
➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी चुनाव जीतीं, कालकाजी सीट से जीतीं आतिशी, रमेश बिधूड़ी को आतिशी ने चुनाव हराया
➡दिल्ली – राजा हारा, गद्दी गई, राजपाठ भी छिना, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हरा दिया
➡दिल्ली – हार के बाद बोले मनीष सिसोदिया, बीजेपी प्रत्याशी को बधाई- सिसोदिया, उम्मीद है वो विकास के लिए काम करेंगे- सिसोदिया, मैं हमेशा जंगपुरा की जनता के साथ हूं- सिसोदिया
➡दिल्ली – प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे, केजरीवाल को हराकर शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा
➡अयोध्या – मिल्कीपुर में कुंदरकी से बड़ा खेला, मिल्कीपुर में 13वें राउंड की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 36810 मतों से आगे
➡अयोध्या – मिल्कीपुर में 9वें राउंड की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 25378 मतों से आगे, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को 47176 वोट मिले, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 21798 वोट मिले
➡अयोध्या – मिल्कीपुर में 10वें राउंड की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 28530 मतों से आगे
➡लखनऊ – मिल्कीपुर उपचुनाव के रुझानों पर बोले ओपी राजभर, बहुत पहले मैंने कहा था वहां की नब्ज टटोला था, मैने कहा था लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए-राजभर , ‘विकास रूपी दुधारू गाय लेकर सरकार वहां लड़ रही है’ , जनता दुधारू गाय को वोट दे रही है-ओपी राजभर, अखिलेश यादव के पास कुछ कहने को नहीं बचा-राजभर , दिल्ली के रुझानों पर बोले ओम प्रकाश राजभर , देश की जनता मोदी पर विश्वास कर रही-राजभर, जनता मोदी के कामों पर विश्वास कर रही-राजभर
➡कन्नौज – थाना समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने सुनी शिकायतें, कई फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान, इंदरगढ़ थाने में डीएम और एसपी सुन रहे फरियाद, कई फरियादियों ने की सुनवायी न होने की शिकायत
➡बरेली – 27 जानवरों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ठूस ठूसकर ट्रक में भरे थे छोटे बड़े 27 जानवर, पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को किया गिरफ्तार, सीतापुर बाजार से खरीद कर लाये थे जानवर, ट्रक किया सीज, दोनों पुलिस से मांगते रहे माफी, फरीदपुर से पुलिस ने जानवरों से लदे ट्रक को पकड़ा
➡कौशाम्बी – महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा जन सैलाब, देश के कोने कोने से भारी मात्रा में पहुंच रहे श्रद्धांलु , श्रद्धालुओं के आने से कौशाम्बी में लगा भीषण जाम , कई किलो मीटर तक हाईवे पर लगा जाम , घंटों से संगम जाने वाले श्रद्धालु जाम में फंसे
➡बरेली – मामूली विवाद के बाद पड़ोसियों में मारपीट,गाली गलौज, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में की शिकायत, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के लेखपाल कालोनी का मामला
➡वाराणसी – दिल्ली,मिल्कीपुर में बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं में जश्न, वाराणसी में जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता, ढोल नगाड़े बजाकर जमकर झूमे बीजेपी कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
➡सोनभद्र – जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों से 8 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 3 महिलाएं घायल , पुलिस ने घायलों को दुद्धि सीएससी में कराया भर्ती , 32 वर्षीय महिला की हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर , दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया गांव की घटना
➡सुल्तानपुर – पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अज्ञात वाहन ने डीसीएम को मारी टक्कर, हादसे में ड्राइवर, खलासी और मछली व्यापारी की मौत, देवरिया से लखनऊ जा रही थी डीसीएम, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीनों का शव, गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 129 की घटना
➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 19वीं मंजिल से गिरकर मेड की मौत, सेंचुरियन पार्क 2 वैली सोसाइटी में करती थी काम, संदिग्ध परिस्थितियों में 19वीं मंजिल से नीचे गिरी मेड , हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी, सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – लगातार हाईटेक होती आगरा पुलिस कमिश्नरेट, साइबर सेल थाने को किया गया हाईटेक, शहर के हर थानों से एक पुलिसकर्मी होगा तैनात, ठगी की शिकायत आते ही साइबर सेल होगी एक्टिव , तत्काल शिकायत ट्रांसफर होते ही साइबर सेल करेगी कार्रवाई , लोगों को जागरूक करने को चलेगा बड़ा अभियान
➡दिल्ली – अब दिल्ली में नए सीएम के नाम पर चर्चा, BJP के बड़े चेहरों में मनोज तिवारी, वीरेंद्र सचदेवा
➡दिल्ली – 7वें राउंड में नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा 238 वोटों से आगे, प्रवेश वर्मा को 7वें राउंड में 14,464 वोट मिले, अरविंद केजरीवाल को 14,226 वोट
➡दिल्ली – 5वें राउंड के बाद केजरीवाल 386 वोट से आगे, 5वें राउंड में केजरीवाल को 10,294 वोट मिले, बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 9,908 वोट मिले, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे
➡दिल्ली – EC के आंकड़ों में सभी 70 सीटों के रुझान, बीजेपी 40 सीटों पर, AAP 30 सीटों पर आगे
➡दिल्ली – 5वें राउंड के बाद केजरीवाल 386 वोट से आगे, 5वें राउंड में केजरीवाल को 10,294 वोट मिले, बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 9,908 वोट मिले, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे
➡दिल्ली – चौथे राउंड में केजरीवाल 223 वोटों से आगे, चौथे राउंड में अरविंद केजरीवाल को 7949 वोट, बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 7726 वोट मिले
➡दिल्ली – दिल्ली बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल, एक दूसरे को मिठाई खिला रहे बीजेपी कार्यकर्ता, दिल्ली में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही, चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
➡कोटद्वार – योगी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद , ठांगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन किया , सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को किया सम्मानित, इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रहे मौजूद , सतपाल महाराज व पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रहे मौजूद, त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत उपस्थित थे