उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 24.02.2025

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर दी बधाई, बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बधाई-सीएम, सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य से शामिल हों, ‘पूरी क्षमता के साथ परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें’, ‘परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा माने’, ‘एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें’, मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, ‘आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं’

➡दिल्ली-मन की बात कार्यक्रम को लेकर पीएम ने एक्स पर लिखा, कल के मन की बात में उल्लेख किया गया था-पीएम , मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मदद करूंगा-पीएम, ‘भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में बताएंगे’, ‘जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए नामांकित किया’, निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहूंगा-पीएम, 10-10 लोगों को नामांकित करने का अनुरोध करता हूं-पीएम, ‘मैं अनुरोध करता हूं ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके’

➡दिल्ली-PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी खबर, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी, किसानों के खातों में आज आएंगे 2 हजार रुपये, पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में जाएगी धनराशि, 9.8 करोड़ किसानों के खातों में जाएगी धनराशि, 22,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे

➡लखनऊ-UP बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, परीक्षा के लिए 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत, हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 27,05,017, हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र पंजीकृत हैं, वहीं हाईस्कूल में 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत, इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या 14,58,983, इंटरमीडिएट में छात्राओं की संख्या 12,46,024, प्रदेश के 8140 केंद्रों पर STF, LIU की निगरानी, केंद्रों पर पहली बार प्राथमिक उपचार की सुविधा, परीक्षा केंद्रों पर मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेंगे, पहली बार छात्रों के स्वास्थ्य की सुविधा की गई, नकलविहीन परीक्षा के लिए की गई पूरी व्यवस्था, प्रयागराज जिले में पहले दिन की परीक्षा स्थगित, स्थगित की गई परीक्षा 9 मार्च को कराई जाएगी, 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी, हाईस्कूल में 22 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30-11:45 तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे-शाम 5:15 तक, UP सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2024 के तहत परीक्षा

➡लखनऊ-अवैध निर्माण पर तय होगी पुलिस की जिम्मेदारी, विकास प्राधिकरण के साथ पुलिस की भी तय होगी जिम्मेदारी, दोबारा अवैध निर्माण पर स्थानीय पुलिस होगी जिम्मेदार, उच्च स्तर पर प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हो रही तैयारी, HC के रुख के बाद नए सिरे से तय की जा रही जिम्मेदारी, अवैध निर्माण को लेकर HC में चल रही लगातार सुनवाई

➡दिल्ली -विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू, उपराज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सदन, प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित MLA को शपथ दिलवाएंगे, अरविंदर सिंह लवली दिलाएंगे विधायकों को शपथ, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा, कल सदन में पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

➡लखनऊ-इंडिया गठबंधन में रहकर यूपी चुनाव लड़ेगी सपा, कांग्रेस,अन्य सहयोगी दलों के साथ चलेगी सपा, सपा आगामी विधानसभा चुनाव गठबंधन के तहत लड़ेगी, सहयोगी दलों के साथ कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया, इस बार विधानसभा चुनाव में सपा अधिक सीट नहीं देगी, सहयोगी दलों के लिए सपा अधिक सीटें नहीं देगी, विभिन्न राज्यों में इंडिया गठबंधन के समाप्त होने का एला

➡प्रयागराज-ओडिशा के मुख्यमंत्री आज पहुंचेंगे प्रयागराज, मोहन चरण मांझी आज पहुंचेगे प्रयागराज, आज अयोध्या से प्रयागराज के लिए होंगे रवाना, त्रिवेणी में CM मोहन चरण मांझी करेंगे स्नान

➡बलिया -UP बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, 1 लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 163 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा, नकल करते पकड़े जाने पर 1 करोड़ का जुर्माना, एक करोड़ का जुर्माना और आजीवन जेल, प्रश्न पत्र खोलते समय 3 लोगों के हस्ताक्षर होंगे, नगरा, भीमपुरा क्षेत्र के सेंटरों पर विशेष नजर

