अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडामथुरालखनऊसीतापुर

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 14.02.2025

➡आंध्रप्रदेश – विजयवाड़ा में बड़ी चोरी,जौनपुर का गैंग गिरफ्तार, जौनपुर से आए 6 सदस्यीय गिरोह की गिरफ्तारी, विजयवाड़ा में 273 मोबाइल चोरी का है मामला, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जांच जारी

➡हल्द्वानी – नेशनल गेम्स के समापन समारोह में CM धामी, खेलों के महाकुंभ का शानदार समापन- सीएम, ये हम सभी के लिए गर्व की बात है-सीएम, देश में आतंकवाद,नक्सलवाद पर रोक रही-CM, उत्तराखंड में UCC को सफलतापूर्वक लागू किया-CM, CM धामी ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया, 16 हजार से अधिक एथलीट यहां आए हैं-सीएम, हमने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग किया-CM, देव भूमि के लिए ये गौरव से क्षण है- सीएम, उत्तराखंड को 24 स्वर्ण के साथ 102 पदक मिले-CM

➡लखनऊ – UP AI Synergy Conclave 2025 में AI इनोवेशव को नई दिशा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ में एआई शिक्षा प्रणाली शुरू होगी, यूपी बनेगा भारत का टेक्नोलॉजी लीडर-मंत्री कपिल देव, यूपी सरकार डिजिटल क्रांति में नेतृत्व को प्रतिबद्ध-कपिलदेव

➡लखनऊ- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान, योगी जी ने रामराज्य की स्थापना कर दी है- गडकरी, यूपी की कानून व्यवस्था के लिए CM योगी की प्रशंसा की

➡लखनऊ – लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, लखनऊ में तेजी से विकास कार्य हो रहे-राजनाथ, इसका श्रेय CM योगी आदित्यनाथ को जाता है-राजनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को श्रेय जाता है-राजनाथ, मैंने जो भी कहा मुख्यमंत्री ने सब काम किए-राजनाथ, CM योगी और नितिन गडकरी की मुक्त कंठ तारीफ की, एक मिनट तक उनके लिए भी ताली बजवाई

➡लखनऊ – वैलेंटाइन डे पर राजधानी लखनऊ में पुलिस अलर्ट, वैलेंटाइन डे पर पुराने लखनऊ में तैनात हुई पुलिस, पार्को और पर्यटन स्थलों के आसपास पुलिस तैनात, बड़ा इमामबाड़ा,रूमी गेट,घंटाघर पर तैनात हुई पुलिस, पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में की पैदल गश्त, DCP,एडीसीपी,ACP समेत कई थानों की फोर्स मौजूद, सुरक्षा-कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस अलर्ट

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, एक सीट में आप गड़बड़ कर सकते हो-अखिलेश, ‘403 में बीजेपी की चार सौ बीसी नहीं चलेगी’, एक सीट पर कुछ बेईमानी हो सकती है-अखिलेश, BLO हटाए गए,जाति के आधार पर पोस्टिंग-अखिलेश , प्रोसाइडिंग अफसर टारगेट पूरा कर रहे थे- अखिलेश

➡लखनऊ – आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चल रही बैठक, विधानसभा में चल रही पुलिस अफसरों की बैठक, सुरक्षा,ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चल रही बैठक, DGP प्रशांत कुमार बैठक की कर रहे हैं अध्यक्षता, ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश भी हैं मौजूद, 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा विधानसभा सत्र

➡कुशीनगर – 14 माह की मासूम से पड़ोसी ने की हैवानियत, मासूम बच्ची की गंभीर हालत में चल रहा इलाज , पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को किया गिरफ्तार ,पीड़ित बच्ची के दादा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज , कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र का है मामला

➡कन्नौज – धान मिल में धान रख रहे तीन मजदूर बोरियों में दबे, हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर, धान रखते वक्त अचानक भरभराकर गिरी कई बोरे, हादसे के बाद मिल मालिक हुआ मौके से फरार, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला दिलु रोड पर है राइस मिल

