उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 22.11.2024

➡लखनऊ – अखिलेश यादव के ट्वीट पर बोले BJP प्रवक्ता मनीष शुक्ला, उपचुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा- मनीष शुक्ला, इस बात का आभास अखिलेश यादव को हो गया- मनीष शुक्ला, ‘चुनावों में सपा द्वारा अराजकता-गुंडागर्दी सभी के जेहन में है’, उत्तर प्रदेश की जनता को शांति अमन विकास चाहिए- मनीष➡

➡लखनऊ – नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज जयंती, अखिलेश यादव ने जयंती पर नमन किया, ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति संकल्प दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ , सामाजिक चेतना की जमीन नेताजी ने तैयार की थी- अखिलेश, ‘हम नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने का वचन उठाते हैं’, नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण – अखिलेश यादव

➡लखनऊ – 701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया, वन मंत्री, मुख्य सचिव और वन विभाग के अफसर मौजूद, प्रमुख सचिव वन अनिल कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद

➡लखनऊ – संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश का मामला, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद- माया, सद्भाव, माहौल बिगाड़ने का संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए- माया

➡लखनऊ – संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश का मामला, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद- माया, सद्भाव, माहौल बिगाड़ने का संज्ञान कोर्ट को लेना चाहिए- माया

➡बाराबंकी – प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर खेवली में चोरों ने की चोरी, प्रधानाध्यापक कक्ष, रसोई का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, भगोना, गैस सिलेंडर, खाद्यान्न, सहित हजारों की चोरी, प्रधानाध्यापक ने कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस को दी तहरीर, रामसनेहीघाट के प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर खेवली का मामला

➡बहराइच – बहराइच में पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, 5 दिन पूर्व 7 साल के मासूम को बनाया था निवाला, बाजपुर बनकटी में बच्चे को बनाया था निवाला, तेंदुए को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया

➡सीतापुर – मंत्री अनुप्रिया पटेल का सीतापुर दौरा आज, सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में होगा आगमन, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगी अनुप्रिया पटेल , रात 8:15 बजे बेचू लॉन पहुंचेंगी अनुप्रिया पटेल

➡गोरखपुर – कमिश्नर अनिल ढिंगरा की पहल, त्रिनेत्र के CCTV कैमरों की होगी मरम्मत, ऑपरेशन त्रिनेत्र के लगे कैमरों की होगी मरम्मत, GDA और नगर निगम संयुक्त रूप से रख रखाव करेगी, त्रिनेत्र के तहत जनसहयोग से जनपद में 12 हज़ार कैमरे लगे

➡इटावा – स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की आज जयंती, सैफई में नेताजी की समाधि पर दी गई श्रद्धांजलि, रामगोपाल यादव, आदित्य यादव ने दी श्रद्धांजलि, यूपी उपचुनाव पर बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जनता ने नहीं पुलिस ने वोट डाला है – रामगोपाल, कोई असली मतदाता वोट डालने नहीं गया- रामगोपाल, वोटरों को रोक दिया,पुलिस ने वोट डाले – रामगोपाल

➡गोंडा – कर्नलगंज में रात के अंधेरे में हो रहा खनन, खेत को तालाब बनाते जा रहे खनन माफिया , सोशल मीडिया पर खनन किये खेत का वीडियो, तहसील क्षेत्र के कई गावों में दिन रात खनन , रेलवे का काम बता खनन कर रहे माफिया , डीएम के आदेशों की भी उड़ा रहे धज्जियां, तहसील कर्नलगंज के बसालतपुर का मामला

➡प्रयागराज – जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर, जनपद जालौन में अजब-गजब कारनामा सामने आया, जालौन कोर्ट में बलात्कार व पॉक्सो का फर्जी मुकदमा , जिस सिमरन व गवाहों ने केस कराया वे मौजूद ही नहीं, कोर्ट में फर्जी मार्कशीट,आधार कार्ड पेश कर केस कराया, मार्कशीट,आधार जाली निकले,किसी सोनम के नाम का आधार, जबकि कोर्ट में युवक पर मुकदमा सिमरन ने कराया था, फर्जी पीड़िता व फर्जी गवाहों पर FIR दर्ज करने के आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी

➡मेरठ – सॉल्वर की मदद से दारोगा बना मेरठ का रोहित, दारोगा भर्ती परीक्षा में खुद की जगह सॉल्वर बिठाया, एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर के युवक भी शामिल, दारोगा बने 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज, लखनऊ के हुसैनगंज में जांच के बाद केस दर्ज, HC के आदेश पर भर्ती बोर्ड की कमेटी ने की जांच, 2020-21 की भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा में घपला

➡मेरठ – शादी समारोह में बवाल,मारपीट,फायरिंग, दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, महिलाओं पर कमेंट करने पर हुआ बवाल, एक गोली, दूसरा चाकू लगने से हुआ घायल, दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के पिता सहित रिश्तेदारों को पीटा, दुल्हन के पिता का रुपयों से भरा बैग लूटने का आरोप, फायरिंग लूटपाट की घटना से शादी में मची भगदड़, थाना लिसाड़ी गेट के 70 फूटे का मामला

