शेखर न्यूज़ अयोध्या विशेष संवाददाता अंकित गुप्ता द्वारा दी गई सूचना
प्रेस विज्ञप्ति-
दिनांक 11.12.2021 (दिन शनिवार)को राष्ट्रीय लोक अदालत- प्री-ट्राय़ल बैठक
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या- 253/SLSA/07/2021 Dated 03.02.2021 के अनुपालन में दिनांक 11.12.2021 (दिन शनिवार)को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में एवं श्रीमती रिचा वर्मा, सचिव, जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जा रहा है। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 07.12.2021 को माननीय मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण फैजाबाद परिसर में समस्त बीमा कम्पनियों, उ०प्र० राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों एवं अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। बैठक में कुल 24 मुकदमों पर सुलहवार्ता की गयी। बैठक में कुल 4 वादों में प्रतिकर पर सुलहवार्ता की सहमति बनी है। राजपति बनाम राजेश जायसवाल में मु०2,95,000/-रूपये, ननकू बनाम इफको टोकियों में मु०8,50,000/- रूपये एवं प्राणपति बनाम न्यू इण्डिया में मु०3,94,000/- रूपये एवं राम कुमार बनाम UPSRTC के दो मुकदमों पर भी सहमति बनी है।
प्री-ट्रायल बैठक श्री भूदेव गौतम, माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। प्री-ट्रायल बैठक में ऩ्यू इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रबन्धक श्री सूरज पाल सिंह, सहायक प्रबन्धक श्री दुर्गेश कनोजिया एवं अधिवक्तागण में श्री बब्बन प्रसाद चौबे, श्री के०एन०मिश्र, श्री ऋषि कुमार मिश्रा, श्री पंकज कुमार मिश्रा, श्री सुबीर कुमार द्विवेदी, श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव,श्री जे०पी०सिंह, श्रीडी०डी०पाठक, श्री राकेश चौरसिया, श्री अशोक कुमार दूबे, श्री रत्नेश सिंह, सुश्री अनीता पाठक, श्री मयंक रंजन, श्री राधा रमण सिंह, श्री रमेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पड़े – भारत ने IAF सेनानियों को और अधिक घातक बनाने के लिए AESA रडार विकसित किया
आप सभी समस्त जनमानस से अनुरोध है कि अपने-अपने विवाद दिनांक 11.12.2021 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय परिसर (कचेहरी) फैजाबाद में पहुँचकर निस्तारण करा सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण के कई फायदे है-राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाता है, जिससे आपसी भाई-चारा कायम रहता है।