➡लखनऊ-जीरो एफआईआर की रिपोर्ट नहीं देने पर डीजीपी सख्त, डीजीपी मुख्यालय के जरिये भेजी जाती है एफआईआर, मुख्यालय के जरिये संबंधित राज्यों को भेजी जाती है FIR, जीरो FIR की आख्या नहीं देने वाले जिलों से DGP नाराज, इसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाराजगी जताई है

➡वाराणसी-यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, छात्रों के विद्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू, वाराणसी में कुल 92563 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जिले में बनाए गए 125 परीक्षा केंद्र, सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर रखी जाएगी नजर, 8 जोन, 12 सेक्टर में बनाए गए परीक्षा केंद्र, नकल माफियों पर होगी विशेष नजर

➡लखनऊ-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दर्ज की जीत, टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मनाया जश्न

➡लखनऊ-सिर्फ 15% सरकारी कार्यालयों में लग पाए हैं स्मार्ट प्रीपेड मीटर, 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा न होने पर अनुदान पर लग सकती है रोक, लक्ष्य पूरा नहीं होने पर केंद्र से मिलने वाले अनुदान पर लग सकती है रोक, 2 करोड़ 59 लाख की जगह सिर्फ 9.80 लाख मीटर लगाए जा सके हैं, प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियां सिर्फ 15 फीसदी कर पाई हैं काम, सिर्फ 15 फीसदी सरकारी भवनों में ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा पाई हैं, सरकारी भवनों के बजाय घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर लगाने में व्यस्त, इस कारण केंद्र से मिलने वाला अनुदान फंसता नजर आने लगा है

➡प्रयागराज महाकुम्भ में हादसे के बाद जांच का मामला, जांच आयोग को मिला एक माह का अतिरिक्त समय, तीन सदस्यों की कमेटी हादसे की कर रही जांच, पहले एक महीने में जांच पूरी कर देनी थी रिपोर्ट, अब आयोग को मार्च के पहले सप्ताह तक देनी है रिपोर्ट

➡देहरादून-उत्तराखंड IPS अधिकारी केवल खुराना का निधन, लम्बे समय से इलाज के बाद आज निधन हुआ, केवल खुराना कई महत्वपूर्ण जगहों पर सेवाएं दी, 2005 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी थे केवल खुराना, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

➡फिरोजाबाद -आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 75 हजार हाई स्कूल, इंटर के परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 107 इंटर कॉलेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र, CCTV से की जा रही परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग

➡प्रयागराज महाकुम्भ में हादसे के बाद जांच का मामला, जांच आयोग को मिला एक माह का अतिरिक्त समय, तीन सदस्यों की कमेटी हादसे की कर रही जांच, पहले एक महीने में जांच पूरी कर देनी थी रिपोर्ट, अब आयोग को मार्च के पहले सप्ताह तक देनी है रिपोर्ट

➡गोंडा-यूपी बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन, जिले के 149 सेंटरों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षा, पहली पाली में 47000 बच्चे दे रहे हैं परीक्षा, जिले में हाईस्कूल के 47000 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा, इंटर के 45000 बच्चों की दूसरी पाली में परीक्षा, 149 परीक्षा केदो पर 149 स्ट्रेटेजिक मजिस्ट्रेट, 4 जोनल,19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगी ड्यूटी, परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों की भीड़, विधिवत तलाशी के बाद बच्चों की हो रही एंट्री

➡हापुड़-जिले में आज 40 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, करीब 28524 विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे, सुबह पहली पाली में 8.30 से 11:45 बजे तक परीक्षा, परीक्षा केंद्रों को 3 जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया , सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए तैनात, कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की हो रही ऑनलाइन निगरानी

➡देहरादून-सीएम धामी चकराता विधानसभा के दौरे पर हैं, प्रातः काल भ्रमण के दौरान लोगों से भेंट की, दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे पर आज भेंट की, संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया, इस दौरान विद्यालय जा रही छात्राओं से मिले धामी, छात्राओं से मिलकर परीक्षाओं को लेकर शुभकामनाएं दी, महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास पर चर्चा की, सीएम ने पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा की , विस्तृत चर्चा कर कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए, सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ मामले पर चर्चा की, हमारी सरकार जौनसार बावर को लेकर चिंतित है, ‘धार्मिक पहचान के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध’, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है

