शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 05.01.2024
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2025, जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्यक्रम-सीएम, 15 नवंबर को जनजातीय दिवस मनाया जाता है-CM, युवाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी का संवाद, यूपी सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है- सीएम, सदी का महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा-सीएम, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे-CM, यूपी में परमात्मा की विशेष कृपा है- सीएम योगी, यूपी विकास में अग्रणी राज्य बन रहा-सीएम, विकास के लिए सुशासन, सुरक्षा जरुरी है-सीएम, सुशासन और सुरक्षा से निवेश आता है- सीएम, यूपी विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा-CM, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- सीएम योगी, यूपी ने विकास के मानक स्थापित किए है-सीएम, भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है- सीएम, जल्द भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-CM, सुशासन की पहली शर्त कानून व्यवस्था है-सीएम, यूपी में आज कहीं भी अव्यवस्था नहीं है- सीएम, देश सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित है- सीएम, राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है,कोई समझौता नहीं- सीएम, आने वाले समय में बड़े बड़े काम होंगे- सीएम, उन कामों में युवाओं की भागीदारी होगी-सीएम
➡लखनऊ -बिजली विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी, अमौसी बाज़ार में कई दिन से टूटा है बिजली पोल, पोल पर लगे ABC केबल में चालू है बिजली सप्लाई, किसी भी वक़्त हो सकता है बड़ा हादसा, बिजली विभाग के अधिकारी आंख मूंदे सो रहे, अमौसी क्षेत्र के नादरगंज पॉवर हाउस का मामला
➡लखनऊ-2 आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने किया अरेस्ट, मामूली विवाद में युवक को धोखे से खिलाया था विष, छोटू को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी अरेस्ट, मृतक की मां शिकायत पर पुलिस ने केस किया था दर्ज, आरोपी शुभम लोधी,बउवा लोधी की हुई गिरफ्तारी
➡लखनऊ-पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला, काठ की हांडी हर बार नहीं चढ़ती- सिद्धार्थनाथ, अयोध्या में बीजेपी की जीत होगी- सिद्धार्थनाथ
➡लखनऊ-बीजेपी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक खत्म, महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक, बीजेपी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारी हुए शामिल , चुनाव प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक बैठक में रहे मौजूद, यूपी बीजेपी के चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद, राष्ट्रीय सह प्रभारी नरेश बंसल भी बैठक में रहे मौजूद
➡प्रयागराज-प्रयागराज महाकुंभ में शुरू किया गया अन्न कुंभ, सक्षम संस्था ने शुरू किया अन्न कुंभ भंडारा , एक दिन में असीमित लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे, अन्नपूर्णा प्रसादम् द्वारा शुरू की गया है भंडारा, अन्नपूर्णा द्वारा 80 लाख थालियों का होगा वितरण , मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मुहिम शुरू
➡प्रयागराज -महाकुंभ पंडाल में बनाया गया एक बड़ा मेगा किचन , किचन में 50 हजार लोगों का खाना एकसाथ बनता है , इस्कॉन मंदिर द्वारा बनाया गया है मेगा किचन , खाने के बर्तनों को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल , मेगा किचन में खाना बनाने के लिए विशाल बर्तन , खाने का सामान रखने के लिए बनाया गया गोदाम
➡सहारनपुर-रेलवे स्टेशन का अंबाला DRM ने किया निरीक्षण, रेलवे स्टेशन पर खामियां देख नाराज हुए DRM, बंद पड़े CCTV, लिफ्ट,Wi-Fi ठीक करने के दिए निर्देश, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- सीएम योगी, यूपी ने विकास के मानक स्थापित किए है-सीएम, भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है- सीएम, जल्द भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-CM, सुशासन की पहली शर्त कानून व्यवस्था है-सीएम, यूपी में आज कहीं भी अव्यवस्था नहीं है- सीएम
➡अयोध्या-11 जनवरी को 11 बजे रामलला का अभिषेक, CM योगी आदित्यनाथ रामलला का करेंगे अभिषेक, प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन भजन होगा लॉन्च, महत्वपूर्ण जगहों पर वाद्य यंत्रों से कीर्तन करेंगे युवा, राग सेवा का कार्यक्रम गर्भगृह के निकट मंडप में होगा
