➡लखनऊ- खराब मशीन से नगर निगम कर रहा प्रदूषण कंट्रोल, बड़ी बड़ी बैठक करके AQI कंट्रोल करने का दावा हवा हवाई, सड़क पर पानी बहा कर नगर निगम कर रहा खानापूर्ति, एंटी स्मॉग गन खराब सड़क पर बहाया जा रहा पानी, कल ही AQI कंट्रोल को लेकर हुई थी बड़ी बैठक , लालबाग नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में AQI में बढ़ोतरी, लालबाग में सड़क पर पानी बहा कर प्रदूषण कंट्रोल कर रहे , एयर पॉल्यूशन कंट्रोल इक्विपमेंट में लगी स्मॉग गन खराब , जब स्मॉग गन ही खराब तो कैसे वायु प्रदूषण पर होगा कंट्रोल.
➡लखनऊ- झांसी में आग हादसे से जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर, झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 11 बच्चों की मौत का मामला, CM को सौंपी गई आग के कारणों की प्राथमिक रिपोर्ट, झांसी के मंडलायुक्त और DIG ने CM को सौंपी रिपोर्ट, रिपोर्ट में आग लगने की वजह स्विच बोर्ड से शॉर्ट सर्किट बताई गई, रिपोर्ट में अग्निकांड की वजह इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट बताया गया है, CM ने झांसी हादसे की 12 घंटे में मांगी थी प्राथमिक रिपोर्ट
➡लखनऊ – लखनऊ में सड़क निर्माण में हो रही धांधली, सीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर भ्रष्टाचार, PWD द्वारा बनाई गई सड़क में हुआ खेल, फुटपाथ के नाम पर 12 से 15 फीट सड़क छोड़ी, बीते 1 साल पहले हुआ था सड़क का रिन्यूअल, रिन्यूअल के दौरान आधा अधूरा हुआ सड़क का कार्य, 1 साल बीतने के बाद भी छोड़ी गई सड़क नहीं हुई पूरी, विभाग का कहना सड़क में ग्रिड का काम होना अभी है बचा, 5 केडी चौराहे से गंज चौराहे तक पार्क रोड का हुआ था रिन्यूअल
➡मऊ – घोसी में हुई घटना को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घटना को लेकर प्रशासन द्वारा 2 एफआईआर करवाई गई दर्ज, घोसी सीएचसी डॉ,घोसी कोतवाल की तरफ से दर्ज करवाई गई FIR, प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर 38 नामजद,250 से 300 अज्ञात पर केस, सीएचसी डॉक्टर की तहरीर पर 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 2 बाइकों की टक्कर में सुक्कू राजभर नाम का युवक हुआ था घायल, हादसे के बाद घोसी में उग्र भीड़ ने जमकर काटा था बवाल, सीओ और कोतवाल हुए थे चोटिल, कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे, उग्र भीड़ ने घोसी सामुदायिक अस्पताल पर तोड़फोड़ की थी
➡शाहजहांपुर- किसानों को लेकर जा रही बस खाई में पलटी, हादसे में लगभग दो दर्जन लोग हुए घायल, काफी देर तक नहीं मिली पुलिस की कोई मदद, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, पांच लोगों की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर, लखनऊ किसान मेला में शामिल होने जा रहे थे किसान, मिर्जापुर के हाईवे पर बानगांव मोड़ के पास हादसा.
➡बदायूं – सरिया लेकर जा रहा ई-रिक्शा दूसरे ई-रिक्शे से टकराया, लोहे की सरिया दूसरे ई-रिक्शा सवार लोगों को लगी , सरिया लेकर जा रहे ई रिक्शा ने अचानक लगाई थी ब्रेक, सरिया घुसने से ई रिक्शा चालक समेत महिला घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद चौराहे की घटना.
