उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending
जिला पंचायत, गाजियाबाद की बोर्ड बैठक मा० श्रीमती ममता त्यागी अध्यक्ष जिला पंचायत गाजियाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
गाजियाबाद 29 जनवरी, 2025
शेखर न्यूज़ गाजियाबाद
जिला पंचायत, गाजियाबाद की बोर्ड बैठक मा० श्रीमती ममता त्यागी अध्यक्ष जिला पंचायत गाजियाबाद की अध्यक्षता में दिनांक 28.01.2025 को सम्पन्न हुई बैठक में श्री धर्मेश तोमर विधायक, धौलाना श्रीमती मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर, श्रीमती सुचेता ब्लाक प्रमुख भोजपुर एंव जिला पंचायत सदस्यगण श्री अमरपाल, श्रीमती आशिफा, श्री अनिल, श्रीमती दया, श्री शोकिन्द्र, श्रीमती बबली, श्रीमती रजनी, श्रीमती नसीमा, श्रीमती परमिता, श्रीमती मीनू यादव श्रीमती अंशू मावी उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट एंव वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट पारित किया गया। बैठक में जिला पंचायत की वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत की मुरादनगर मार्किट में स्थित दो पार्को में एक पार्क अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी एंव दूसरे पार्क पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री चौधरी चरण सिंह के के नाम पर नामकरण किये जाने तथा मार्किट के एक प्रवेश द्वार का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी एंव दूसरे प्रवेश द्वार का नाम डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम पर नामरण किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में कुछ जिला पंचायत सदस्यों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना के विकास कार्य पूर्ण न होने पर रोष व्यक्त किया गया, जिस पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ममता त्यागी ने सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि सभी सदस्यों के विकास कार्य पूर्ण कराये जायेंगे। श्रीमती मंजू शिवाच विधायक द्वारा प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को प्रदूषण नियंत्रित किये जाने एंव जिला आबकारी अधिकारी को स्कूल, मदरसे अस्पताल, मंदिरों, मस्जिदों के निकट शराब के ठकों के लाईसैंस निर्गत न किये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त जनप्रतिनियों अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।