अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

रात 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….*

➡दिल्ली-दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों का एलान, BJP ने दूसरी सूची में 29 प्रत्याशियों का एलान किया, करावल नगर से कपिल मिश्रा बीजेपी के प्रत्याशी, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा,सीलमपुर से अनिल गौड़, कोंइली से प्रियंका गौतम, ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी,उत्तम नगर से पवन शर्मा, हरिनगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता शर्मा, चांदनी चौक से सतीश जैन,मुंडका से जगेंद्र दराल, शकूर बस्ती से करनैल सिंह,किराड़ी से बजरंग शुक्ला, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता,नरेला से राजकरण खत्री, मोतीनगर से हरीश खुराना,राजिंदरनगर से उमंग बजाज

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर होगा कार्यक्रम, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, सुबह 9.30 बजे से लोक भवन सभागार में कार्यक्रम

➡लखनऊ-महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत कुमार का बयान, महाकुंभ में अभेद सुरक्षा कवच बनाया गया-DGP , श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद-DGP, प्रयागराज जाने वाले 7 मार्गों पर सुरक्षा कवच-DGP, ‘प्रयागराज के चारों तरफ अभेद चक्रव्यूह बनाया गया’ , पुलिस,पीएसी,CRPF के जवान तैनात किए गए-DGP , ‘जल मार्ग पर भी 2 कंपनी PAC प्लाटून लगाई गई’ , वज्र वाहन ड्रोन से की जाएगी 24 घंटे निगरानी-DGP

➡लखनऊ-SC-ST आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत का बयान, कंबल वितरण के कार्यक्रम में पहुंचे थे बैजनाथ रावत, योगी सरकार में कम केस दर्ज हुए है-बैजनाथ रावत, अधिकतर केस 2017 से पहले के है-बैजनाथ रावत, चंद्रशेखर आजाद भगवान को नहीं मानते है-बैजनाथ, चंद्रशेखर न राम को मानते है न सनातन को-बैजनाथ

➡लखनऊ-कन्नौज हादसे पर अखिलेश यादव ने लिखा, दुर्घटना में राहत कार्य तेज़ किया जाए- अखिलेश, ‘सरकार घायलों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराए’, उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए-अखिलेश , घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना-अखिलेश

➡हाथरस-जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में हुई कार्रवाई, रेडक्रॉस सोसायटी की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, जमीन को प्रशासन ने 44 साल बाद कराया कब्जा मुक्त, 13 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर किया गया था कब्जा, जमीन पर कब्जा कर संचालित था सुजाता हॉस्पिटल, प्रशासनिक टीम ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंची. अस्पताल में लगे हुए तालों को काटकर अपने ताले लगाए, कब्जे की शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए बनाई कमेटी, डॉ. हरिश्चंद्र ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर किया था कब्जा, हाथरस जिले के मथुरा रोड पर बना हुआ है सुजाता अस्पताल

➡सोनभद्र-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान विवाहिता की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटौन्धी की घटना

➡कन्नौज-रेलवे स्टेशन हादसे में घायलों की संख्या 25 पहुंची, 3 घायल मजदूरों की जिला अस्पताल से छुट्टी हुई, 14 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा, 8 गंभीर घायलों की मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, मलबे में अभी भी कुछ मजदूर दबे होने की आशंका, मंत्री असीम अरुण ने घायल मजदूरों का हालचाल जाना, मंत्री ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा, रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ को लगाया गया

➡कानपुर में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, तालाब में बोरे में बंद कर फेंका गया शव, पुलिस ने शव कब्जे में लिया,शिनाख्त नहीं, कोतवाली घाटमपुर के तेजपुर गांव का मामला

➡चित्रकूट-रानीपुर टाइगर रिजर्व के जंगलों में टहलते दिखे 2 तेंदुआ, सड़क किनारे जंगल की तरफ जा रहे दोनों तेंदुआ, पर्यटकों ने तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, मानिकपुर के जंगलों में घूमते दिखे दोनों तेंदुआ

➡जालौन-संदिग्ध अवस्था में युवक का फंदे से लटका मिला शव, नशे का आदी बताया जा रहा है मृतक युवक, युवक से परेशान होकर माता-पिता रह रहे थे दिल्ली, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला

➡कन्नौज-रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला, रेलवे स्टेशन हादसे में रेलवे की रेस्क्यू टीम भी पहुंची, कासगंज से स्पेशल ट्रेन के जरिये पहुंची टीम, SDRF के साथ रेलवे टीम भी रेस्क्यू में जुटी, हादसे में कुछ मजदूर और दबे होने की आशंका

