➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं सीएम योगी, आज दौरे के दूसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना, गौसेवा, पूजा अर्चना के बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन, सीएम योगी आदित्यनाथ की आज 4 जनसभाएं, झारखंड में सोमवार को चार जनसभाएं करेंगे योगी, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे जनसभा
➡लखनऊ – यूपी में क़ानून व्यवस्था की रैकिंग में रामपुर जिला अव्वल, अक्टूबर माह में रामपुर को प्रथम स्थान, सीएम डैशबोर्ड पर जारी रैकिंग में हमीरपुर दूसरे स्थान पर, नोएडा कमीश्नरेट तीसरे स्थान पर, लखनऊ का 50वां स्थान , ख़राब प्रदर्शन करने वालों में बहराइच, मथुरा, पीलीभीत शामिल, सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में प्रयागराज और आगरा भी शामिल
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज झारखण्ड दौरा, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की रैलियों की मांग, आज चार विधानसभा क्षेत्रों में सीएम करेंगे जनसभा, भवनाथपुर विधानसभा में सुबह 11.30 बजे जनसभा, 12.30 बजे हुसैनाबाद विधानसभा में जनसभा, दोपहर 1.40 बजे पांकी विधानसभा में जनसभा करेंगे सीएम, डाल्टनगंज में भी मुख्यमंत्री की होगी जनसभा, सीएम योगी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बनाएंगे माहौल
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुरादाबाद दौरा आज, आज कुंदरकी रोड पर जनसभा करेंगे अखिलेश यादव, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए करेंगे जनसभा, आज दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव
➡हरदोई – आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का हरदोई दौरा आज, अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने पहुंच रहे चंद्रशेखर आजाद, 10 बजे जिला कारागार पहुंचकर करेंगे अब्दुल्लाह से मुलाकात
➡लखनऊ – भूपेंद्र सिंह चौधरी का अम्बेडकरनगर दौरा आज, विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे, उपचुनाव को लेकर अम्बेडकरनगर दौरा करेंगे
➡लखनऊ – भारतीय आरपीएफ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप आज से शुरू होगी, 33वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप-2024 की शुरुआत, तालकटोरा रोड पर तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल में होगी, डीआरएम एसएम शर्मा चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे, देशभर से आरपीएफ की विभिन्न जोनल टीमें भाग लेंगी
➡कानपुर – बीजेपी नेता कुलदीप भदौरिया हुआ गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर लड़की संग अश्लील पोस्ट की गई थी, एक महीने में होनी थी लड़की थी शादी , इंस्टाग्राम पर लड़की संग अश्लील वीडियो पोस्ट हुई थी
➡कानपुर – 7 लाख रुपये की क़ीमत का पान मसाला लूटा, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, चालक और क्लीनर को तीन घंटे तक कार में पीटते रहे, पंद्रह किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंककर भागे, कानपुर के जूही निवासी पवन गुप्ता ने दी तहरीर , सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी , सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल क्रासिंग के पास की घटना
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार बलकटी से काटकर युवक की दर्दनाक हत्या, दोस्त नीरज ने सनी पांचाल को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने सनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फॉरेंसिक टीम और पुलिस टीम मौके पर जांच में जुटी, पुलिस ने आरोपी दोस्त नीरज चौधरी को गिरफ्तार किया, सिविल लाइन थाने के रुड़की चुंगी के पास का मामला
➡बलरामपुर – बलरामपुर में अक्षत नवमी पर सप्तकोसी परिक्रमा की गई, श्रद्धालुओं का विशाल जन समूह नगर में रहा मौजूद , प्रमुख मंदिरों की परिक्रमा करते हुए पूजा अर्चना की , लोगों ने सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की , धार्मिक संस्कार एवं शिव भक्ति के लिए प्रसिद्ध है जिला