➡मैनपुरी -नाली के विवाद में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में एक ही परिवार के 3 सदस्य हुए घायल, थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला मनु में हुआ था विवाद, सभी घायलों का जिला अस्पताल में हो रहा उपचार , पीड़ित ने मारपीट की घटना की थाने पर दी थी तहरीर, तहरीर देने के बाद पीड़ित को दोबारा जमकर पीटा, थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला मनु की घटना
➡हरिद्वार -पुलिसकर्मियों की फिटनेस के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता, पुलिस लाइन रोशनाबाद में सर्किलवार वॉलीबॉल प्रतियोगिता, थाना, कार्यालय और पुलिस लाइन से 10 टीमों ने भाग लिया
➡बदायूं-15 दिन के बावजूद भी नहीं लगा चोरी हुआ ट्रांसफार्मर, 14 दिसंबर को 250 केवीए ट्रांसफार्मर चुरा ले गए थे चोर, पुलिस, बिजली विभाग की टीम ने की थी जांच पड़ताल, गांव में विद्युत सप्लाई बहाल न होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने दोबारा से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की, उघैती थाना क्षेत्र के सोरहा गांव का मामला
➡दिल्ली-सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगने से इंकार किया, प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं क्या- बिधूड़ी, साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है?-बिधूड़ी, कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए- बिधूड़ी
➡बागपत में महिला की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने हत्या में शामिल 6 आरोपियों को पकड़ा, पति,भाई सहित 6 संबंधियों को पुलिस ने जेल भेजा, विवाह के बाद महिला के अवैध सम्बन्ध बने हत्या की वजह, बिनौली थाना पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
➡फ़िरोज़ाबाद -बहू के मायके पक्ष, ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट, देर रात दोनों पक्ष भिड़े मारपीट का वीडियो बायरल, बहू के मायके पक्ष पर मारपीट का लगा गंभीर आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को ले गई थाने, शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला स्वामी नगर का मामला
➡दिल्ली -विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सॉन्ग जारी किया, दंगों का दाग अब नहीं, यमुना में झाग अब नहीं, नल से पानी साफ चाहिए,कूड़े का पहाड़ अब नहीं, झूठे वादों को अब तगड़ी फटकार चाहिए, परिवर्तन हमको दिल्ली में इस बार चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए
➡लखनऊ-बीजेपी संगठन के पुनर्गठन प्रक्रिया की बैठक जारी, महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में बैठक, बीजेपी के प्रदेश और जिले के पदाधिकारी शामिल , चुनाव प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक बैठक में मौजूद, जिलाध्यक्षों के निर्वाचन प्रकिया का मंत्र दे रहे बीएल संतोष, यूपी बीजेपी के चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडे शामिल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी बैठक में मौजूद, राष्ट्रीय सह प्रभारी नरेश बंसल भी बैठक में हैं मौजूद
➡सीतापुर-अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटा ट्रक, बिसवां मार्ग से लहरपुर की तरफ से आ रहा था ट्रक, हादसे में बाल बाल बच्चे ट्रक ड्राइवर और खलासी, क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकल गया, जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡फतेहपुर-ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने की लाखों की चोरी, घर के मेन गेट समेत चार कमरों का तोड़ा ताला, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर इलाके की घटना
➡प्रयागराज -महाकुंभ पंडाल में बनाया गया एक बड़ा मेगा किचन , किचन में 50 हजार लोगों का खाना एकसाथ बनता है , इस्कॉन मंदिर द्वारा बनाया गया है मेगा किचन , खाने के बर्तनों को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल , मेगा किचन में खाना बनाने के लिए विशाल बर्तन , खाने का सामान रखने के लिए बनाया गया गोदाम
➡प्रयागराज-महाकुम्भ में आज से नेत्र कुम्भ की हुई शुरुआत, 26 फरवरी तक नेत्र रोगियों को मिलेगी इलाज की सुविधा, नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा, नेत्र कुंभ के आयोजन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, नागवासुकी मंदिर के पास 10 एकड़ में भव्य नेत्र कुंभ
➡आजमगढ़-DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण बने DIG महाकुंभ मेला प्रयागराज, SSP हेमराज मीणा ने स्मृति चिन्ह, पुष्प भेंट कर दी विदाई, SP सिटी शैलेन्द्र लाल, SP ग्रामीण चिराग जैन रहे उपस्थित