➡फतेहपुर-गैंगस्टर इमरान की 15 लाख की संपत्ति कुर्क, इमरान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई कार्रवाई, हथगाम क्षेत्र के रायपुर मुवारी गांव का मामला

➡हरदोई-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान, प्रियंका गांधी संपन्न परिवार में पैदा हुई हैं- केशव, ‘वह पहली बार पहुंची हैं संसद, अभी सीखने की है जरूरत’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं विश्व के सबसे बड़े नेता- केशव

➡इटावा-घर के अंदर इंजीनियर का जला हुआ मिला शव, पड़ोसी के द्वारा डायल 112 को दी गई सूचना, SP सिटी ने कहा मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं, सीओ सिटी के नेतृत्व में चार टीमें जांच कर रही , सिविल लाइन क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में हुई घटना

➡संतकबीरनगर -अज्ञात कारणों से 7 रिहायशी झोपड़ियों में लगी आग, गृहस्थी का लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, पुलिस, राजस्व विभाग ने आगजनी की जानकारी, कोतवाली क्षेत्र के चंगेरा- मंगेरा गांव का मामला

➡अमेठी-बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गिरा, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र सरेसर के पास की घटना

➡आगरा -पुलिस चौकी से ट्रक हुआ चोरी, 1 घंटे में पुलिस ने ट्रक किया बरामद, आरोपी अरेस्ट, अवैध खनन परिवहन के मामले में पकड़ा था ट्रक, खनन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आठ जनवरी को चौकी से ट्रक हुआ था चोरी, थाना जगनेर की सरेंधी पुलिस चौकी का मामला

➡बहराइच -महसी के महाराजगंज में हुई हिंसा का मामला, मामले में लगातार प्राशासनिक कार्रवाई जारी, सांप्रदायिक दंगा, आगजनी, लूटपाट मामले में 2 अरेस्ट, हरदी गौरा से भगवानपुर जाने वाले मार्ग से पकड़ा, डिजिटल साक्ष्यों, CCTV के आधार पर आरोपी चिह्नित, दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल, बहराइच के थाना हरदी इलाके का मामला

➡अमेठी-हाईवे किनारे ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत, ट्रक ड्राइवर को खलासी ने ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने बुजुर्ग ट्रक ड्राइवर को किया मृतक घोषित, बरेली जिले का रहने वाला बताया जा रहा मृतक ड्राइवर, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला

➡बुलंदशहर -ठंड को देखते सड़कों पर उतरी समाज सेवी रंजना सिंह, रात में कंबल वितरण कर जाना लोगों का हाल चाल, कुष्ठ आश्रम में किया कंबल, गजक,मूंगफली का वितरण, बुलंदशहर के खुर्जा कुष्ठ आश्रम में किया कंबल वितरण

➡श्रावस्ती -महाकुंभ के लिए श्रावस्ती को मिला 30 बसों का बेड़ा, 50 यात्रियों की बुकिंग पर 2 यात्री कर सकेंगे निशुल्क यात्रा, खास रंगों की होगी विशेष बसें, मुख्य स्नान पर और बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या

➡अयोध्या -राम मंदिर के बाद अयोध्यावासियों का बदला जीवन, 1 साल में 1200 बने होटल, 13 करोड़ आए टूरिस्ट

➡गोंडा-मनकापुर अयोध्या रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, बिजली का ओवरहेड तार अचानक टूटकर गिरा, अयोध्या कैंट से मनकापुर जा रही ट्रेन रोकी गई, ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, वैगन के साथ पहुंचे इंजीनियरों ने फाल्ट दुरुस्त की, रेलवे ट्रैक पर पंडित पुरवा गांव के पास की घटना

➡मेरठ -हिन्दू किशोरी को लेकर मुस्लिम तांत्रिक हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, किशोरी बरामद नहीं होने पर महापंचायत का किया ऐलान, घर से 5 लाख से अधिक की नगदी ले गई है किशोरी, तांत्रिक राशिद पहले से है शादीशुदा, 5 बच्चों का है पिता, हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया है तांत्रिक, पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका, किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला

➡रायबरेली-वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से बरामद हुआ फर्जी आईडी, मोहर, शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

➡सहारनपुर-फतेहपुर पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया अरेस्ट, नशा तस्करों के कब्जे से 495 ग्राम चरस बरामद , नशा तस्करों को गंदेवडा बिजलीघर के पास से पकड़ा

➡गोरखपुर-सफाई अभियान में शामिल में हुए सांसद रवि किशन, बुढ़िया माई परिसर में सफाई अभियान में हुए शामिल, मैरियन फाउंडेशन के तत्वाधान के अभियान में हुए शामिल, एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी रही शामिल

