पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न, अयोध्या से बहराइच तक बनेगी फोरलेन सड़क
28.11.2024
अयोध्या।
मंडलायुक्त सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक संपन्न, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह व कमिश्नर गौरव दयाल की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक,बैठक में पूर्वांचल के 28 जिलों के सदस्य रहे मौजूद,अयोध्या के विकास पर हुई चर्चा,अयोध्या को चारों तरफ से विकसित करने पर हुआ मंथन,
पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का बयान,
अयोध्या से गोंडा फोरलेन बनाने का प्रस्ताव, गोंडा से बहराइच भी फोर लेन बनाने का प्रस्ताव,
अयोध्या की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड का काम जल्द शुरू कर पूर्ण करने पर मंथन,
इसके अलावा पूर्वांचल के सभी जिलों के सड़को के कार्य पर,बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन,वन विभाग व छुट्टा जानवरो की समस्या पर भी हुई चर्चा,
पूर्वांचल के विकास को लेकर बोर्ड गंभीर, बोर्ड के सदस्यों ने अपने-अपने जनपदों के विकास कार्यों को लेकर रखा अपना प्रस्ताव,
कमिश्नर गौरव दयाल का बयान, पूर्वांचल के विकास के लिए 2018 में पूर्वांचल विकास बोर्ड का किया गया था गठन, पूर्वांचल के विकास के लिए बोर्ड की होती है बैठक, यह बोर्ड एक परामर्शीय संस्था है, इस बोर्ड के सदस्य जमीनी हकीकत जानकर अपने-अपने जिलों के विकास की रूपरेखा का प्रस्ताव बैठक में रखते हैं, बैठक के बाद प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा, सदस्यों के सुझाव व रिकमेंडेशन के आधार पर शासन को प्रस्ताव सबमिट किया जाता है, बहुत सी योजनाएं शासन से स्वीकृत भी होती है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है।