🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~
⛅ दिनांक – 09 दिसम्बर 2021
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – हेमंत
⛅ मास – मार्ग शीर्ष मास
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – षष्ठी शाम 07:53 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – धनिष्ठा रात्री 09:51 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅ योग – व्याघात सुबह 10:28 तक तत्पश्चात हर्षण
⛅ राहुकाल – दोपहर 01:53 से शाम 03:14 तक
⛅ सूर्योदय – 07:05
⛅ सूर्यास्त – 17:56
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण –
💥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 वास्तु दोष 🌷
🏡 जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।
🌷 गंगा स्नान का फल 🌷
🙏🏻 “जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।” (पद्म पुराण , उत्तर खंड)
🌷 चिंता, कष्ट, बीमारी निवृति के लिए 🌷
🏡 जिनके घर में चिंता, कष्ट और बीमारी ज्यादा है | भविष्य पुराण में आया है की मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी माने 10 दिसम्बर 2021 को शुक्रवार के दिन सुबह सूर्य भगवान को तिल के तेल का दीपक दिखाये अर्घ्य दे |
🌞 सूर्य भगवान को अर्घ्य दो तो इस भाव से – मन में एक बार स्मरण कर लेना की भगवत गीता में आपने कहाँ है – “ज्योति श्याम रविरंशुमान” ये ज्योतियों में सूर्य मै हूँ …. तो मेरा अर्घ्य स्वीकार करो | मेरा ये प्रणाम स्वीकार करें |
⛅ तो उस दिन लोटे में चावल, तिल, कुंम-कुम, केसर डालकर अर्घ्य दें | केसर न हो तो ऐसे ही कुंम-कुम डाल दें अर्घ्य दें, तिल का दिया दिखा दें |
🏡 फिर घर में भोजन बने और सब खाये उसके पहले दही और चावल थाली में लेकर सूर्य भगवान को भोग लगाये और प्रार्थना करें हमारे घर में आपके लिए ये प्रसाद तैयार किया है ये नैवेद्य आप सूर्य भगवान स्वीकार करें और हमारे घर में सब प्रकार से आनंद छाया रहे, सब निरोग रहें, दीर्घायु बने | ऐसा करके उनको भोग लगाये और प्रसाद थोडा-सा छ्त पर रख दें घर के लोग भी प्रसाद में दही-चावल खुद भी खा लें |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻💐🌺🍁🌸🙏🏻
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृश्चिक
- सूर्य , वृश्चिक
- चंद्र , मकर
- मंगल , वृश्चिक
- गुरु , कुंभ
- बुध , वृश्चिक
- शनि , मकर
- राहु , वृषभ
- केतु , वृश्चिक
- शुक्र , मकर
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
पंचक आरम्भ
दिसम्बर 9, 2021, बृहस्पतिवार को 10:10 ए एम बजे
पंचक अंत
दिसम्बर 14, 2021, मंगलवार को 02:05 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ दिसंबर के व्रत और त्योहार 🕉️🌹
7 दिसंबर- विनायकी चतुर्थी व्रत- प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी व्रत कहते हैं. इस दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा की जाती है.
8 दिसंबर- नाग दिवाली, विवाह पंचमी, श्रीराम विवाहोत्सव- मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम के साथ माता जानकी का विवाह संपन्न हुआ था. यही वजह है कि इस दिन को विवाह पंचमी और श्रीराम विवाहोत्सव के नाम से जाना जाता है. इसी दिन नाग दिवाली भी है. इस मौके पर नागों के पूजन का खास महत्व होता है.
9 दिसंबर- बैंगन छठ, चंपाषष्ठी- चंपा षष्ठी मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. यह त्योहार भगवान शिव के अवतार खंडोबा या खंडेराव को समर्पित है.
11 दिसंबर- मासिक दु्र्गाष्टमी- हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान दुर्गाष्टमी का उपवास किया जाता है. इस दिन श्रद्धालु दुर्गा माता की पूजा करते हैं और उनके लिए पूरे दिन का व्रत करते हैं.
