बड़ी खबरें… 16.01.2025
![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
▶️….यूपी में मौसम ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाया है…. कभी बरसात तो कभी धूप मौसम को हर दिन नया रंग दे रहे हैं… गलन वार्ली सर्दी से जनता परेशान है… घने कोहरे से सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है….कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने मौसम के पलटने का अलर्ट जारी किया था…. मौसम विभाग ने आज यानी 16 जनवरी के लिए भी खास अलर्ट जारी किया है…
▶️….कानपुर -रोडवेज बस के ब्रेक ना लगने के कारण हादसा, वर्कशॉप इंजीनियर मृत्युंजय कुमार क़ी हुई मौत, वर्कशॉप में इंजीनियर मृत्युंजय कर रहे थे कार्य
आजाद नगर डिपो वर्कशॉप पर रोडवेज चालक की लापरवाही, पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को भेजा घर
नवाबगंज पुलिस ने रोडवेज चालक को किया गिरफ्तार, जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के इलाके का है मामला
▶️…..दिल्ली -सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, कहा- संविधान के विपरीत दलीलें स्वीकार्य नहीं, यूपी की शशि बाला सिंह को रिहा करने का आदेश
शशि बाला को कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया, ED ने लखनऊ के शाइन सिटी स्कैम मामले में पकड़ा था
सरकार की कानून के विपरीत दलीले स्वीकार्य नहीं- कोर्ट, अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की दलील पर नाराजगी जताई
जस्टिस अभय एस. ओका व जस्टिस उज्जल भुयान की पीठ का आदेश, कोर्ट के रुख से स्पष्ट संवैधानिक प्रावधानों व कानून का पालन अनिवार्य
▶️…बस्ती-गाड़ी पार्किंग को लेकर कहासुनी मारपीट में हुई तब्दील, दबंगों ने पीड़ित सुनील पांडेय संग जमकर की मारपीट, घायल का जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल
दबंगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर कटरा क्षेत्र की घटना
▶️…कानपुर -लालबंगला में बमबारी और गोली की आवाज से मचा हड़कंप, आवाज सुनकर दुकानदारों ने बन्द की अपनी अपनी दुकानें
एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने की बमबारी व हवाई फायरिंग, पुलिस की मुताबिक लड़के पटाखे छुटा रहे थे
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी, जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
▶️…..प्रयागराज-आज 10 देशों का दल महाकुम्भ का करेगा भ्रमण, कुल 21 अंतर्राष्ट्रीय मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, मेहमान आज को संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी
महाकुम्भ क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण, संगम स्नान के बाद कराया जाएगा हवाई भ्रमण, अंतर्राष्ट्रीय मेहमान महाकुम्भ क्षेत्र का करेंगे हवाई भ्रमण
आज सुबह 8 बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे, 9.30 बजे दल के सदस्यों को हवाई भ्रमण करेंगे
▶️…प्रयागराज के महाकुंभ में सोशल मीडिया पर छाए झज्जर के IITian बाबा अभय सिंह का मूल रूप से पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर के सासरौली में है. पिता पेशे से वकील हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि बेटा अभय सिंह बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा होनहार था. अच्छा रैंक आने के बाद उसे मुंबई आईआईटी में एडमिशन मिला. वह कोरोना काल में कनाडा रहा. वहां अपनी बहन के पास ही रहकर उसने नौकरी भी की. कर्ण सिंह ने आगे कहा कि अभय ने उनके सामने कभी खुलकर बात नहीं की. वह मुझसे कम बातें किया करता था. बेटे ने न तो मुझसे और न ही अपनी मां से अध्यात्म के बारे में बात की. अभय फोन पर बात करने का शौकीन नहीं था. वह कहता था कि आप फोन पर मैसेज कर दिया करो. लेकिन पिछले करीब 6 माह से उसने अपने परिवार के सभी सदस्यों के फोन नंबर ब्लॉक कर रखे हैं. जिसकी वजह से उसका पता नहीं चल पाया था.
▶️…अम्बेडकरनगर-तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, दलित युवक की हत्या के मामले में आजीवन कारावास, SC/ST कोर्ट ने सुनाई तीनों आरोपियों को सजा
वर्ष 2023 में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला था शव, दलित अमित कुमार की हत्या कर शव को लटकाया था
परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर दर्ज कराया था मुकदमा, हंसवर थाना क्षेत्र के टड़वा दरब मेंदी घाट गांव का मामला
▶️ ….झांसी-इंस्पेक्टर मोहित यादव ने दिया नौकरी से दिया त्यागपत्र, मोहित ने पुलिस पर ही लगाए मारपीट के गंभीर आरोप, लंबे समय से इंस्पेक्टर मोहित यादव चल रहे थे सस्पेंड
इंस्पेक्टर मोहित यादव ने RI से की मारपीट, RI द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
पुलिस लाइन के RI से मारपीट अभद्रता का आरोप, जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
▶️ ….घुटनों के बल सीढ़ी चढ़ भगवान की शरण में पहुंचे नीतीश रेड्डी
ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त करने के बाद नीतीश भारत लौट चुके हैं और सपना पूरा होने के बाद भगवान के दर्शन के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे।.यहां उन्होंने नंगे पैर घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए.