गोंडा : सेवानिवृत्ति पोस्टमैन धर्मराज वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई, विभागीय कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत
परसपुर (गोंडा): उप डाकघर परसपुर अंतर्गत अकोहरी के वरिष्ठ पोस्टमैन धर्मराज वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। 30 वर्षों की सेवा के बाद 1 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने पर श्री वर्मा को सहकर्मियों और अधिकारियों ने आदरपूर्वक सम्मानित किया। डाक विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर, वस्त्र और पुस्तकें भेंट कीं, साथ ही मिठाई खिलाकर उनके योगदान का जश्न मनाया।
धर्मराज वर्मा ने जून 1995 में उप डाकघर परसपुर से अपने सेवा जीवन की शुरुआत की थी। इन तीन दशकों में उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। अपने सहज स्वभाव और सहयोगात्मक दृष्टिकोण के कारण वे न केवल सहकर्मियों बल्कि विभागीय अधिकारियों के बीच भी अत्यधिक सम्मानित रहे। विदाई समारोह के दौरान कई सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि श्री वर्मा ने हर परिस्थिति में अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया। उनकी सादगी और विनम्रता ने सभी के दिलों में एक खास जगह बनाई। सभी ने श्री वर्मा के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और भावभीनी शुभकामनाओं के साथ हुआ। धर्मराज वर्मा ने सभी सहयोगियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 30 वर्षों का यह सफर उनके लिए बेहद सिखाने वाला और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने विभाग के सहयोग और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
सेवानिवृत्ति की बेला दुःखदाई होती है, लेकिन यह यह भी दर्शाता है कि कोई व्यक्ति अपने कार्य में कितना समर्पित और निष्ठावान था। इस विदाई समारोह ने यह साबित किया कि धर्मराज वर्मा न केवल अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे, बल्कि अपने आत्मीय स्वभाव से सबके दिलों में अमिट छाप छोड़ गए।
इस अवसर पर विदाई समारोह के दौरान परसपुर उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी, शिवमूर्ति सिंह, मुरलीधर मिश्रा, मनोज तिवारी , , ,प्रशांत सिंह सोमू, संजय सिंह, सुरेश सिंह, दिपांशु सिंह, राजेश सिंह , कृष्ण कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, संजय सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा, विपिन मिश्रा, सूरज सिंह, दल बहादुर सिंह , अनूप मिश्रा, अमर बहादुर सिंह , मोनू सिंह, उत्तरी प्रसाद शुक्ला, अमर बहादुर सिंह , जयशंकर बाबू , अंकित ठाकुर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।