अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 8:30बजे तक की प्रमुख खबरें.. 24.01.2025

➡लखनऊ – विकास-विरासत के पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी भी रहेंगे मौजूद, अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होगा UP स्थापना दिवस, आज दोपहर 3 बजे से UP स्थापना दिवस का होगा शुभारंभ, महाकुंभ के सेक्टर-7 समेत सभी जिलों में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ – सीएम ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सीएम की जनसभा आज, आज सुबह 10 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, हैरिंग्टनगंज पलिया मैदान में होगी जनसभा, आज मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सीएम योगी की रैली, हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे के पास सीएम करेंगे रैली, तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा, मंच बनकर तैयार, 8 फरवरी को आएगा मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा, उपचुनाव से पहले विशाल रैली को संबोधित करेंगे CM, विकास-विरासत के पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी भी रहेंगे मौजूद, आज दोपहर 3 बजे से UP स्थापना दिवस का होगा शुभारंभ

➡लखनऊ – एडीसीपी पश्चिम के खाते से निकाले एक लाख रुपये, साइबर ठगों ने एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह संग की ठगी, ठगों ने बैंक खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए, पत्नी रेणुका सिंह ने वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है

➡लखनऊ – आग लगने की विभागीय जांच शुरू हो गई है, पूरे अमौसी एयरपोर्ट में होगी वायरिंग की जांच, नागरिक उड्डयन विभाग भवन के वेटिंग रूम का मामला , शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पड़ताल होगी, साथ ही पूरे एयरपोर्ट पर वायरिंग की जांच की जाएगी

➡कानपुर देहात – युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, अज्ञात कारणों के चलते युवक की ली गई जान, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची , जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल , थाना सिकन्दरा क्षेत्र के रोहिणी गांव का है मामला

➡कन्नौज – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज कन्नौज दौरा,सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे, पीएसएम डिग्री कॉलेज आएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, BJP के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल

➡सुल्तानपुर – प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आज आगमन, लाभार्थियों को टूल किट और प्रशस्ति पत्र करेंगे वितरण, मंत्री ओम प्रकाश राजभर प्रयागराज के लिए होंगे रवाना

➡मेरठ – किठौर के दो पक्षों में खुलेआम फायरिंग का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ में किया अरेस्ट, गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को लगी है गोली, किठौर फायरिंग के वीडियो में 5 आरोपी नामित, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ था केस, SSP विपिन ताडा के आदेश पर आरोपियों पर एक्शन

➡संभल – जिले के अधिकांश प्राचीन स्थलों को भूली ASI, संरक्षित होने के बाद ASI ने नहीं की देखरेख, अमरपति खेड़ा स्थान ASI संरक्षित, काट दिए पट्टे, पट्टे काट मिटा दिया गया नामोनिशान, एसडीएम वंदना मिश्रा और ASI ने लिया संज्ञान, इलाके में खुदाई के दौरान निकले थे प्राचीनकाल के सिक्के , जांच पड़ताल कर अमरपति खेड़ा से हटाया जायेगा कब्जा, संभल तहसील क्षेत्र के गांव अल्लीपुर गांव का मामला

➡जालौन – दबंग युवकों की खुलेआम गुंडई की तस्वीर आई सामने, मामूली कहासुनी होने पर युवक को घेरकर पीटा, युवक को लोग नहीं जुटा पाए हिम्मत बने रहे तमाशबीन, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के सागर चौकी के पास का मामला

➡बलरामपुर – यूपी दिवस पर जनपद में आयोजित होंगे कार्यक्रम, विकासखंड स्तर एवं जनपद स्तर पर होंगे कार्यक्रम, योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु लगाए जाएंगे स्टॉल , विभिन्न योजनाओं में पत्रों को किया जाएगा लाभान्वित

➡रायबरेली- युवक की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या, अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया है अंजाम, घर की छत पर मिला खून से लतपथ युवक का शव, युवक की हत्या से गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मौके पर पुलिस बल तैनात, हत्यारों की तलाश में जुटी इलाकाई पुलिस , बछरावां थाना क्षेत्र के नया पुरवा मजरे गांव की घटना

➡नोएडा – एयरलाइन क्रू मेंबर सूरजमल की हत्या का मामला, हत्या में शामिल शूटर से पुलिस मुठभेड़ , 25 हज़ार के इनामिया शूटर सिकंदर से पुलिस मुठभेड़ , घायल शूटर को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती , आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ, सेक्टर 39 पुलिस की सेक्टर 42 में हुई मुठभेड़

➡गाजियाबाद – दो नौकरों को गोली मरवाकर खुद पर खतरा जताया, एक शख्स ने असलहे के लाइसेंस के लिए की वारदात, कारोबारी आरिफ नाम ने भाई दिनेश से मारवाई गोली, दो कर्मचारी निर्देश और गुलफाम पर गोली चलवाई, पुलिस पड़ताल में मामले का हुआ खुलासा , दोनों आरोपी आरिफ और दिनेश को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने असलहा भी बरामद के लिया है, विजयनगर थाना क्षेत्र के मामले का 16 घंटे में खुलासा

➡दिल्ली – आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी आप में शामिल हुए- मनीष, AAP और केजरीवाल जी के काम से प्रभावित हुए चौधरी- मनीष, अपनी पूरी टीम के साथ आप परिवार में शामिल हुए- मनीष

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, पुलिस ने जबरन केजरीवाल की सुरक्षा हटाई- आतिशी, ‘शर्मनाक! अमित शाह जी के इशारों पर सुरक्षा हटाई’, ‘उसी दिन हरिनगर में भाजपा के गुंडों ने हमला किया’

➡दिल्ली – आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, BJP दिल्ली में बुरी तरह चुनाव हार रही- संजय, BJP का सफाया होने जा रहा है- संजय सिंह, ‘आप दिल्ली में 60 से ज़्यादा सीट जीतने जा रही’

➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे जनसभा, आज शाम 5 बजे महरौली के कालूराम चौक में जनसभा, आज शाम 7 बजे दिल्ली के छोटेलाल सैनी ताल में जनसभा

➡देहरादून – ऊधमसिंह नगर में निकाय चुनाव का मतदान प्रतिशत जारी, नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 प्रतिशन मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 प्रतिशत वोटिंग, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 प्रतिशत वोटिंग, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी वोटिंग, नगर पंचायत गूलरभोज में 84.98 प्रतिशत वोटिंग, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी वोटिंग, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी वोटिंग

Related Articles

Back to top button