➡मुंबई – सैफ पर हमले को लेकर FIR में बड़ा खुलासा, सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तलाश, हमलावर ने सैफ की मेड को बनाया था बंधक, हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था, बेटे इब्राहिम के साथ ऑटो में गए थे सैफ , सैफ को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था, ड्राइवर मौजूद न होने के चलते ऑटो से गए थे, पुलिस की दर्ज एफआईआर से सामने आई जानकारी
➡मुंबई – सैफ अली खान पर हमले में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी , सैफ पर हमला करने वाला फिरौती मांगने आया था, सैफ और उनके परिवार को बचाने में स्टाफ ने दिखाई बहादुरी, जब वारदात हुई करीना कपूर खान और बच्चे भी मौजूद थे, मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, आरोपी फरार
परिवार सुरक्षित, लेकिन सैफ अली खान को गंभीर चोटें, सैफ को गर्दन,कंधे और पीठ पर चोट आई
➡लखनऊ – लखनऊ के कई इलाकों में LDA की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण,सीलिंग की कार्रवाई, सुशांत गोल्फ सिटी में LDA चलाया बुलडोजर, 35 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चलाया बुलडोजर, चिनहट में अवैध अपार्टमेंट LDA ने किया सील, अलीगंज में अवैध एक दर्जन रो हाउस सील, JE की मिलीभगत से हो रहा था अवैध निर्माण, LDA VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
➡लखनऊ – CM योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, महाकुंभ में 7 करोड़ अधिक लोगों ने स्नान किया-CM, 7 करोड़ अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई-CM, ‘आज 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सौभाग्य प्राप्त किया’, पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ लिया-CM, 10 लाख कल्पवासियों,20 लाख श्रद्धालुओं का अभिनंदन-CM, मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें- सीएम योगी
➡लखनऊ – LDA जनता अदालत में शिकायतों का निस्तारण, 29 शिकायतों में 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा तय, अवैध निर्माण और रजिस्ट्री से संबंधित आईं शिकायतें, खाली पड़े भूखंडों पर एलडीए वसूलेगा शुल्क, शिकायत पर अनुरक्षण शुल्क लिए जाने का फैसला
➡कानपुर – सजेती पुलिस ने 3 लुटेरों को पकड़ कर भेजा जेल, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को लूटा था, घटना 1 महीने पहले की, पुलिस ने अब लिखा मुकदमा, जेवर नगदी सहित बाइक भी लूट कर ले गए थे बदमाश, सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव की पास की थी घटना
➡सीतापुर – तालाब खुदाई में पंचायत के द्वारा खेला गया बड़ा खेल, मस्टर रोल पर दर्ज हो रही मजदूरों की फर्जी उपस्थिति , सरकारी कागज पर मुर्दे भी खोद रहे तालाब , 9 जनवरी से चल रहा था काम, 15 मजदूरों के नाम फर्जी , नाम सुनकर मृतक के परिजन ने किया हंगामा , ग्रामीणों के स्थलीय निरीक्षण में खुली पोल,BDO से जांच की मांग
पंचायत मित्र दीपक कुमार पर गंभीर आरोप , महोली ब्लॉक के परसेहरा गांव का मामला
➡इटावा – बीच सड़क पर हजारों रुपए पड़े देख पब्लिक में अफरा-तफरी, बीच सड़क पर गिरे हज़ारों रुपए, हवा लगते ही बिखरे नोट , रुपए लूटने की मची होड़,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, इटावा के भरथना कस्बा क्षेत्र के आजाद रोड का मामला
➡गोंडा – नकहरा गांव में प्रधान पुत्र को जलाने की कोशिश, महिला ग्राम प्रधान ने कोतवाली में दी तहरीर , नाबालिक बच्चों का किसी बात को लेकर विवाद, विवाद में दो बच्चों ने अंजाम दी वारदात , जलाने की नीयत से बच्चे पर फेंकी डिब्बी, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच , तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कोतवाली करनैलगंज के नकहरा की घटना
➡झांसी – प्रेमनगर थाना क्षेत्र में गुंडई का वीडियो वायरल, पुरानी रंजिश में जमकर की युवक के साथ मारपीट , पीड़ित की तहरीर पर भी नहीं लिखा मुकदमा, कसाई बाबा मोहल्ले का बताया जा रहा वीडियो, अब मारपीट का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, 2 दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो
➡कासगंज – सर्राफा कारोबारी की हार्ट अटैक से मौत का मामला, बीते दिनों दुकान पर बैठे बैठे हार्ट अटैक से हुई थी मौत, सर्राफा कारोबारी की मौत का वीडियो CCTV में कैद , अटैक पड़ने के बाद 16 सेकेंड में मौत हो गई थी मौत
➡वाराणसी – कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, स्टेशन पर श्रद्धालुओं और यात्रियों से जाना हाल , ठंड, महाकुंभ को लेकर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, स्टेशन परिसर में रोपवे स्टेशन का किया अवलोकन
➡अयोध्या – कल मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने किया नामांकन, नामांकन सभा से पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने बनाई दूरी, नामांकन में नहीं शामिल हुए पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, मिल्कीपुर से टिकट के प्रबल दावेदार थे बाबा गोरखनाथ, मिल्कीपुर से विधायक रह चुके है बाबा गोरखनाथ
➡सोनभद्र – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा, विधायक खेल महाकुंभ के समापन प्रतियोगिता में शामिल, विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 129 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, राबर्ट्सगंज के डायट मैदान पर कार्यक्रम का हुआ समापन
➡सोनभद्र – र्च्यून की दुकान पर बेची जा रही अवैध तरीके से देशी शराब, अवैध शराब के बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामले में पुलिस के एक दारोगा के संरक्षण का है आरोप-सूत्र, रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सरई गढ़ चौकी क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र – अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, ट्रेलर वाहन की टायर में स्कूटी फंसने से हादसा , अस्पताल में इलाज के दौरान स्कूटी सवार की मौत , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , म्योरपुर थाना क्षेत्र के सीएचसी के पास की घटना
➡चित्रकूट – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का चित्रकूट दौरा आज , जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर
➡मेरठ – डीआईजी कलानिधि नैथानी ने की बड़ी कार्रवाई, मेरठ मंडल में SOG का प्रचलन तत्काल प्रभाव से समाप्त, थाना स्तर पर नहीं चलेगी कोई SOG- डीआईजी, थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी सिविल में नहीं रहेगा, बिना ड्रेस ड्यूटी के लिए अनुमति लेनी होगी-DIG मेरठ, थानों में तैनात SOG टीम कहे जाने वाले वर्दी पहनेंगे, सादी वर्दी में रहने वाले पुलिसकर्मियों को पहननी होगी वर्दी