➡बरेली – भगवत शरण प्रजापति ने डीएसओ ऑफिस से फाइल की चोरी, विभाग की तरफ से भगवत शरण प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज , भगवत शरण प्रजापति पहले भी गोलीकांड में जा चुका है जेल, बरेली के शहर कोतवाली थाने में दर्ज हुई एफआईआर , फाइल चुराने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार, कोतवाली थाने में दर्ज हुई भगवत सरन प्रजापति के खिलाफ FIR
➡वाराणसी – कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चेन स्नैचिंग, प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से महिला स्नैचरों को किया चिन्हित, 15 महिला स्नैचरों को किया गया गिरफ्तार , 2 सोने की चेन के साथ 9 मंगलसूत्र हुए बरामद, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त महिलाओं पर दर्ज किया केस, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमारी का मामला

➡संभल – शाही मस्जिद और हरिहर मंदिर के विवाद का मामला, आज जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग, सभी रास्ते बंद, एक रास्ता नमाजियों के लिए खोला , भारी पुलिस फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡हमीरपुर – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, किसान के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला, पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को किया लाइन हाजिर, खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसान के साथ मारपीट की थी, पुलिसकर्मी का किसान से बदसलूकी का वीडियो आया था सामने, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के खाद वितरण केंद्र का मामला

➡हमीरपुर – खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने रोड किया जाम, खाद केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाए हैं किसान, खाद न मिलने पर किसानों ने शुरू किया हंगामा, पुलिस व अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे, समय से खाद न मिलने पर किसान परेशान, हमीरपुर के मुस्करा थाना कस्बे का मामला

➡बिजनौर – बजरंग दल के जिला संयोजक का ऑडियो वायरल, ऑडियो में जमकर गाली-गलौज, मारपीट की धमकी, पीड़ित ने अरुण कुमार के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने अरुण कुमार के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, थाना कोतवाली शहर के भरत विहार कॉलोनी का मामला

➡हापुड़ – सड़क किनारे करीब आधा दर्जन मरीजों का इलाज, झोलाछाप डॉक्टर चारपाई पर मरीजों का कर रहे इलाज, सड़क किनारे भेड़, बकरियों की तरह मरीजों का इलाज , जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर लौट जाते हैं अधिकारी

➡अलीगढ़ – धनंजय कोचिंग सेंटर संचालक पर रेप का आरोप, कोचिंग सेंटर संचालक पर छात्रा के साथ रेप आरोप, आरोपी धनंजय को पुलिस ने दरवाजा काटकर निकाला, कोचिंग संचालक ने खुद को किया था ऑफिस में बंद, छात्रों व अभिभावकों के आक्रोश के चलते किया था बंद, 8 महीनों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था शिक्षक, पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर रेप की धाराओं में केस, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी, सुरेंद्र नगर स्थित धनंजय कोचिंग सेंटर का मामला

➡संभल – नमाज पढ़ने के लिए नमाजी मस्जिद में जुटने शुरु, मस्जिद के आस-पास,गेट पर भारी पुलिस फोर्स तेनात, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अता की जाएगी नमाज, संभल कोतवाली क्षेत्र के विवादित मस्जिद का मामला

➡दिल्ली – कैंपेन लॉन्चिंग में बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, पंजाब में फ्री बिजली सुविधा- केजरीवाल, दिल्ली में BJP आई तो फ्री बिजली बंद करेगी- केजरीवाल, दिल्ली वालों को बीजेपी कोई सुविधा न देगी- केजरीवाल, ये लोग सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे- केजरीवाल

➡दिल्ली – ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा, हिंदू पक्ष की याचिका पर मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा, हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, 15 मामलों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग, वाराणसी कोर्ट से केस हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की मांग, मुस्लिम पक्ष को नोटिस पर 2 हफ्ते में देना है जवाब, मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी

➡दिल्ली – संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, BJP मुख्यालय विस्तार में बीजेपी की बड़ी बैठक, यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक में मौजूद, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद, संगठन चुनाव को लेकर मीटिंग में चर्चा की जा रही, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री मौजूद, राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष भी बुलाए गए

➡दिल्ली – कैंपेन लॉन्चिंग में बोले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, पंजाब में फ्री बिजली सुविधा- केजरीवाल, दिल्ली में BJP आई तो फ्री बिजली बंद करेगी- केजरीवाल, दिल्ली वालों को बीजेपी कोई सुविधा न देगी- केजरीवाल, ये लोग सभी सरकारी स्कूल बंद कर देंगे- केजरीवाल

➡दिल्ली – पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान, आम आदमी पार्टी का रेवड़ी पर चर्चा कार्यक्रम में बोले, हमने बिजली,पानी,हेल्थ ट्रांसपोर्ट और शिक्षा दी- सिसोदिया, दिल्ली में बिजली सस्ती हुई – मनीष सिसोदिया

➡उत्तरकाशी – अर्नोल्ड डिक्स बौखनाग देवता के मेले में होंगे शामिल, सिल्क्यरा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन में थी अहम भूमिका, 17 दिनों तक फंसे श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया था, सिल्क्यरा टनल में अब लग रहा बौखनाग देवता का मेला , टनल में फंसे श्रमिकों को भी मेले में आमंत्रित किया गया

Related Articles

Back to top button