➡प्रयागराज – महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी, अबतक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया, कुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ पार

➡महाकुंभ नगर – 2 बजे तक 73.19 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, कल तक संगम में 49.14 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान

➡मथुरा- शुरू हुए होली के कार्यक्रम, धधकती आग से पहली बार निकलेगा संजू पंडा,ब्रज की होली जग प्रसिद्ध है और यहां 40 दिनों तक होली का उत्सव चलता हैं

➡बलिया – आमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी संजीव गिरी का मामला, DM ने मामले का लिया संज्ञान,2 लेखपालों को किया निलंबित, लाल साहब और संजय चौरसिया को किया गया निलंबित, महिला से दुर्घटना कृषि बीमा बनाने के नाम पर लिए थे पैसे , तहसील पर समाजसेवी संजीव गिरी की जमकर की थी पिटाई, रसड़ा तहसील पर 4 दिन से आमरण अनशन पर थे संजीव

➡बदायूं – सपा सांसद आदित्य यादव का चार दिवसीय दौरा, 15 से 18 फरवरी तक कई कार्यक्रमों होंगे शामिल, 15 फरवरी को कछला में PDA पंचायत में लेंगे हिस्सा, 18 फरवरी को आवास पर सुनेंगे जनता की समस्या

➡गाजियाबाद – हिन्दू संगठन के नेता विपिन गुर्जर पर एफआईआर, विपिन गुर्जर और अज्ञात पर पुलिस ने FIR दर्ज की, वेलेंटाइन वीक में लड़के-लड़कियों से दुर्व्यवहार का आरोप, दुर्व्यवहार और धमकाने में पुलिस ने दर्ज किया केस

➡जालौन – जालौन के जंगल में बोरी में मिला संदिग्ध मांस, मांस मिलने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर खड़ी 4 बाइकें, संदिग्ध मांस की सूचना पर पहुंचे SDM व CO कालपी, पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा, कदौरा थाना क्षेत्र के पाली के जंगल का मामला

➡जालौन – युवती ने युवक पर छेड़खानी का लगाया आरोप, छेड़खानी के विरोध पर युवती को युवक ने पीटा, युवती ने पुलिस को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र, कुठौंद थाना क्षेत्र के हादरूख गांव की घटना

➡फर्रुखाबाद – पिकअप में भर कर ले जा रहे गोवंशों को पकड़ा, गोवंशों को गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों ने पकड़ा, पिकअप में 7 गोवंशों को भरकर ले जा रहा था चालक , पदाधिकारी ने पिकअप गाड़ी को रोककर की पूछताछ , पूछताछ में मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को दी जानकारी , मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर, गाड़ी को हिरासत में लिया, कायमगंज क्षेत्र के अचरा मार्ग नहर के पास का मामला

➡प्रयागराज – स्वच्छता के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ा महाकुम्भ, 300 स्वच्छताकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया, एक साथ 3 अलग-अलग घाटों पर सफाई अभियान, सेक्टर-4 में राम घाट, सेक्टर 7 में भरद्वाज घाट, गंगेश्वर घाट पर एक साथ चलाया सफाई अभियान , आई विटनेसेज के रूप में MNIT के प्रोफेसर्स मौजूद, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के द्वारा होगी घोषणा , नदियों और नदियों में पर्यावरण के संरक्षण का संदेश

➡हल्द्वानी – नेशनल गेम्स के समापन समारोह में गृह मंत्री, 2019 में पुलवामा अटैक हुआ था-अमित शाह, पीएम मोदी ने आतंकियों को करारा जवाब दिया-शाह, उत्तराखंड की आयोजन समिति का अभिनंदन-शाह, पुलवामा के शहीदों को नमन- अमित शाह, हार और जीत का खेल से कोई मतलब नहीं- शाह, सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं- शाह, देवभूमि खेल भूमि के रूप में उभऱी है- शाह

Related Articles

Back to top button