14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती- मोक्षदा एकादशी इस बार 14 दिसंबर को है. यह मोक्षदायिनी एकादशी मार्गशीर्ष महीने के शुक्लपक्ष की एकादशी के रूप में मनाई जाती है.
15 दिसंबर– मत्स्य द्वादशी- हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मत्स्य द्वादशी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी ने मत्स्य रूप धारण कर दैत्य हयग्रीव का वध कर वेदो की रक्षा की थी. इस कारण इस तिथि पर भगवान विष्णु जी के मत्स्य अवतार की पूजा की जाती है.
16 दिसंबर- प्रदोष व्रत , धनु संक्रांति, सूर्य का धनु राशि में गोचर- प्रदोष व्रत को प्रदोषम के नाम से जाना जाता है और इस व्रत को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
18 दिसंबर- दत्तात्रेय जयंती- दत्तात्रेय जयन्ती भगवान दत्तात्रेय के जन्मदिवस के रूप में मनायी जाती है. भगवान दत्तात्रेय एक समधर्मी देवता है और उन्हें त्रिमूर्ति अथार्त ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश का अवतार माना जाता है.
19 दिसंबर– मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत- इस दिन व्रत रखने का भी विधान है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करने को अति उत्तम माना गया है. यदि ये संभव न हो तो इस दिन स्नान करने से पूर्व जल में गंगाजल की कुछ बूंदे डाल कर भी स्नान कर सकते हैं.
22 दिसंबर– संकष्टी चतुर्थी- इस दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा की जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सकंष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती है.
25 दिसंबर– क्रिसमस डे- क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसंबर को पड़ता है.
26 दिसंबर– भानु सप्तमी- हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का बहुत महत्व है. ज्योतिष के अनुसार, इस तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है. रविवार के दिन पड़ने वाली सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी कहते हैं. इस दिन भगवान सूर्य देव का व्रत और उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
30 दिसंबर– सफला एकादशी, शुक्र ग्रह का वक्री अवस्था में गोचर- पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन सफला एकादशी मनाई जाती है. सफला एकादशी पर भगवान नारायण की पूजा की जाती है.
31 दिसंबर – प्रदोष व्रत- दक्षिण भारत में प्रदोष व्रत को प्रदोषम के नाम से जाना जाता है और इस व्रत को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ दिसंबर 2021 🌹🕉️
तिथि समय
7 दिसंबर भद्रा 13:07 से 23:41 तक
10 दिसंबर भद्रा 19:10 से सुबह 07:12 तक
14 दिसंबर भद्रा सुबह 10:35 से रात 23:36 तक
18 दिसंबर भद्रा सुबह 07:25 से रात 20:46 तक
22 दिसंबर भद्रा सुबह 03:54 से शाम 16:53 तक
25 दिसंबर भद्रा रात 20:10 से अगले दिन सुबह 08:10 तक
29 दिसंबर भद्रा सुबह 05:12 से शाम 16:13 तक
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
दिसम्बर 3, 2021, शुक्रवार
01:45 पी एम से 06:59 ए एम, दिसम्बर 04
दिसम्बर 5, 2021, रविवार
07:47 ए एम से 04:54 ए एम, दिसम्बर 06
दिसम्बर 12, 2021, रविवार
07:04 ए एम से 12:00 पी एम
दिसम्बर 14, 2021, मंगलवार
07:06 ए एम से 04:40 ए एम, दिसम्बर 15
दिसम्बर 18, 2021, शनिवार
07:08 ए एम से 01:49 पी एम
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 07:12 ए एम,
दिसम्बर 27
दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
12:34 ए एम से 07:14 ए एम
दिसम्बर 31, 2021, शुक्रवार
07:14 ए एम से 10:04 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अमृत सिद्धि योग का समय
दिसम्बर 14, 2021, मंगलवार
07:06 ए एम से 04:40 ए एम, दिसम्बर 15
दिसम्बर 18, 2021, शनिवार
07:08 ए एम से 01:49 पी एम
दिसम्बर 27, 2021, सोमवार
05:26 ए एम से 07:12 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
त्रिपुष्कर योग का समय
दिसम्बर 21, 2021, मंगलवार
07:10 ए एम से 02:53 पी एम
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
05:06 ए एम से 07:12 ए एम
दिसम्बर 26, 2021, रविवार
07:12 ए एम से 08:08 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 09 दिसम्बर 2021 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
आज आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में पहले से काफी सुधार होगा. कानून संबंधित मामले में फैसला आपके पक्ष में होगा. आपके मन में किसी न किसी चीज को लेकर संदेह भी रहेगा. अगर आप कही निवेश करने वाले हैं तो निवेश करने से पहले सभी पहलुओं पर एक बार विचार कर लें. आलस्य, थकान के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. भवन सुख में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. गायत्री मंत्र का जप करें, रिश्ते मजबूत होंगे.
