नीरज मिश्रा लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ/बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड लखनऊ स्थित शिव सहाय जी सभागार में आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 से अंतर्शाखीय ‘”अंग्रेजी विषय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में सभी चारों शाखाओं से हाई स्कूल के सभी 12 सेक्शनों से 15 -15 कुल 180 चयनित छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रकार 15-15 बच्चों के ग्रुप से सामूहिक रूप से 25 राउंड की प्रतियोगिता में कुल 300 प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव भवानी प्राइवेट आई टी आई अलीगंज लखनऊ द्वारा क्रमशः 501/, 351/ और 251/ रुपए का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा विजेता कक्षाओं के विषय अध्यापक अनिल अवस्थी और आर यू तोमर, )को भी उतनी ही धन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।विजेताओं में 25/25 अंकों के साथ बाल निकुंज इंटर कॉलेज ( गर्ल्स विंग)कक्षा-10-स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी शाखा की कक्षा-10-ब ने 24/25 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा 22/25 अंकों के साथ बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग कक्षा-10-ब तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती भंडारी इंचार्ज व सभी सेक्शनों के विषय अध्यापक / अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। ओ पी वर्मा मीडिया प्रभारी बाल निकुंज लखनऊ