➡आगरा -घर से युवक को बुला गुंडों ने मारी गोली, जान बचाने को झुके युवक के हाथ में लगी गोली, युवक के हाथ की चिथड़े में लगी गोली, राहगीरों को इकट्ठा होता देख मौके से भागे गुंडे, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ित के मुताबिक दोनों हमलावर उसके रिश्तेदार, फतेहपुर सीकरी गांव हंसपुरा की नहर का मामला

➡मैनपुरी -भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, बाइक पर बैठी महिला गंभीर रुप से घायल, ट्रक छोड़ भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, बरनाहल के इकहरा गांव के पास हुआ हादसा

➡कानपुर-संदिग्ध हालात में बोरे में बंद मिला अर्धनग्न शव, तालाब में पड़ा मिला बोरे में बंद अर्धनग्न शव, हत्या कर बोरे में शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कोतवाली घाटमपुर के तेजपुर गांव का मामला

➡मेरठ -6 बच्चों का बाप, तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर फरार, किशोरी के अपहरण से इलाके में पुलिस से खासी नाराजगी, पीड़ित परिवार के घर बीजेपी के सजातीय नेताओं के दौरे, पूर्व मंत्री के बेटे प्रताप गुर्जर ने पुलिस अफसरों को दी चेतावनी, पुलिस ने तांत्रिक के 2, मददगारों को अरेस्ट कर जेल भेजा, किठौर थाना इलाके के गांव से 14 साल की किशोरी अपह्रत

➡आगरा -पर्यटन पुलिस की अवैध गाइडों पर कार्रवाई, पर्यटकों से ठगी की कोशिश करते 4 अवैध गाइड अरेस्ट, होटल में ठहराने, शॉपिंग के नाम पर करते थे ठगी, कार्रवाई कर पुलिस ने शांति भंग में किया चालान , ताजगंज पुरानी मंडी, फूल सैय्यद चौराहा का मामला

➡सोनभद्र-कनहर नदी में डूबने से युवक की मौत, पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से हादसा, ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला बाहर, विंढमगंज क्षेत्र के धोरपा ग्राम पंचायत की घटना

➡दिल्ली चुनाव में RLP ने ‘आप’ को दिया समर्थन, इंडिया गठबंधन के दल RLP ने किया समर्थन, RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने दिया समर्थन, जाट आरक्षण पर केजरीवाल के बयान का स्वागत किया, केजरीवाल ने समर्थन के लिए धन्यवाद किया

➡कानपुर के घाटमपुर कस्बे में चोरों का आतंक, 3 फौजियों के घर पिस्तौल, जेवरात, समेत नगदी चोरी, तीनों घरों में लगे थे ताले, लोगों ने परिजनों को दी सूचना, परिजनों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, घाटमपुर कस्बे के पंचखुरा मोहल्ले का घटना

➡गाजीपुर-दुर्घटना में 2 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, टैंकर में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक, नोनहरा क्षेत्र के गाजीपुर-कासिमाबाद रोड की घटना

➡कन्नौज-रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, भाजपा के भ्रष्टाचार का नतीजा है रेलवे स्टेशन हादसा, पहली बार देखा की आउटसोर्स पर आउटसोर्स चल रहा, उसी का नतीजा ये है की ये हादसा हुआ- अखिलेश यादव, घायलों का बढ़िया इलाज कराए सरकार- अखिलेश यादव

➡प्रतापगढ़-अनियंत्रित टेंपो से दो दारोगा समेत 6 लोग घायल, घायल दारोगा समेत सभी को अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों दारोगा को चिकित्सकों ने प्रयागराज किया रेफर, टेंपो के ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस, देल्हूपुर थाना के विश्वनाथगंज के पास का मामला

➡सुल्तानपुर -सीसीटीवी में करतूत हुई इलाके के दबंगों की करतूत, मामूली विवाद में दबंगों ने शुक्रवार को युवक को पीटा, बीच बचाव करने वालों युवकों पर भी जानलेवा हमला, मारपीट में करीब आधा दर्जन युवक घायल हुए, सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की हो रही तलाश, चांदा कोतवाली के कोइरीपुर आर्य नगर की घटना

➡मथुरा-वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास हुआ हादसा, मकान के छज्जे का हिस्सा गिरने से 3 श्रद्धालु घायल, लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती, घायल फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड कॉलोनी का रहने वाला, मंदिर से दर्शन कर लौटते समय हुआ हादसा