अपने दोस्त के साथ समय बितायेंगे. आपके मित्र से आपको तोफहा मिल सकता है. नए प्रेम संबंध बन सकते है. जीवनसाथी के लिए समय निकालें वरना मन-मुटाव हो सकता है.
वृष 💥
भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है. दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आप महसूस करेंगे कि दोस्त और रिश्तेदार आपकी ज़रूरतों को नहीं समझते हैं. लेकिन ज़रूरत दूसरों में बदलाव लाने की नहीं, बल्कि ख़ुद में बदलाव लाने के लिए ईमानदार कोशिश करने की है. रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है. लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊंची जगहों पर हों. ऐसा लगता है कि आप इस समय अपने वैवाहिक जीवन के सबसे खूबसूरत पल बिताने के लिए के लिए जा रहे हैं. मंदिर में घी का दीपक जलाएं, आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे.
मन उलझन में है. पुराने मित्रों का साथ मिलेगा. अपने साथी के साथ ज्यादा समय बितायें. मन खुश होगा. फिल्म देखने जायें. इससे निकटता आएगी. तनाव दूर होगा.
मिथुन 💥
आज आपका दिन शानदार रहेगा. परिवार वालों के साथ अधिक समय बीता सकते हैं. इस राशि के छात्रों के मन में कई तरह के सकारात्मक विचार आयेंगे. कुछ दिनों से चल रही समस्याओं का सॉल्यूशन मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. ऑफिस में बॉस का भरपूर सहयोग मिल सकता है. ब्राह्मण को भोजन कराएं, परिवार के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा.
आज का दिन उत्तम है. अगर आपकी इच्छा कामकाजी जीवनसाथी की है, तो आपकी मुराद पूरी होने का समय आ गया है. अपने वाक् चातुर्य से आप अपने साथी का दिल जीत लेंगे.
कर्क 💥
आपके लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपका उत्साह बढ़ सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं. किसी कार्यक्रम में शामिल होने की प्लानिंग बना सकते हैं. मंदिर में बैठकर कुछ समय बिताएं, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.
आपके साथी के साथ विचार, राय या जीवन शैली में अंतर हो सकता है. अपने प्रियजन को समझें. कुछ रोचक चीजों से आपसी तनाव को दूर करें. हंसी और प्यार से अपने प्रेमी में निकटता लायें.
सिंह 💥
आज किसी कार्य को करते समय किसी प्रकार की द्वेष भावना मन में बिल्कुल ना लाएं. आपके लिए रोजगार के नए अवसर खुल जाएंगे. किसी बड़े काम की जिम्मेदारी आपको दी जा सकती है. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. अगर आप एक व्यापारी हैं तो आपको अपने व्यापार में बहुत ज्यादा धन लाभ होगा. व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. क्रोध में वृद्धि हो सकती है. परिवार का सहयोग मिलेगा. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, काम में सफलता के चांस बढ़ जायेंगे.
पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. कफ खांसी से परेशान हो सकती है. प्रेम संबंधों में ज्यादा पाने की चाहत आपको विचलित कर सकती है. परिवार के ख्याल रखने का दिन है.
कन्या 💥
जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं. कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी. आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है. छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें, समय से काम बनेंगे.
