरा गया मुन्नाभाई, पंजीकृत छात्र के नाम पर बैठकर दे रहा था परीक्षा, कक्ष निरीक्षक ने फ़ोटो के आधार पर सॉल्वर पकड़ा, केंद्र व्यवस्थापक ने छात्र के खिलाफ दी तहरीर, ककोड़ थाना क्षेत्र के इंटरमीडिएट कॉलेज का मामला
➡हरदोई-तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत, पाली थाना क्षेत्र के गर्रा पुल के पास हादसा
➡मैनपुरी-मामूली विवाद में सास बहू का हुआ झगड़ा, बुजुर्ग सास राजनश्री की आग में जलकर मौत, सास की मौत के बाद परिजन ग्रामीण एकजुट, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटे, थाना करहल क्षेत्र के गांव लदपुरा का मामला
➡जालौन में SOG टीम के चार कांस्टेबल निलंबित, एसपी डॉ.दुर्गेश कुमार ने की निलंबन की कार्रवाई, बिना अनुमति राजस्थान जाने के मामले में एक्शन, राजस्थान के अलवर जिले के दर्ज हुई थी FIR, सिपाही निरंजन यादव, इशफाक खान निलंबित, सिपाही मनोज कुमार और बृजेंद्र भदौरिया निलंबित, चारों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
➡वाराणसी-आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, ईंट से युवक पर हमलावर ने किया हमला, लहूलुहान युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, सीसीटीवी में कैद हुआ हमले का वीडियो, सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा का मामला
➡पीलीभीत-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हुई, हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, थाना बरखेड़ा से सटे जनता इंटर कालेज की घटना
➡फतेहपुर -मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया बीचबचाव, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज किया मुकदमा, मलवां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव का मामला
➡रायबरेली -संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने का मामला , परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ बांदा हाईवे किया जाम ,परिजन कर रहे हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग , लालगंज कोतवाली के चौरहिया गांव के पास का मामला
➡सोनभद्र-सोनभद्र खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पर FIR के आदेश, कोर्ट के आदेश पर खनन अधिकारी पर दर्ज होगा मुकदमा, SC-ST कोर्ट ने शैलेंद्र सिंह पर FIR के आदेश दिए, शैलेंद्र सिंह पर दुकानदार को मारने पीटने का आरोप
➡प्रयागराज-अतीक अहमद के प्लॉटर्स पर PDA की बड़ी कार्रवाई, पीपल गांव में 3 बीघा ज़मीन पर प्लाटिंग ध्वस्त की, अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर होगा मुकदमा दर्ज, देवघाट में 10 बीघा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया, कामरान और इमरान की 5 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त की, माफिया अतीक के गुर्गे लगातार कर रहे थे प्लॉटिंग
➡फर्रुखाबाद-सूदखोरों ने दुकानदार की सरिया से पिटाई की, सूदखोरों की मारपीट से दुकानदार गंभीर घायल, दुकानदार के भाई ने सूदखोरों से लिए थे रूपए , सूदखोर ने दुकान पर जाकर किया गाली गलौज , घायल दुकानदार को सीएचसी में कराया भर्ती , थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡अयोध्या-राम मंदिर दर्शन करने आए बुजुर्ग की मौत, साउथ अफ्रीका से परिवार समेत आए थे अयोध्या, होटल में अचानक बुजुर्ग की बिगड़ी थी तबियत, जिला अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित किया, हार्ट अटैक से मौत होने की जताई आशंका
➡दिल्ली-डीआरएम सुखविंदर सिंह का अचानक हुआ तबादला, पुष्पेश आर त्रिपाठी को नया DRM नियुक्त किया गया, दिल्ली डिवीजन के नए DRM बने पुष्पेश आर त्रिपाठी
➡सीतापुर-तेज रफ्तार के चलते सड़क पर दर्दनाक हादसा , सड़क पर तेज रफ्तार 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक घायल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा, मृतक युवक की अभी तक नहीं हो सकी पहचान, रामकोट थाना क्षेत्र के मधवापुर इलाके में हादसा
➡फर्रुखाबाद-डीएम के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर हुई छापेमारी, बगैर हेलमेट पेट्रोल ले रहे 25 बाइकों का चालान, परिवहन विभाग-पूर्ति विभाग की संयुक्त छापेमारी, RTO और DSO की संयुक्त टीम ने काटे चालान, फतेहगढ़ क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर की गई छापेमारी
➡रामपुर -गोकश बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, मौके से 3 बदमाश फरार, थाना सेफनी के जंगल में पुलिस से मुठभेड़, तमंचा,कारतूस,बाइक,गौकशी के उपकरण मिले ,एडिशनल एसपी ने दी घटना की जानकारी
➡एटा -ट्रैक्टर से नीचे गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, घायल मजदूर ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ा, थाना पिलुआ के गांव वंथल पर बन रही है सड़क, ट्रैक्टर लेकर वंथल से जा रहा था जलेसर, थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव वंथल के पास हादसा