➡रायबरेली-वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट, अभियुक्त के पास से चोरी का सामान बरामद, कानपुर जनपद का रहने वाला है अभियुक्त, गदागंज पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

➡रायबरेली-अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा, अभियुक्त के पास से 2770 ग्राम अवैध गांजा मिला, गदागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है अभियुक्त, जगतपुर पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

➡गोरखपुर-खिचड़ी मेला की दृष्टिगत गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण, कमिश्नर,डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, मंदिर के सभी प्रवेश द्वार,चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, पुलिसकर्मियो को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए

➡कन्नौज-रेलवे स्टेशन हादसे में घायलों की संख्या 25 हुई, 2 घायल मजदूरों की जिला अस्पताल से छुट्टी हुई , 13 मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा, 10 गंभीर घायलों की मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, मलबे में अभी भी कुछ मजदूर दबे होने की आशंका, डीएम एसपी ने घायल मजदूरों का हालचाल जाना, एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी,

➡संभल -श्रीकल्कि विष्णु मंदिर पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, डीएम ने मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित किया, श्रद्धालुओं ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाई, दीपक जलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ मनाई

➡शामली -खनन की जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग, आधा दर्जन दबंगों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की, संघर्ष फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने, महिला और पुरुषों को जमकर लाठी-डंडों से पीटा, दो पक्षों के बीच संघर्ष में आधा दर्जन घायल, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडावर की घटना

➡फतेहपुर -बच्चों के विवाद में महिला के साथ की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बच्चों के बीच मामूली कहासुनी में हुआ विवाद, महिला के साथ कुछ युवकों ने की मारपीट, सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का मामला

➡बदायूं-बिल्सी सीओ, थाना पुलिस ने लोगों को पढ़ाया पाठ, अनोखे तरीके से लोगों को पढ़ाया यातायात का पाठ, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों को दिए सेब, वाहन चालकों को सेब देकर प्रोत्साहित किया गया , बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को दी गई चेतावनी, अंबियापुर चौराहे पर चलाया गया जागरूकता अभियान

➡अयोध्या-राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी किया मंदिर का वीडियो, मंदिर का दिव्य भव्य सजावट का वीडियो, फोटो वायरल, राम लला के वर्षगांठ पर मंदिर को फूलों, लाइटों से सजाया गया

➡लखनऊ-कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जलशक्ति मंत्री ने गरीबों को किया कंबल वितरित, गोसाईंगंज के सरई गुदौली में कंबल वितरित किए

➡मऊ-SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर पहुंचे मऊ, राजभर ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना , ‘दिल के टुकड़े हजार, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा’ , लोकसभा में सब एक थे अब जहां थे वहां गए- राजभर

➡हरदोई-ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार महिला को रौंदा, अनियंत्रित होकर बाइक से गिरी थी महिला, मौके पर ही महिला की हुई दर्दनाक मौत, घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार, हरदोई के पाली क्षेत्र की घटना

➡श्रावस्ती -कुंभ के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी सतर्कता, SSB कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर क्षेत्र का किया भ्रमण, पुलिस, SSB की संयुक्त टीम ने इलाके में किया फ्लैग मार्च, संदिग्ध वाहनों की भी हो रही सघन तलाशी

➡कन्नौज -ब्रेक फेल होने से बाइक से टकराई पुलिस वैन, हादसे में महिला की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड की घटना

➡कन्नौज -तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौके पर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कार सवार 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर में हुआ हादसा

➡महोबा -प्रयागराज महाकुंभ को लेकर महोबा पुलिस अलर्ट, एसपी, अपर एसपी ने यूपी एमपी बॉर्डर का लिया जायजा, एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में बढ़ाई गई चौकसी, जिले के पांच अंतरराज्यीय बॉर्डर पर पुलिस की गई तैनात, बॉर्डर पर CCTV, बैरिकेडिंग, अग्निशमन की व्यवस्था की गई

➡कन्नौज -रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन छत गिरने का मामला, मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची SDRF की टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया जाएगा, करीब 5 घंटों से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 25 मजदूरों को निकाला जा चुका है

➡महोबा -ट्रक की टक्कर से दो लेखपाल गम्भीर रूप से घायल, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के अलीपुरा का मामला

➡अमेठी-अज्ञात कारणों से 4 घरों में लगी आग का मामला, छप्पर, घर में आग लगने से घर का सामान जलकर राख, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भिजवाई राहत सामग्री, सांसद ने पीड़ित परिवार वालों को भिजवाई राहत सामग्री

➡भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल भी वितरित किए गए, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर का मामला

Related Articles

Back to top button