➡कुशीनगर-यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, जिले में बनाए गए हैं 152 परीक्षा केंद्र , हाई स्कूल, इंटर के 1 लाख 13 हजार परीक्षार्थी शामिल, 6 केंद्र अति संवेदनशील और संवेदनशील घोषित , नकल विहीन परीक्षा के पुख्ता इंतजाम, 6 जोनल,17 सेक्टर, 152 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात, सभी परीक्षा केंद्र पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

➡दिल्ली-AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, डिप्टी मेयर रविंदर भारद्वाज साथ में रहेंगे मौजूद , सदन के नेता मुकेश गोयल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, आज सुबह 10 बजे कैनिंग लेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

➡फिरोजाबाद-बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा हाईवे की घटना

➡सहारनपुर-जांच में कम मिला 247 क्विंटल खाद्यान्न, मुजफ्फराबाद राशन डीलर के खिलाफ केस दर्ज, उचित दर विक्रेता के खिलाफ हुई थी शिकायत, जांच में राशन वितरण में धांधली पाई गई, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बेहट द्वारा जांच की गई, DM से अनुमति के बाद राशन डीलर के खिलाफ केस, फतेहपुर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

➡कौशाम्बी -प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, हादसे में बस सवार 18 श्रद्धालु घायल, गंभीर हालत में 12 श्रद्धालु मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाले हैं, कड़ा धाम थाना के लेहदरी के पास हुआ हादसा

➡लखनऊ-निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी करेंगे हड़ताल, बिजलीकर्मी 26 जून को करेंगे बड़ी हड़ताल, राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल करेंगे बिजली कर्मचारी, सफल हड़ताल के लिए अप्रैल,मई में होंगे सम्मेलन, मार्च में 4 बड़ी रैलियां भी निकालेंगे बिजली कर्मचारी

➡अयोध्या-आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा, अयोध्या धाम में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्र, तुलसी बालिका, शिवदयाल जयसवाल इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज में होगी UP बोर्ड की परीक्षा, तीनों परीक्षा केंद्र पर बनाए गए हैं नोडल अधिकारी, 79 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा-DIOS डॉ पवन तिवारी, ‘109 परीक्षा केंद्र बने, केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम’

➡कौशाम्बी -यूपी बोर्ड की परीक्षा सुबह 8:30 से शुरू, 44653 परीक्षार्थी 84 परीक्षा केंद्रों में देंगे एग्जाम, 10वीं का पहली पाली 8:30 बजे से 11:45 बजे तक, 12वीं का दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक, 10वीं के 23711 व 12वीं के 20942 परीक्षार्थी शामिल, सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन हो रही निगरानी, DIOS कार्यालय में बनाया गया है कंट्रोल रूम, 84 स्टेटिक, 15 सेक्टर, 3 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त, नकल रोकने के लिए 6 सचल दल का गठन किया गया, 17 अतिसंवेदनशील जिलों में कौशाम्बी का नाम शामिल

➡प्रतापगढ़-आज से शुरू हो गई यूपी की बोर्ड परीक्षा, जिले के 200 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, हाइस्कूल के 52275 परीक्षार्थी शामिल, इंटरमीडिएट के 55423 परीक्षार्थी शामिल, परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रूम, मॉनिटरिंग सेल, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 2 पालियों में परीक्षा

➡अमेठी -संदिग्ध हालत में कुएं में मिला युवती का शव, देर रात घर से निकली थी, ढूंढ रहे थे परिजन, खोजबीन के दौरान कुएं में मिला युवती का शव, ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया बाहर, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के फूला गांव का मामला

