
➡लखनऊ- नववर्ष पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त दुरस्त, सुरक्षा व्यवस्था को लिए डीजीपी ने दिए दिशा निर्देश, हुड़दंगियों के लिए चलेगा ऑपरेशन ऑल आउट, एनालाइजर लगाकर वाहन चालकों की होगी जांच
➡लखनऊ- लॉजिस्टिक्स पार्क का सबसे बड़ा गढ़ बनेगा यूपी, पूरे देश में उत्तर प्रदेश का लॉजिस्टिक्स पार्क होगा सबसे बड़ा, 1000 करोड़ रुपये के न्यूनतम निवेश वाली है परियोजना, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क परियोजना करेगी लक्ष्य पूरा , भारत माला प्रोजेक्ट के 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क पीपीपी मोड पर, केंद्र सरकार की योजना के तहत यूपी मानक पूरा करने में सबसे आगे, पीपीपी मोड पर विकसित करने के लक्ष्य को यूपी हर मानक में खरा
➡लखनऊ- निकायों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का फैसला,. राजस्व वसूली बढ़ाएंगे निकाय, मिलेंगी सुविधाएं, आय बढ़ाने के लिए बिजली उपकेंद्रों व अन्य से वसूलेंगे टैक्स, नगर निकायों की आर्थिक तंगी दूर होगी, आय बढ़ाने के अन्य विकल्पों की तलाश शुरू हुई, आय बढ़ने से नागरिकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ेंगी
➡लखनऊ- डांस-डिनर से आज 2024 की होगी विदाई, पूजा-पाठ से 2025 का किया जाएगा स्वागत, नए साल के स्वागत के लिए शहर में उत्साह का माहौल, शहर के पार्कों से लेकर पर्यटन स्थलों पर दिखेगी रौनक, शहर के मॉल, होटल और रेस्टोरेंट रंगीन रोशनी से सजे, धार्मिक स्थलों पर चलेगा प्रार्थनाओं का दौर
➡लखनऊ- एफडीआर तकनीक से बनाई जाएंगी सड़कें, अबतक हो चुकी है 2500 रुपये की बचत, निर्धारित मानकों और उच्च गुणवत्ता के अनुरूप होगा निर्माण, PMGSY की सड़कों से अधिक बसावट वाले क्षेत्रों को जोड़ेगी सरकार, कनेक्टिविटी से विकास को गति देने में जुटी सरकार
➡लखनऊ- शिया PG कॉलेज के पास अचानक गिरा ऑटो चालक, ऑटो चलाते समय बेसुध हुआ ऑटो चालक, सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
➡लखनऊ- भाजपा मंडल अध्यक्षों के चयन में जातीय समीकरण पर फोकस, 751 मंडल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों की सूची जारी, पिछड़ों और दलितों के साथ अगड़ों को भी मिली तरजीह, कई जिलों में सामान्य वर्ग को भी समीकरण के हिसाब से स्थान, साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी मंथन, जिलाध्यक्षों का चुनाव 15 जनवरी तक हो पाने की संभावना है
➡लखनऊ- अवध में मतांतरण के मधेशी मॉडल का प्रयोग, अयोध्या में बढ़ी ईसाई मिशनरियों की सक्रियता, बाराबंकी, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच में जमी जड़ें,, अवध क्षेत्र में नेपाल का मधेशी मतांतरण मॉडल अपनाया जा रहा, सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, रिपोर्ट में मिशनरियों के बदले तरीके पर सचेत किया है
➡लखनऊ- बसपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्लान, घर-घर जाकर बताएंगे पार्टी की नीतियां, नौकरी का आश्वासन, पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद करेंगे निर्देशन, बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव को लेकर दिए हैं निर्देश, अभियान चलाने के साथ कैडर कैंप आयोजित करने के निर्देश
➡लखनऊ- पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग द्वारा कोल्ड डे की चेतावनी, लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरा की आशंका, भीषण ठंड के चलते महोबा में दो लोगों की मौत, पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं का असर
➡प्रयागराज – CM योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज, महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, अफसरों के साथ समीक्षा बैठक,स्थलीय निरीक्षण करेंगे, सीएम योगी का एक महीने में प्रयागराज का 5वां दौरा, नैनी में बायो CNG प्लांट का आज होगा अनावरण, दिसंबर माह में 5वीं बार आज आएंगे मुख्यमंत्री योगी, CM योगी करीब 11.55 बजे पर DPS हेलीपैड पहुंचेंगे , 21.5 टन गैस, 209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट , महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे CM योगी, ऐरावत घाट, संगम नोज घाट का भी करेंगे निरीक्षण, गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण , आईसीसीसी सभागार में सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
