उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें……. 01.01.2025

➡लखनऊ – शरनजीत होटल में 5 लोगों की हत्या का मामला, आरोपी अरशद ने हत्या के बाद वीडियो जारी किया, आरोपी अरशद ने अपना वीडियो किया वायरल , आरोपी अरशद ने घटना के बारे में बताया , आरोपी ने 5 लोगों की हत्या करने की घटना कबूली, वीडियो में मां और बहनों की वीडियो दिखाया, अपनी मां और चारों बहनों को मौत के घाट उतारा, मां का दुपट्टे से गला घोट मुंह में कपड़ा ठूसा, चारों बहनों के मुंह में कपड़ा ठूसा,हाथ की नसे काट दी, इस घटना के लिए कई लोगों को जिम्मेदार बताया, बस्ती समेत तमाम लोगों को जिम्मेदार बताया, मैं परेशान होकर इस घटना को अंजाम दे रहा हूं-आरोपी, हत्या से पहले सभी को शराब पिलाई थी-आरोपी अरशद, रात एक से दो बीच के बीच वारदात को दिया अंजाम, पिता बदर और बेटे अरशद ने हत्याकांड को अंजाम दिया, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के शरनजीत होटल की घटना

➡लखनऊ – पंडित सुमेश मिश्रा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की मुलाकात, आज नववर्ष पर अपने पूरी कार्यकारिणी के साथ बधाई दी, चिरंजीवी भगवान परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं सुमेश मिश्रा , उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी के लिए मंगल कामना की, उपमुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी, मिठाई खिलाकर स्वागत किया, जल्द ही संस्थान द्वारा ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करेंगे- सुमेश

➡लखनऊ – नव वर्ष की पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद, नितिन श्रीवास्तव के घर पर पवन गुप्ता ने की मारपीट , पुलिस पवन गुप्ता को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, तालकटोरा थाना क्षेत्र के आलमनगर की घटना

➡लखनऊ – यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का बयान, ‘बसपा की कमान मायावती के हाथ में आने से बसपा हुई निष्क्रिय’ , ‘बसपा में नेता,कार्यकर्ता नहीं हैं जो घर जाकर वोट मांगे’, कोऑर्डिनेटर के सहारे बसपा पार्टी खड़ी हुई है- अनिल कुमार, कोऑर्डिनेटर को बसपा ने दूसरा काम सौंपा हुआ है- अनिल कुमार, ‘कांशीराम के समय BSP की एक अलग विचारधारा थी’, बसपा का कोई वोट बैंक नहीं, कोई जनाधार नहीं- अनिल कुमार, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीतेगी’, ‘केजरीवाल के पास झूठे योजनाओं के अलावा कुछ भी नहीं’, ‘आम आदमी पार्टी लोगों को बहकाने का काम करती है’

➡कानपुर – न्यू ईयर पार्टी की रात 3 लड़कियों से छेड़छाड़, बार के मालिक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, बाथरूम में घसीट कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, लड़कियों के विरोध करने पर मारपीट की गई, लड़कियों के पुलिस बुलाने पर बार मालिक मौके से भागा, बार क्लब बेला में पार्टी करने आई थीं लड़कियां

➡संभल – जमीन के रूपांतरण को लेकर साम्प्रदायिक संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फोर्स तैनात , तनाव कम करने के लिए प्रयास जारी हैं- डिप्टी कमिश्नर

➡प्रयागराज – महाकुंभ 2025 के लिए सुरक्षा उपाय किये गए, प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सख्त इंतजाम , पुलिस ने कई नई सुरक्षा उपायों की शुरुआत की है, ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों के लिए शाकाहारी आहार, पुलिस कर्मियों के लिए शराब पर प्रतिबंध शामिल है, आग की सुरक्षा के लिए रोबोटिक फायर टेंडर लगा, प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा

➡मथुरा – व्यापारी के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरों ने 1 करोड़ की चोरी की घटना को दिया अंजाम , 720 ग्राम सोना व चांदी के आभूषण, नगदी की पार, चोरी हुए माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपए , व्यापारी परिवार सहित गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गया था, थाना हाईवे क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिबासा स्टेट की घटना

➡नोएडा – जेवर हवाई अड्डे की उपलब्धि में विकासशील कहानी, नोएडा में नवनिर्मित जेवर हवाई अड्डे पर हुआ परीक्षण, जेवर एयरपोर्ट पर पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक उतरी, क्षेत्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई, अप्रैल 2025 में व्यावसायिक संचालन शुरू करने की योजना , जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि की उम्मीद है

➡अम्बेडकरनगर – काली मां की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, मूर्ति को रात में तोड़कर मौके से फरार हुए आरोपी , खंडित मूर्ति को देखकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन दूसरी मूर्ति लगवाने की प्रक्रिया में जुटा , कटका थानाक्षेत्र जहांगीरपुर खानपुर हुसेनाबाद का मामला

➡आगरा – दारोगा, सिपाही को कार सवारों ने जमकर पीटा, मारपीट के बाद ईंट, पत्थर से हमला करने का आरोप, रॉन्ग साइड कार को हटाने के लिए दारोगा ने कहा था, कार हटाने की बात सुनते ही पुलिस कर्मियों पर बोला मला, रॉन्ग साइड कार खड़ी करके बैठे थे बेखौफ दबंग युवक, मारपीट, पत्थरबाजी में दारोगा और सिपाही घायल , मौके पर मौजूद भीड़ की मदद से हमलावरों को पकड़ा गया, लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज, 3 आरोपी भेजे गए

जेल, थाना ताजगंज एकता चौकी देवरी पुलिया के पास का मामला

➡दिल्ली – दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल को पत्र, वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा, ‘भरोसा है, आप अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे’,शराब को प्रोत्साहन देने के लिए माफी मांगेंगे- सचदेवा, नए साल पर सभी कुछ न कुछ संकल्प लेते हैं – सचदेवा, भरोसा है, आप विदेशी ताकतों से चंदा नहीं लेंगे – सचदेवा

➡दिल्ली – PM मोदी से मुलाकात कर बोले ओपी राजभर, वंचित वर्ग, गरीबों, युवाओं,महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा- राजभर, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा हुई- राजभर, राजभर जाति को ST में शामिल करने पर चर्चा – राजभर, आयुष्मान कार्ड सभी के लिए लागू करने पर चर्चा- राजभर, एक देश-एक शिक्षा नीति लाने की पीएम से बात – राजभर

➡दिल्ली – दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल को पत्र, वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा, ‘भरोसा है, आप अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे’, शराब को प्रोत्साहन देने के लिए माफी मांगेंगे- सचदेवा, नए साल पर सभी कुछ न कुछ संकल्प लेते हैं – सचदेवा, भरोसा है, आप विदेशी ताकतों से चंदा नहीं लेंगे – सचदेवा

➡दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी से मिले ओम प्रकाश राजभर, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का दिल्ली दौरा, ओम प्रकाश राजभर ने पीएम से मुलाकात की, सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर ने PM से मुलाकात की

➡दिल्ली – केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी, चिट्ठी के जरिये मोहन भागवत से किये कई सवाल, BJP ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया-केजरीवाल, क्या RSS उसका समर्थन करती है केजरीवाल ने पूछा, केजरीवाल ने पूछा BJP के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?- केजरीवाल , बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं-केजरीवाल, क्या RSS को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? – केजरीवाल , क्या RSS को नहीं लगता BJP जनतंत्र को कमजोर कर रही- केजरीवाल

Related Articles

Back to top button