सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज लखीमपुर और प्रयागराज के दौरे पर जाएंगे सीएम, 9.30 बजे से कुम्भी चीनी मिल परिसर,लखीमपुर जाएंगे , बायो पॉलिमर संयंत्र शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल, 2,850 करोड़ की लागत से बायो पॉलिमर संयंत्र लगेगा, 9.30 बजे से कुम्भी चीनी मिल परिसर में होगा कार्यक्रम, दोपहर 1.05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे CM योगी, अरैल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे, संगम घाट,लेटे हनुमान मंदिर,अक्षयवट का दर्शन करेंगे
➡कासगंज-मुख्य चुनाव आयुक्त का कासगंज दौरा, आज CEC ज्ञानेश कुमार का कासगंज दौरा, आज कासगंज में ही रात्रि विश्राम करेंगे CEC, अलीगढ़ मंडलायुक्त के साथ मीटिंग करेंगे, एटा,कासगंज, हाथरस के DM रहेंगे मौजूद, अलीगढ़ के DM भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे, 23 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे CEC, कासगंज की DM मेधा रूपम CEC की बेटी हैं, बेटी के जिले में मीटिंग लेंगे CEC ज्ञानेश कुमार
➡लखनऊ-प्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षा टली, महाकुंभ की वजह से टली बोर्ड परीक्षा, 24 फरवरी से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, 24 तारीख को होने वाली परीक्षा स्थगित की गई, 9 मार्च को होगी 24 फरवरी वाली परीक्षा, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया ऐलान
➡लखनऊ-सपा पूर्व विधायक आज निकालेंगे PDA पदयात्रा, रेहान नईम के नेतृत्व में निकाली जाएगी यात्रा, पुराने लखनऊ अकबरी गेट से पदयात्रा निकलेगी
➡लखनऊ -रोड पर चलती कार बनी आग का गोला , लोगों ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान, भीषण आग लगने से कार पूरी तरह खाक, आईआईएम रोड स्थित बसंत कुंज का मामला
➡लखनऊ -ट्रामा सेंटर में सिक्योरटी गार्ड ने की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मरीज के तीमारदारों के साथ की गई मारपीट , परिजन द्वारा शव ले जाने दौरान हुआ बवाल , चौक थाना क्षेत्र स्थित ट्रामा सेंटर का मामला
➡लखनऊ-दो कारों में आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत , टक्कर लगने से दोनों कारों के उड़े परखच्चे, कार में मौजूद कई लोगों को आई चोट., पुलिस ने घायलों को सभी को अस्पताल पहुंचाया, गोमती नगर विशेष खंड सुकृती हॉस्पिटल की घटना
➡लखनऊ-पूर्व बसपा विधायक की मुश्किलें नहीं होगी कम, शेखर तिवारी की नहीं होगी समय से पहले रिहाई, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने याचिका नामंजूर की, शासन ने जारी किया था आदेश , इंजीनियर हत्याकांड में आरोपी हैं पूर्व विधायक, 10 और आरोपियों को हुई थी उम्रकैद की सजा
➡लखनऊ-पैदल जा रहे युवक को कार सवार युवक ने रौंदा, मृतक की फवाद अली के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने घायल को पहुंचाया था अस्पताल, डॉक्टरों ने घायल को किया मृत घोषित, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी , थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सूर्या पैलेस की घटना
➡शाहजहांपुर-प्राइवेट बस में लगी भीषण आग, हादसा टला, सवारियों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान, श्रावस्ती से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना
➡मुजफ्फरनगर-SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा, पुलिस और हत्यारे के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में हत्यारा छविन्द्र हुआ घायल, हत्यारे छविन्द्र से तमंचा व कारतूस मिले, 2 दिन पूर्व हुई थी अमित शाहडब्बर की हत्या, बुढ़ाना थाने के बसी रोड पर हुई मुठभेड़
➡बाराबंकी -घर वापस जा रहे सर्राफा व्यापारी से लूट, हेलमेट पहने बदमाशों ने असलहा दिखाकर लूटा, सोने व चांदी के जेवरात लेकर दोनों हुए फरार, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची घूंघटेर पुलिस, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी , सीओ फतेहपुर व घूंघटेर थाना पुलिस तलाश में जुटी
➡आगरा -, रईसजादों की पुलिस को खुली चुनौती का मामला , बीच सड़क पर तलवार से काटा था केक, खबर का डीसीपी सिटी सूरज राय ने लिया संज्ञान , वर्चस्व व दहशत फैलाने वाले गुंडे पहुंचे जेल, कार्रवाई होते ही ढीले पड़े तेवर, हाथ जोड़ मांगी माफी , सौऱभ, अभिषेक, हर्षित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, थाना न्यू आगरा दयालबाग क्षेत्र का मामला
➡देवरिया-जेल में बंद कैदियों ने किया संगम स्नान, जेल प्रशासन ने संगम जल मंगाकर की व्यवस्था , सैकड़ों की संख्या में कैदियों ने किया स्नान, जेल अधीक्षक ने पूजन-अर्चन कर किया शुभारंभ, देवरिया जिला जेल का मामला
➡लखनऊ-विधान परिषद के सभापति ने दिया निर्देश, शिक्षकों पर कार्रवाई से पहले अनुमति जरूरी, शिक्षा सेवा चयन आयोग के दायरे में शिक्षको के सेवा सुरक्षा, 7892 स्कूल, कॉलेज दायरे में, 95334 शिक्षकों को मिलेगा लाभ, एडेड स्कूलों के शिक्षकों को जल्द राहत