अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडाप्रयागराजमथुरालखनऊवाराणसीसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 14.02.2025

➡लखनऊ – ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों को नियमित तैनाती मिली, प्रखर पांडे DSP बुलंदशहर,कुलवीर सिंह DSP कन्नौज, अमित पाठक DSP हाथरस,इशिका सिंह DSP शाहजहांपुर, पृथुयस्शय पुनीत मिश्रा DSP औरैया बनाए गए, फहद अली DSP चित्रकूट,उदित नारायण पालिवाल DSP गोंडा, शशांक शेखर त्रिपाठी DSP यूपीपीसीएल प्रयागराज बने, ,गरिमा पंत DSP बाराबंकी,अजय कुमार DSP बरेली बने, प्रियम राजशेखर पांडे DSP संतकबीरनगर बनाए गए, राज सिंह यादव डीएसपी बहराइच बनाए गए, ऋषभ पंत ACP लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए, आशोक कुमार DSP श्रावस्ती,नितिन तिवारी DSP अंबेडकरनगर,विशाल गुप्ता DSP सीतापुर,प्रवीण कुमार यादव DSP हरदोई, सौम्या अस्थाना DSP मेरठ,रोहन चौरसिया DSP बागपत, कुंजलता सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनीं,नामेंद्र कुमार DSP चंदौली, कीर्तिका सिंह DSP एटा , दिनेश कुमार मिश्र DSP अमेठी,आयुषी सिंह DSP इटावा, अंबुज सिंह यादव ACP गाजियाबाद,जितेंद्र सिंह DSP मऊ
दीपशिखा वर्मा DSP महराजगंज,धनन्जय DSP अलीगढ़,अजय वर्मा DSP फतेहगढ़, दुर्गेश दीप DSP फतेहपुर, आलोक कुमार DSP कानपुर देहात,शिखा भारती DSP मिर्जापुर, ऋषिका सिंह DSP मुजफ्फरनगर,अनुष्का ACP लखनऊ , राज सोनकर DSP सोनभद्र,शुभम कुमार सिंह ACP वाराणसी, सुनील कुमार DSP ललितपुर,जितेंद्र कुमार DSP बलरामपुर, विजय प्रताप ACP वाराणसी,आशुतोष कुमार DSP सुल्तानपुर, आसमा वकार DSP झांसी,विवेक तिवारी DSP गोरखपुर, उमेश यादव ACP नोएडा, शकील मोहम्मद ACP नोएडा, कृष्णकांत यादव ACP कानपुर नगर,अमीषा ACP आगरा, अकांक्षा पांडे ACP कानपुर नगर,शाहरुख खान DSP हमीपुर, शिवम कुमार DSP खीरी, अवधभान सिंह DSP अमरोहा, निकिता श्रीवास्तव एसीपी प्रयागराज बनाई गई

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, ‘पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ श्रद्दालुओं ने लगाई डुबकी’, भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता का महाकुंभ-CM, भारत में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी-CM, ‘50 करोड़ लोगों का संगम स्नान आस्था का परिचायक’, भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है-सीएम, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन-CM, मेला प्रशासन,प्रशासन, पुलिस, स्वच्छताकर्मियों को बधाई, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों,प्रदेश वासियों को बधाई-CM ,‘भगवान तीर्थराज प्रयाग सभी की मनोकामना पूर्ण करें’

➡लखनऊ – लाल पुल के बगल में बनेगा नया पक्का पुल, 92 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पक्का पुल, नए पुल के लिए शासन ने बजट को दी मंजूरी, पुराना पुल जर्जर होने के चलते बड़े वाहन बंद है, 1914 के ब्रिटिश काल के वक्त का बना है लाल पुल, 5 लाख की आबादी को राहत,इसी माह कार्य होगा शुरू

➡लखनऊ – 1 लाख का इनामी नीरज यादव हुआ गिरफ्तार, जौनपुर से यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, प्रमोद नाम के युवक की हत्या में था वांछित, आरोपी नीरज यादव लगातार चल रहा था फरार, मुंबई से यूपी लौटने पर जौनपुर से गिरफ्तारी

➡लखनऊ – STF को स्पेशल CJM कोर्ट से झटका, केस खारिज, STF द्वारा दर्ज फारुख अमन का केस खारिज किया, सितंबर 2024 में आजमगढ़ का फारुख हुआ था अरेस्ट, बड़े नेता के निजी सचिव बनकर वसूली का आरोप था, कोर्ट ने पाया कि केस बिना ठोस सबूत,गवाह के था, SC के कई जजमेंट्स का आदेश में जिक्र किया गया, डीजीपी के सर्कुलर का भी जांच में उल्लंघन हुआ, लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद केस खारिज हुआ, स्पेशल CJM कुंवर मित्रेश सिंह ने केस खारिज किया