धन संबंधी परेशानियां आपको अपने प्रियजन से दूर रखेंगी. जो युगल प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम है. माता-पिता को मनाना पड़ सकता है.
तुला 💥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. कामकाज के मामले में थोड़े सुस्त हो सकते हैं. आज फिज़ूलखर्ची से बचें| घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, आपका मन खुश रहेगा. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. जीवनसाथी से किसी बात पर थोड़ी अनबन हो सकती है. अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए आप जीवनसाथी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं. गणेश जी की आरती करें, आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा.
मित्र या भाई, बहन से झगड़ा हो सकता है. अपने प्रेमी के इच्छाओं का ख्याल रखें और उसे पूरी इज्जत दें अन्यथा दूरियां बढ़ सकती हैं.
वृश्चिक 💥
अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है. जिससे आपको फायदा भी होगा. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आज किए गए बिजनेस के सौदे फायदेमंद होने के योग बन रहे हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारियों पर ध्यान दें. बिजनेस अच्छा चलेगा. घर का माहौल भी आपके लिए खुशनुमा हो सकता है और परिवार से भी मदद आपको मिल सकती है. किसी खास व्यक्ति की राय से आपकी लाइफ में फायदेमंद बदलाव हो सकता है. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
आज जीवन में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं. अनिश्चितता की स्थिति रहेगी. जीवन में सामंजस्य के लिए अपने साथी के साथ मिल कर वातावरण को अनुकूल बनाने का प्रयास करें.
धनु 💥
आज पुत्र की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. इस समय आप नई गाड़ी या कोई नया उपकरण खरीदने की योजना बना सकते हैं. धनु राशि के अविवाहित लोगों को खुशखबरी मिल सकती हैं, बहुत जल्द आपकी जिंदगी में एक नया साथी आ सकता है. आर्थिक कशमकश व खींचतान बनी रहेगी. उन मित्रों के साथ आप कहीं लंबी यात्रा के लिए जा सकते हैं इसलिए आपको कोई परेशान होने की चिंता नहीं है. हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें, सफलता जरूर मिलेगी.
अप्रिय आचरण और किसी प्रियजन द्वारा असहज परिस्थितियों का निर्माण निश्चित रूप से आपको निराश करेगा. परिवार के संपूर्ण साथ आपको मिलेगा. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
मकर 💥
आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाएं. इसे औरों के सामने न लाएं, नहीं तो बदनामी हो सकती है. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का 11 बार जप करें , आपके सभी काम बनेंगे.
सगाई के योग बन रहे हैं. कामकाजी पत्नी मिलने की संभावना है. सुंदर जीवन साथी की पाने की इच्छा पूरी हो सकती है.
कुंभ 💥
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. कुछ ख़ास करने के लिए दिन बेहतर है. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप बखूबी निभाएंगे. इस राशि के कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रूप से अच्छा है ǀ आपको मनोरंजन का मौका मिलेगा. आप अपने हर काम को ध्यान से करेंगे. साथ ही अपनी योग्यता का पूरा फायदा उठायेंगे. बहते जल में तिल प्रवाहित करें, आपका दिन अच्छा रहेगा.
आप अपने परिवार से दूर जा सकते है. ट्रांसफर हो सकता है. विवाह का रिश्ता होते—होते टूट सकता है. विवाह में देरी हो सकती है|
मीन 💥
खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़कर काम करें. बिजनेस और नौकरी के खास काम निपटाने के लिए दिन अच्छा है. आज आप ज्यादातर मामलों में सफल हो सकते हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. मेहनत से कामकाज में आपका महत्व और सम्मान बढ़ने के योग हैं. पैसों की स्थिति में सुधार और उन्नति के अच्छे मौके मिल सकते हैं. पैसे कमाने की कोशिशों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं. पैसों की स्थिति पर विचार करना होगा. मंदिर में फल दान करें, सोचे हुए काम पूरे होंगे.
अविश्वास आपके संबंधों में दरार उत्पन्न करेगा. मन विचलित रहेगा. जीवनसाथी की सेहत चिंता का कारण बन सकती है.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