➡गाजियाबाद-आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं की शुरूआत, गाजियाबाद में कुल 66 सेंटर बनाए गए हैं, सभी सेंटरों पर 53392 विद्यार्थी देंगे परीक्षा, 7 जोनल, 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई, छात्रों का टीका लगाकर किया जा रहा स्वागत

➡लखीमपुर -पर्यटकों को शावकों के साथ दिखाई दी बाघिन, बाघिन, शावकों को देखकर पर्यटक रोमांचित, पर्यटकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, दुधवा किशनपुर रेंज में दिखा रोमांचक मंजर

➡बरेली-नशे में धुत दूल्हे ने दोस्त के गले में डाली वरमाला, दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दुल्हन के इनकार के बाद परिजनों ने की शिकायत, दूल्हा उसके पिता और 3 दोस्तों का किया चालान, पुलिस ने 5 लोगों का शांतिभंग में किया चालान, पीलीभीत के बरखेड़ा से क्योलड़िया आई थी बारात, बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, ट्रक के पहिए के नीचे आने से युवक की दर्दनाक मौत, दुलारमऊ गांव के रहने वाले ललित मिश्रा की हुई मौत, स्कूटी पर बैठा पिता भी गंभीर रूप से हुआ घायल, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की घटना

➡कुशीनगर-NIA की टीम ने दी कुशीनगर में दस्तक, माओवादी कनेक्शन की जांच करने पहुंची NIA, BHU में पढ़ने वाले छात्र से 4 घंटे की पूछताछ, पटहेरवा थाने पर लाकर NIA ने की पूछताछ, छात्र के माओवादी एक्टिविटी से जुड़े होने शक, 2023 के एक मामले में NIA की चल रही जांच , 2 दिन पूर्व पूछताछ के लिए NIA ने दिया था नोटिस, अधिवक्ता के साथ छात्र NIA की पूछताछ में शामिल

➡लखनऊ -महेश नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री के पिछले हिस्से स्थित स्क्रैप में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, सरोजिनी नगर के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की घटना

➡नोएडा-यूपी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे छात्र, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, केंद्र के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात, हिंदी की पहली परीक्षा, 2 पाली में हो रही परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही निगरानी, गौतमबुद्ध नगर में बनाए गए 61 परीक्षा केंद्र, जिले में बनाए गए वॉर रूम से हो रही निगरानी, गौतमबुद्ध नगर में 41890 छात्र दे रहे बोर्ड परीक्षा, सेक्टर 12 राजक इंटर कॉलेज पर पहुंचे परीक्षार्थी

➡मिर्जापुर -भयंकर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कार बाइक को टक्कर मारते ट्रक में घुसी,, कार सवार समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित हुई कार,महाकुंभ जा रहे थे सभी कार सवार श्रद्धालु

➡लखनऊ-बाइक सवार युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी, मां के साथ जा रहे शुभम की गर्दन में लगा गहरा घाव, राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, पास में पतंग उड़ा रहे युवक मौके से हुए फरार, राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला

➡ग्रेटर नोएडा -शादी समारोह में हुई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग, फायरिंग के दौरान 2 हलवाइयों को लगी गोली , गोली लगने से मची भगदड़, आरोपी फरार हुए, घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती , मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर का मामला

➡मथुरा -बरसाना लठमार होली में शामिल हो सकते हैं CM, मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बैठक, रंगोत्सव को लेकर बैठक, भीड़ नियंत्रण पर हुई चर्चा, ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में बड़ी बैठक, बैठक में मंदिरों के रिसीवर, सेवायत शामिल हुए, बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे

➡रायबरेली-मुख्यमंत्री डैश बोर्ड में गिरी रायबरेली की साख, 75 जनपदों में रायबरेली को मिला 60वां स्थान, प्रदेश स्तर पर खराब हो रही रायबरेली की रैंकिंग, अधिकारियों की मनमानी से नहीं मिल रहा लाभ, जरूरतमंदों को योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ, खराब रैंकिंग पर CDO अर्पित उपाध्याय हुए नाराज, सभी विभागों के अधिकारियों को सुधार के निर्देश, लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

Related Articles

Back to top button