➡सीतापुर – पुलिस ने जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकड़ा, चेकिंग के दौरान जुआ खेल रहे थे 8 जुआरी, कब्जे से ताश की गड्डी, 18040 भी हुए बरामद, पुलिस ने छापे मार कर्रवाई कर आरोपियों को दबोचा, जनपद के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡कानपुर – दबंगों ने राजस्व टीम पर चलाई खुलेआम गोलियां, भूमि की पैमाइश के दौरान दबंगों ने चलाई गोलियां, तहसीलदार, राजस्व कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, भूमि मालिक वकील विशाल वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट, 3 ज्ञात, एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, कानपुर के बिधनू के दुर्जनपुर गांव का मामला

➡प्रयागराज – काशी तमिल संगमम का साक्षी बनेगा महाकुम्भ, 16 फरवरी से 24 फरवरी तक होगा आयोजन, डिजिटल कुम्भ प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे अतिथि, संगम में डुबकी लगाने और मंदिरों के दर्शन करेंगे, तमिल ऋषि अगस्त्य के योगदान पर केन्द्रित थीम, दक्षिण भारत के 1000 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

➡रायबरेली – बाइक सवार दबंगों ने युवक पर ताना अवैध असलहा, लोगों का दबंग को असलहे के साथ पकड़ने का वीडियो वायरल, लोगों ने एक दबंग युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, 2 युवक फरार, कार में बाइक टच होने पर हुआ था विवाद, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास की घटना

➡लखीमपुर – जिला कृषि अधिकारी ने जारी किया लेटर, साठा धान बिक्री न किए जाने पर जारी किया लेटर, ,सभी बीज विक्रेताओं को दी चेतावनी साठा धान न बेचे दुकानदार- कृषि अधिकारी, बेचते पाये जाने पर दर्ज होगी FIR- कृषि अधिकारी,

➡बदायूं – राजस्व विभाग ने चकरोड को कराया कब्जा मुक्त, कब्जा मुक्त कराने के बाद भी प्रधान पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप, चकरोड की जगह से अलग रोड बनवाने का लगाया आरोप, टीम ने अवैध कोठरी ध्वस्त करा कर कराई थी कब्जा मुक्त, ग्राम निधि से डलवाई जा रहा है आरसीसी रोड, सहसवान तहसील क्षेत्र के बस्तुईता गांव का मामला

➡फतेहपुर – करोड़ों की सरकारी जमीन कराई गई कब्जा मुक्त, माहपुर इलाके की जमीन कराई गई कब्जा मुक्त, 13 बीधा जमीन पर अवैध तरीके से हो रही थी प्लॉटिंग, तालाब और सरकारी जमीन पर चल रही थी प्लॉटिंग, शिकायत मिलने पर भूमाफियाओं पर गरजा बुलडोजर ,प्रशासन, नगर पालिका की टीम ने मिलकर की कार्रवाई, सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे के पास का मामला

➡अलीगढ़ – पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में महिला परीक्षार्थी घायल, फिजिकल परीक्षा के दौरान महिला का पैर हुआ फ्रैक्चर, दौड़ के दौरान गुंजन कुमारी का पैर हुआ फ्रैक्चर, 5 दिनों में अलग-अलग शहरों की 8 महिला परीक्षार्थी घायल, 45वीं PAC वाहिनी में चल रही है फिजिकल परीक्षा

➡आगरा – महिला मित्र से मिलने गए युवक की मौत मामला, दूसरी मंजिल से गिरकर हुई थी युवक की मौत, फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट, डिलीवरी ब्वॉय की मौत का सच जानने में जुटी टीम, दूसरी मंजिल से पुतले को फेंककर देखा हत्या या हादसा , लिखित शिकायत पर 3 लोगों पर मुकदमा हुआ था दर्ज, सागर को दोस्त जन्मदिन पार्टी के बहाने ले गया था , साजिश के तहत दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप, महिला मित्र समेत 3 लोगों के खिलाफ दी गई थी तहरीर, थाना सिकंदरा क्षेत्र का है मामला

➡गाजीपुर – गाजीपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा, साथ ही 29 हजार के अर्थदंड से किया दंडित

Related Articles

Back to top button