➡बाराबंकी – सुबेहा थाने में दरोगा के दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, एसपी से शिकायत करने के बाद युवक को किया अपमानित, पीड़ित युवक को थाने बुलाकर किया गया अपमानित, गांव में दीवार बनाने के विवाद को लेकर नहीं की कार्रवाई, सुबेहा थाना के कमेला गांव निवासी है पीड़ित अमरेश कुमार, घटना का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हल्का दरोगा सुखराज सिंह ने पीड़ित को अश्लील भाषा में डांटा
➡बस्ती- ठंड के चलते बेसिक स्कूलों में 14जनवरी तक अवकाश , बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार ने दिया आदेश, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश, सरकारी, अर्ध सरकारी स्कूलों में रहेगा शीतकालीन अवकाश.
➡महराजगंज- गुर्राते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए को पकड़ने पहुंची टीम, वन विभाग व पुलिस टीम बिछा रही है जाल, भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में दिखा तेंदुआ
➡बहराइच- ADM व EO नगर पालिका ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, देर रात रेलवे स्थित रैन बसेरे पर पहुंचे अधिकारीगण , रैन बसेरे की सुविधा साफ-सफाई व अलाव का लिया जाएया, बाहर लेटे लोगों को कराया गया रैन बसेरे के अंदर, निराश्रित लोगों में खाद्य सामग्री व कंबल का किया वितरण, ADM गौरव रंजन, EO प्रामिता सिंह व अन्य अधिकारी रहे मौजूद
➡आगरा – लूट के प्रयास की घटना का 24 घंटे में खुलासा, तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में महिला को बंधक बना किया था लूट का प्रयास, घटना में शामिल तीन आरोपियों गिरफ्तार, एक फरार, आरोपियों में व्यापारी का पूर्व नौकर अयान भी शामिल, जिले की थाना खेरागढ़ पुलिस ने किया खुलासा
➡आगरा – पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर ASI का फैसला, ASI ने कर्मचारियों की छुट्टियां की कैंसिल , आज और कल ASI कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल , अन्य स्मारकों से बुलाकर ताजमहल में लगाई ड्यूटी, ताजमहल पर और बढ़ सकती है पर्यटकों की संख्या, शिल्पग्राम से लेकर ताज के दोनों गेटों तक लगी ड्यूटी
➡फतेहपुर – किराना व्यापारी से संदिग्ध परिस्थितियों में लाखों की लूट , युवक का 2 लाख 83 हजार 800 रुपए की लूट का आरोप, व्यापारी का आरोप दुकान बंद कर जाते समय हुई वारदात, कार सवार लुटेरों ने पीड़ित को असलहे के बल पर लूटा, घटना को पुलिस ने बताया संदिग्ध, जांच जारी, खागा कोतवाली के गुखुरवापुर चौराहे का मामला
➡कानपुर – जज की गाड़ी पर हमला, कार का शीशा तोड़ा , 4 लड़कों ने जज की गाड़ी पर किया हमला , गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई थी नोकझोंक , कार सवार पति पत्नी गोरखपुर कोर्ट में हैं जज, निजी काम से कानपुर आए थे जज दंपति, पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया , स्वरूप नगर के रहने वाले हैं चारों आरोपी, आरोपी बड़े कारोबारियों के बताये जा रहे बेटे, जनपद के स्वरूपनगर थानाक्षेत्र का है मामला
➡दिल्ली- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में खुलासा, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम की रिपोर्ट, कुल 31 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का जारी किया गया खाका, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर, 931 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सीएम, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सबसे गरीब मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी के पास कुल 15 लाख की संपत्ति , यूपी के सीएम योगी के पास 1.54 करोड़ की संपत्ति