अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनॉएडालखनऊसीतापुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 30.11.2024

➡गोरखपुर-दो दिवसीय दौरे पर आज सीएम जाएंगे गोरखपुर,दोपहर बाद सीएम योगी जाएंगे गोरखपुर के गीडा,गीडा के 35 स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित,1068 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे CM,85 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन प्रमाण पत्र मिलेगा,5 बड़े निवेशकों को सीएम योगी देंगे आवंटन प्रमाण पत्र,1068 करोड़ के निवेश से 5 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा,209 करोड़ के विकास का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे,सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे,दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गोसेवा

➡लखनऊ-सीएम आवास पर हुई बैठक में योगी का मंत्रियों को टास्क,महाकुंभ का प्रचार कर देशभर में आध्यात्मिक एजेंडे को देंगे धार,सभी प्रदेशों में मंत्रियों को महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने को कहा,मंत्रीगण रोड शो के साथ मीडिया को बताएंगे महाकुंभ की खास बातें,दूसरे राज्यों के राज्यपाल व सीएम को निमंत्रण देंगे मंत्री,महाकुंभ के प्रचार को कुछ चुनिंदा मंत्री विदेश भेजे जाएंगे

➡लखनऊ-सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट,संभल दौरे से पहले पुलिस प्रशासन का पहरा हुआ तेज़ ,नेता विरोधी दल माता प्रसाद के घर के बाहर पुलिस तैनात,आज सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जाना है संभल

➡लखनऊ-बीएसपी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज,बीएसपी अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में बैठक,यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारी होंगे शामिल ,BSP पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष होंगे शामिल,बीएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी बैठक

➡लखनऊ-मंत्रियों को मिल्कीपुर जिताने का टास्क,मंत्रिमंडल की बैठक में बनी खास रणनीति,सीएम ने विपक्ष के मुद्दों को बेनकाब करने को कहा,विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से भाजपा उत्साहित,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन रहे शामिल,दोनों उपमुख्यमंत्री भी एक घंटे चली बैठक में रहे मौजूद

➡लखनऊ-यातायात माह 2024 को समापन समारोह आज ,आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे मुख्य अतिथि,दोपहर 12 बजे परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजन

➡लखनऊ-यूपी विधानभवन अत्याधुनिक तकनीक से होगा लैस,एआई सिस्टम से लैस होगी यूपी विधानसभा ,सत्र के दौरान मंत्रियों और विधायकों की होगी मॉनीटरिंग,कामकाज और उपस्थिति की मॉनीटरिंग की जाएगी,विस में विधायक ने क्या किया, हिसाब रखेगा एआई,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होने वाली देश की पहली विधानसभा,अबतक के रिकॉर्ड में भी एआई का होगा इस्तेमाल

➡लखनऊ-हार्ले डेविडसन बाइक पुलिस ने की सीज़,अत्यधिक आवाज़ करने पर महंगी बाइक सीज,बड़े इमामबाडे के सामने पुलिस ने बाइक करी सीज़,ADCP के आदेश पर पुलिस ने की सीज़,बाइक के मॉडिफाई होने की पुलिस करेगी जांच,जांच होने तक पुलिस ने बाइक को कब्ज़े में लिया

➡हाथरस -पुलिसकर्मी लगा रहे कैदियों की गाड़ी को धक्का,धक्का लगाते पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरलजिला कारागार अलीगढ़ से कैदियों को लेकर आई थी पुलिसहाथरस न्यायालय पहुंची पुलिस की गाड़ी हुई खराब हाथरस सत्संग हादसे के आरोपियों की भी थी कोर्ट में पेशी

➡कुशीनगर -बिजली के शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग,भीषण आग लगने से लाखों रुपयों का हुआ नुकसान,लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
देर शाम लगी आग से दुकान पूरी तरह जलकर राख,रौनक वस्त्रालय के नाम से थी देवपोखर में दुकान,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के देव पोखर चौराहे का मामला

➡बरेली-तमंचे की नोक पर दबंगो ने रोकी दलित लड़की की बरात,बारात रोकने का दबंग का वीडियो हुआ वायरल,बैंड बाजा बजाने पर दबंग ने जमकर किया बवाल ,तमंचे के दम पर बारात रोककर वापस की,सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की घटना

➡फिरोजाबाद-सर्राफा बाजार में व्यापारी संग लूट से मचा हड़कंप,बाइक सवार बदमाश ने सर्राफा व्यापारी पर ताना तमंचा,पीड़ित के 50 हजार रूपये लेकर बदमाश हुए फरार ,सिरसागंज थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुटी,फ़िरोज़ाबाद थाना सिरसागंज के कस्बा सिरसागंज की घटना

➡मेरठ-बेटे के अवैध संबंध पर आपत्ती जताना हुआ जानलेवा,आरोपी महिला ने चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या ,मृतका के बेटे से थे हत्यारोपी महिला के अवैध संबंध,दोनों महिलाएं घरों में करती थीं नौकरानी का काम,विरोध करने पर दिया वारदात को अंजाम,शुक्रवार रात एकता पार्क रोड पर दोनों की कहासुनी,आरोपी सोनी ने चाकू मारकर ली दीपाली की जान,लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ा, पूछताछ जारी ,मेडिकल क्षेत्र के मंगलपांडे नगर की है पूरी घटना

➡वाराणसी -वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में लगी आग,रेलवे कर्मचारियों के वाहन पार्किंग में भीषण आग,चपेट में आने से करीब 200 बाइकें जलकर खाक,करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड के वाहन ने बुझाई आग,प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,मौके पर जीआरपी, RPF व स्थानीय पुलिस टीम मौजूद,वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन परिसर का मामला

➡नई दिल्ली-मथुरा में 454 पेड़ों की अवैध कटाई का मामला,मामले का सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिया गया संज्ञान,उत्तर प्रदेश के अफसरों को कोर्ट का अवमानना नोटिस,कोर्ट ने पेड़ काटने और निर्माण गतिविधि पर लगाई थी रोक,मथुरा के वृंदावन रोड पर शीर्ष कोर्ट की रोक लगी थी

➡नई दिल्ली-हंगामे की भेंट चढ़ रहा संसद का शीतकालीन सत्र,चार दिन में लोकसभा में एक घंटे हुआ काम,राज्यसभा में 75 मिनट हो पाया काम,अदाणी, संभल व मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का शोर-शराबा,दोनों सदनों की बैठक सोमवार तक टली

➡नई दिल्ली-जीडीपी की वृद्धि दर की रफ्तार पड़ी सुस्त,चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 5.4 फीसदी पहुंची,21 महीने में सबसे सुस्त रही रफ्तार,सुस्ती के बावजूद भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थवयवस्था

➡आगरा -भू माफियाओ के खिलाफ किसान यूनियन महाशक्ति का प्रदर्शन ,एसएचओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना कराया समाप्त ,भू माफियाओं पर किसानों की जमीन हड़पने का है आरोप,बाह तहसील परिशर में किया गया धरना प्रदर्शन


Related Articles

Back to top button