GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर भाई ने किया मारपीट, धमकी देने का लगाया आरोप

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े पुरवा पूरे अजब निवासी हलधर पांडेय ने थाने पर तहरीर देकर अपने ही सगे भाई पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक, पुश्तैनी मकान के हिस्से के बंटवारे को लेकर उसका भाई भीम पांडेय मंगलवार सुबह करीब 8 बजे विवाद करने लगा। देखते ही देखते उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर मुक्का, थप्पड़ व लाठी से मारने लगा । पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया।
इसी बीच विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। घटना के बाद पीड़ित ने परसपुर थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।