➡वाराणसी – वाराणसी जुआ कांड से जुड़ी बड़ी खबर, भारत समाचार पर खबर चलने का असर, खबर के बाद हरकत में आई कमिश्नरेट पुलिस, सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता सस्पेंड, बैग में जूए से बरामद रकम ले जाने का वीडियो वायरल, वीडियो में एक शख्स के साथ पैसा ले जा रहे थे , दूसरे युवक की तलाश में जुटी इलाकाई पुलिस, मामले में अखिलेश यादव ने भी एक्स पर किया था पोस्ट
➡इटावा – SSP संजय वर्मा कि चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस महकमे में मची उथल पुथल, 1 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
➡लखनऊ – डॉक्टर की दवा खाते ही ई-रिक्शा चालक की जान गई, सुग्गामऊ चौराहे पर है डॉ अनुराग श्रीवास्तव का क्लिनिक, बुखार से पीड़ित अरविंद अपने इलाज करने पहुंचा था, मौत के बाद ग्रामीणों का क्लिनिक पर जमकर हंगामा , सूचना के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस , इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सुग्गामऊ चौराहे का मामला
➡अमेठी – सपा विधायक के अयोध्या पदयात्रा का आज दूसरा दिन, गौरीगंज के रणंजय इंटरकालेज से हजारों रामभक्तों होंगे शामिल, राकेश प्रताप सिंह की अयोध्या पदयात्रा की होगी शुरुआत, 4 दिवसीय पदयात्रा में हैं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह
➡कौशाम्बी – 7 साल की मासूम के साथ रेप की घटना, पड़ोस के रहने वाले युवक पर लगा आरोप, मासूम बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गए परिजन, मासूम बच्ची को ही हालत गंभीर, इलाज जारी , पइंसा पुलिस को आरोपी के खिलाफ दी गई तहरीर, पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी, मोहब्बतपुर पइंसा थाना इलाके की है पूरी घटना
➡लखनऊ – बहुजन समाज पार्टी के लिए उपचुनाव महत्वपूर्ण, उपचुनाव हारी तो कई जोनल कोऑर्डिनेटर पर गाज तय, अस्तित्व बचाने को जूझ रही पार्टी सब कुछ ठीक नहीं, जोनल कोआर्डिनेटरों की मनमानी से हालात हुए बदतर , बीते पांच सालों में हुए चुनावों के दौरान मिली है करारी शिकस्त
➡लखनऊ – संगठन में बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही भाजपा, नए साल में भाजपा को नया अध्यक्ष मिलने के आसार, महिलाओं को मिलेगी 33 फीसदी भागीदारी , हर स्तर पर संगठनात्मक चुनाव के नए तरीकों को अपनाएगी, बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की समितियों में सभी जाति-वर्गों का प्रतिनिधित्व
➡लखनऊ – फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल करने का मामला, नौकरी हासिल करने वाले सहायक अध्यापक पर केस, प्रधानाचार्य ने आलमबाग थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया, कॉलेज प्रशासन ने राकेश को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था, आलमबाग स्थित जनता इंटर कॉलेज का मामला
➡कन्नौज – झूला झूलते में किशोरी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, झूले के पाइप में फंसकर सिर के बाल जड़ से उखड़े, बालों स्किन सहित बाल पाईप में उखड़कर लटके , हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गंभीर हालत में किशोरी को लखनऊ किया गया रेफर, माधोनगर में लगे मेले में झूला झूलने गयी थी किशोरी, तालग्राम थाना क्षेत्र के माधोनगर गांव में हुआ हादसा
➡कन्नौज – युवाओ में नहीं थम रहा अवैध असलाह का शौख, युवक ने तमंचे संग रील बनाकर की वायरल , महिला के साथ तमंचा लगाकर युवक ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर्वा गांव का है मामला
➡बदायूं – बदायूं में नहीं थम रहा सट्टे का अवैध कारोबार, व्हाट्सएप पर ऑनलाइन लगाया जा रहा सट्टा , सट्टा लगाने का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल , सट्टा लिखने वाला युवक अमन नगला बारह का निवासी, इस्लामनगर कस्बे व थाना क्षेत्र के कई गांव इसमें संलिप्त
➡श्रावस्ती – भाजपा नेता द्वारा पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला, पीड़ित कांस्टेबल विवेक सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ केस , भिनगा कोतवाली में हैप्पी गुप्ता व अज्ञात पर दर्ज हुई FIR , आरोपी भतीजे हैप्पी गुप्ता को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी भाई राजेश गुप्ता की पुलिस कर रही तलाश , पुलिस मामले की तेजी से कर रही है विवेचना, भाजपा नेता राकेश गुप्ता पर भी गिरफ्तारी की तलवार