उत्तरप्रदेशप्रयागराज
Trending
महाकुंभ हादसे में चुनार के रहने वाली रीना की मौत जो की 15 साल से प्रयागराज में ही रह रही थी….
नुआंव के रामकेश एयर फोर्स से जेडब्ल्यूओ से अवकाश प्राप्त कर्मचारी हैं। करीब 15 वर्षों से प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकमीरा पट्टी में रहते थे। रीना यादव की बेटी गुजरात सीबीआई में और पुत्र इंजीनियर हर्षित इंडोनेशिया में जॉब करते हैं।
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए मंगलवार रात रीना यादव अकेले ही कुंभ क्षेत्र में गई थी इसी बीच रीना जी की मौत हो गई।
पुलिस ने रीना के मोबाइल से उनके पति रामकेश यादव को सूचना दी जिसके बाद शव की पहचान की गई परिवार के अन्य लोग प्रयागराज के लिए रवाना हुए । चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव गांव की मूल निवासिनी रीना यादव की उम्र लगभग 56 साल है बताई गई।
निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।