➡झांसी-झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड का मामला , 2 लापता शिशुओं को प्रशासन ने परिजनों को सौंपा, भगदड़ में अपना बच्चा समझ कर ले गए थे परिजन, प्राइवेट अस्पताल में शिशुओं का करा रहे इलाज, लगभग 32 घंटे बाद 2 मां को मिले अपने जिगर के टुकड़े, प्रशासन ने जांच कर दोनों नवजातों को परिजनों को सौपा
➡मैनपुरी-सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान , मैनपुरी के लोग रिकॉर्ड खुद तोड़ते है- धर्मेंद्र, उपचुनाव में सपा की रिकॉर्ड जीत होगी-धर्मेंद्र, झांसी में सरकार की लापरवाही सामने आई-धर्मेंद्र, बीजेपी के लोग सिर्फ नफरत फैलाते है- धर्मेंद्र
➡अम्बेडकरनगर-कटेहरी उपचुनाव में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया प्रचार, नंदापुर ग्राम में जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किया, स्वतंत्रदेव सिंह ने बीजेपी के लिए समर्थन मांगा, स्वयं सहायता समूह की माताओं-बहनों से संवाद किया
➡कानपुर -ठंड बढ़ते ही बढ़ने लगा कोहरे का प्रकोप, तेज रफ़्तार डंपर खराब खड़े ट्रेलर से टकराया, जोरदार टक्कर से दो लोगों की दर्दनाक मौत, डंपर चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हुई, हमीरपुर निवासी उदयभान और बबलू की मौत, चकेरी थाना क्षेत्र के यशोदा नगर हाइवे की घटना
➡जौनपुर -जौनपुर में धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने , सैकड़ो का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था , स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई धर्म गुरु को बजरंग दल ने रोका, मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पत्थर कटाने बस्ती का मामला
➡नोएडा -नोएडा स्टेडियम में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे सुमित अंतिल, निजी कार्यक्रम में पहुंचे पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल , सुमित अंतिल का हुआ जोरदार स्वागत, बच्चों को किया संबोधित , कठिनाइयों का सामना करें, असफलता से हार न मानें- सुमित, लगातार संघर्ष करने से ही मिलती है जीत- सुमित अंतिल , नोएडा सेक्टर 21 नोएडा स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल हुए सुमित
➡अम्बेडकरनगर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में जनसभा, इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक वोटों से जीतेगा-अखिलेश, बीजेपी के लोगों को नींद नहीं आ रही है- अखिलेश, माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है-अखिलेश, महंगाई में त्योहारों को फीका कर दिया है-अखिलेश, हार के डर से उन्होंने चुनाव टाल दिया- अखिलेश, चुनाव टालने वाले जीत नहीं सकते है- अखिलेश, दिल्ली और लखनऊ में इंजन टकरा रहे है-अखिलेश, अबतक सरकार फुल DGP अप्वाइंट नहीं कर पाई, पहले इंजन टकरा रहे थे,अब तो नारे टकरा रहे है, ये अंग्रेजों से नारा सीख कर आए है- अखिलेश, हमारा समाज बंटने वाला नहीं है- अखिलेश, यूपी की जनता भाईचारा पसंद करती है-अखिलेश, सरकार को पीडीए में भी DAP दिखाई दे रही है, किसान DAP के लिए लाइन में लगा है-अखिलेश, ये लोग अंग्रेजों के विचारवंशी है-अखिलेश यादव
➡वाराणसी- मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में करीब 40 लाख के गहने चोरी, शादी समारोह में घर बंद कर गया था परिवार, चोरों ने घर का ताला तोड़ दी चोरी की घटना को अंजाम,. मौके पर पहुंची पुलिस टीम कर रही जांच पड़ताल, लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, लंका थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम कॉलोनी का मामला
➡मुजफ्फरनगर – नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर 2 पक्षों में विवाद, झगड़े के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद, पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर, 2 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर, बाल अपचारी लविश,उस्मान व 1 अज्ञात पर केस, देर रात्रि छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद, बुढाना कोतवाली के सठेडी रोड की घटना
➡संभल – मंत्री गुलाब देवी के पिता की पैतृक दुकान पर चलेगा बुलडोजर, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद चलाया हथौड़ा, डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर खुद चलाया हथौड़ा , सड़क पर अतिक्रमण कर किया गया था दुकान का निर्माण, चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा बुलडोजर अभियान, नगर को पूर्ण रूप से किया जा रहा अतिक्रमण मुक्त नगर, चंदौसी नगर पालिका का मामला
➡एटा – बाइक टकराने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद, विवाद में जमकर चली गोलियां, इलाके में हड़कंप, एक पक्ष के नामजद 2 आरोपियों पर गोली मारने का आरोप, राइफल से दूसरे पक्ष के चाचा-भतीजे को गोली मारने का आरोप, परिजनों ने दोनों घायलों को कराया CHC पर भर्ती, गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को किया हायर सेंटर रेफर, नामजद आरोपी गोली मारकर फरार,पुलिस तलाश करने में जुटी, एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव किनोडी का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा – कंटेनर में पकड़े गए मांस की गौ मांस होने की पुष्टि , बंगाल से गौ मांस लाकर SPJ कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता था , कोल्ड स्टोरेज मालिक पुरन जोशी को पुलिस ने किया अरेस्ट, कोल्ड स्टोरेज में रखा 200 टन मांस भी निकला गौ मांस , निदेशक खुर्शीद मैनेजर अक्षय ड्राइवर शिव शंकर समेत 5 लोग अरेस्ट, कोल्ड स्टोरेज सील, 30 करोड़ की क़ीमत का 200 टन मांस किया नष्ट , 11 नवंबर को गौ रक्षा दल ने लुहारली टोल पर पकड़ा था कंटेनर ,. दादरी पुलिस ने की गिरफ्तारी, बरामदगी समेत सीलिंग की कार्रवाई.
➡फतेहपुर – तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र गंभीर घायल, कानपुर रेफर, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही गांव का मामला.
➡औरैया- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, बिजली विभाग में भारत समाचार की खबर से हड़कंप, खबर का संज्ञान लेकर TG 2 चंद्रभान निलंबित, अपने निजी खाते में पैसे लेकर लेते थे रिश्वत, डर दिखाकर रुपए लेने का वीडियो भी हुआ था वायरल
➡अलीगढ़ – चलती ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, सोमना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय हादसा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली-CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर किया, कैलाश पर ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे , बीजेपी में जाने के सिवा उनके पास नहीं था कोई विकल्प , ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है- सीएम आतिशी, चुनाव जीतने के लिए ED-CBI का दुरुपयोग कर रही है-CM