अंतरराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीदिल्लीदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीय
Trending

एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने आज से Starlink की Direct-to-Cell Satellite Service की बीटा टेस्टिंग शुरू…….

एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने आज से Starlink की Direct-to-Cell Satellite Service की बीटा टेस्टिंग शुरू एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने आज से Starlink की Direct-to-Cell Satellite Service की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह सेवा बिना मोबाइल नेटवर्क टावर के कॉल, मैसेज और इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगी। X प्लेटफॉर्म पर मस्क ने IBC ग्रुप के फाउंडर मारियो नॉफॉल के पोस्ट को रीशेयर कर इसकी पुष्टि की।

इस तकनीक के तहत स्पेस में सैटेलाइट्स को फोन टावर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे दूरदराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। यह टेक्नोलॉजी टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है

मीडिया रिपोर्ट- शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button