➡बांदा-सड़क पर पैदल जा रहे युवकों के ऊपर पलटा ट्रक, एक युवक की दबकर दर्दनाक मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला, गंभीर घायल को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती , मटौंध थाना क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे की घटना
➡बाराबंकी -बाराबंकी में प्रेमियों ने की आत्महत्या, पेड़ से प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका ने घर के कमरे में लगाई फांसी, दोनों प्रेमी युगल का लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव का पूरा मामला
➡मैनपुरी में बाइक सवार मोबाइल लुटेरों का आतंक, बाइक सवार बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद, दुकानदार से बदमाशों ने मोबाइल और नकदी छीनी, पीड़ित युवक ने बेबर पुलिस को दी घटना की जानकारी, बेबर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी, थाना बेबर के गडेरा अमरपुर के पास की घटना
➡दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान, प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों को गाली दे रहे-केजरीवाल, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे है- केजरीवाल, दिल्ली की जनता अपमान का जवाब देगी- केजरीवाल, हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया-कजेरीवाल, हमारी पार्टी के नेताओं को जेल भेज दिया-केजरीवाल, ‘हमने खुद पर गुए अत्याचारों को मुद्दी नहीं बनाया’, दिल्ली के विकास कार्य रूकने नहीं चाहिए-केजरीवाल
➡प्रयागराज-महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को मिलेगा भरपेट प्रसाद , ओम नमः शिवाय भंडारा प्रयागराज का सबसे बड़ा भंडारा , भंडारे में 1 बार में हज़ारो लोग प्रसाद खाने पहुंचते हैं , इस भंडारे में श्रद्धालुओं को दिया जा रहा निशुल्क प्रसाद , महाकुंभ के समापन तक ये भंडारा चलता रहेगा, खाने को बनाने के लिए लकड़ियों का होता है इस्तेमाल, खाना बनाने में विशालकाय कड़ाही का होता है इस्तेमाल , एक बार में डेढ़ से 2 क्विंटल तक बनाया जाता है खाना , ये भंडारा 24 घंटे और सातों दिन चलता रहता है
➡लखनऊ-ठाकुरगंज में शत्रुघ्न राठौर की हत्या का मामला, फरार चल रहा आरोपी रंजीत विश्वकर्मा अरेस्ट, पत्नी समेत 3 आरोपियों को पहले हुई गिरफ्तारी, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही कराई थी हत्या, थाना ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में हुई थी घटना
➡सहारनपुर-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे सहारनपुर, रामपुर मनिहारान में आयोजित समारोह में की शिरकत, कार्यक्रम को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, देश को मोदी ने, प्रदेश को योगी ने आगे बढ़ाने का कार्य किया-CM
➡श्रावस्ती -वारंटियों के विरुद्ध चला विशेष अभियान, ऑपरेशन धरपकड़ के तहत 23 वारंटी अरेस्ट, SP के निर्देश पर चलाया जा रहा विशेष अभियान, अलग-अलग थानों से गिरफ्तार किए गए 23 वारंटी
➡हरदोई -ट्रक और ई रिक्शा में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, लोगों ने एंबुलेंस से CHC भेजा गया, पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ा, सांडी पक्षी विहार पुलिया के पास की घटना
➡बदायूं -व्यापारी के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से की शिकायत, व्यापारी को पुलिस ने अस्पताल के लिए भेजा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, उधारी के रुपए मांगने गया था व्यापारी, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर चार का मामला
➡अलीगढ़ -A TO Z कंपनी में नगर निगम कर्मचारियों में हुआ झगड़ा, पुराने झगड़े को लेकर दबंग कर्मचारियों ने एक कर्मचारी पर किया हमला, झगड़े-मारपीट के चलते इलाके में मची अफरा-तफरी, हमलावरों में तमंचे के साथ एक युवक का फोटो वायरल, सासनी गेट थाना इलाके के मथुरा रोड की घटना
➡ललितपुर में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, शराब पीकर 2 पक्षों में हुआ था विवाद, विवाद में चाचा और भतीजे को लगी गोली, गोली लगने से चाचा की मौके पर मौत, भतीजा घायल, अस्पताल में किया भर्ती , पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, पूराकलां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वलरगुवां का मामला
➡संभल हिंसा में CO पर गोली दागने वाला दंगाई अरेस्ट, 24 नवंबर के बवाल के बाद दिल्ली भाग गया था सलीम, संभल आकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने आरोपी सलीम से बरामद किया तमंचा, 5 कारतूस , संभल कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है आरोपी सलीम, संभल हिंसा के अब तक 52 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार, संभल कोतवाली पुलिस ने सलीम को किया गिरफ्तार