GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी गठित, शशि शुक्ला बनी इकाई अध्यक्ष व अजय पांडेय बने इकाई मंत्री

परसपुर, गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय इकाई का सत्र 2025-26 के लिए पुनर्गठन समारोह उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रमुख अनुपम पाण्डेय, चुनाव अधिकारी पवन शुक्ला और विभाग छात्रा प्रमुख रानी तिवारी द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य वक्ता अनुपम पाण्डेय ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने ‘पंच परिवर्तन’ का उल्लेख करते हुए बताया कि व्यक्तित्व, समाज, शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करनी होगी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो भाषण का संदर्भ देकर छात्रों को आत्मनिर्भर और कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया। चुनाव अधिकारी पवन शुक्ला ने विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन की कार्यकारिणी उसकी रीढ़ होती है, और महाविद्यालय इकाई संगठन के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन के मूल्यों को आत्मसात कर कार्य करने की अपील की। चुनाव प्रक्रिया के बाद शशि शुक्ला को इकाई अध्यक्ष और अजय पांडे को इकाई मंत्री घोषित किया गया।

विभाग छात्रा प्रमुख रानी तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह समाज, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण से भी छात्रों को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने छात्राओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। नगर मंत्री अमरेश प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कैंपस की गरिमा बनाए रखने और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परिषद केवल छात्र राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर युवाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है। नव निर्वाचित इकाई मंत्री अजय पांडे ने संगठन की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। वहीं, इकाई अध्यक्ष शशि शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखता, बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति से भी जोड़ता है। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, सूरज चतुर्वेदी, मनीष सिंह, अजय तिवारी, शक्ति कपूर, अभिनंदन, अंशिका, अनुष्का और माही यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनीष सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button