गोंडा : पंचायत सहायकों ने सुविधाओं की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
परसपुर (गोंडा)। परसपुर विकासखंड के पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील करते हुए कहा कि नियुक्ति के तीन वर्ष बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने बताया कि सरकार ने उनकी नियुक्ति इस उद्देश्य से की थी कि ग्रामीणों को पंचायत भवन में ही अपने कार्य आसानी से पूरे करने की सुविधा मिले। लेकिन अधिकांश पंचायत भवनों में आवश्यक संसाधनों का अभाव है। कई स्थानों पर अब तक कंप्यूटर नहीं लगाए गए हैं, नियमित साफ-सफाई नहीं होती, बिजली कनेक्शन और इंटरनेट सुविधा का भी अभाव है, जिससे पंचायत सहायकों को अपने कार्यों में कठिनाई हो रही है। उन्होंने इसके साथ ही यह मांग रखी कि पंचायत भवनों का संचालन पूरी तरह सुचारू किया जाए, उनका मानदेय प्रत्येक माह की 5 तारीख तक दिया जाए और किसी अन्य ग्राम पंचायत में ड्यूटी लगाए जाने की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त भत्ता प्रदान किया जाए। पंचायत सहायकों ने बताया कि वे कई बार अपनी समस्याओं को ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपमा तिवारी, नंदिनी सिंह, अरविंद मिश्रा, रंजना पाण्डेय, इंद्रसेन भारती, राघवेंद्र शर्मा, विक्रम चौहान, आंचल कुरील, अशरफ, हेमा पांडेय आदि उपस्थित रहे।