उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 04.11.2024

➡लखनऊ-लोकभवन में आज 11 बजे से कैबिनेट बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, 2 दर्जन से अधिक प्रस्ताव बैठक में लाए जाएंगे, आबकारी, औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्ताव रखे जाएंगे, नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति को मिल सकती है मंजूरी

➡लखनऊ-गाजियाबाद कोर्ट रूम की घटना ने बड़ा रूप धारण किया, आज हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने हड़ताल की, अवध बार एसोसिएशन आज न्यायिक कार्य से विरत , दिल्ली में भी वकीलों की हड़ताल आज के लिए प्रस्तावित, यूपी के अन्य जिलों की कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज और वकीलों में झड़प हुई थी, पुलिस ने बल प्रयोग किया था,वकीलों पर केस दर्ज हुआ है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज हड़ताल पर हैं, आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे सभी अधिवक्ता, गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध , अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की वकीलों ने निंदा की, बार एसोसिएशन का न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला, मेरठ में आज हड़ताल पर रहेंगे वकील, कोर्टवर्क बंद रहेगा, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसर, सिपाहियों पर एक्शन की मांग, बार काउंसिल ऑफ यूपी ने हड़ताल का एलान किया

➡लखनऊ-पटाखों के शोर से कुत्ते हुए खूंखार, धमाकों की आवाज से डॉग्स फियर हुआ डेवलप, बीते 48 घंटों में 250 लोगों को कुत्तों ने काटा, लोकबंधु में 48 घंटे में 24 डॉग बाइट केस पहुंचे, 48 घंटे में 112 लोग बलरामपुर अस्पताल पहुंचे, सिविल अस्पताल में 32 डॉग बाइट केस पहुंचे, पीड़ितों में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा, तेज आवाज, ब्रीडिंग सीजन की वजह से कुत्ते खूंखार

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां पूरी – जयवीर, सभी 9 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है- जयवीर, अपराधी प्रवृत्ति के लोग समाजवादी पार्टी में हैं- जयवीर, ये लोग बेनकाब हो चुके हैं – जयवीर सिंह

➡लखनऊ-कल गाजियाबाद जाएंगे अखिलेश यादव, उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे अखिलेश यादव, 12.30 बजे मसूरी में नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, इम्पीरियल्स गार्डन कल बैठक करेंगे अखिलेश यादव

➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, यूपी उपचुनाव पर बोले मंत्री संजय निषाद, विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है – संजय निषाद, ‘लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने नकारात्मक एजेंडा फैलाया’

➡लखनऊ- अवध बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष गणेश नाथ मिश्रा का बयान, अवध बार ने आज कार्य बहिष्कार किया, लखनऊ बेंच में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत, आगे की रणनीति को लेकर आज शाम बैठक होगी, मजबूती से पूरे प्रदेश में विरोध होगा – गणेश नाथ मिश्रा, गाजियाबाद के जिला जज, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

➡सीतापुर- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एसपी चक्रेश मिश्रा ने यातायात का फीता काट कर किया शुभारंभ,हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूक ई रिक्शा को किया रवाना

➡आगरा- ट्रैफिक माह की आज से हुई शुरुआत, परेड ग्राउंड में ट्रैफिक पुलिस ने लगाई प्रदर्शनी, परेड ग्राउंड में बनाया आर्टिफिशियल चौराहा, एडीजी आगरा ने किया ट्रैफिक माह का शुभारंभ, सभी स्कूलों में जाकर करेगी बच्चों को जागरूक, एक माह तक चलेगा ट्रैफिक पुलिस का अभियान

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, नाले में पड़े युवक को लोगों ने निकाला था बाहर, मरने से पहले का विडियो युवक का हुआ वायरल, कुछ लोगों पर पीटने का आरोप लगा रहा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस,सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर-IIT छात्रा सुसाइड केस में परिजनों को मिले सुराग, छात्रा के लैपटॉप में मिली संदिग्ध युवक की फोटो, युवक के बारे में परिजनों को नहीं कोई जानकारी, सुसाइड मामले में परिजनों ने शुरू की पड़ताल, फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट न आने पर शुरू की पड़ताल, मुकदमा दर्ज कराने के लिए पिता ने दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस की लापरवाही पर परिजनों ने जताया आक्रोश

➡शामली-हिस्ट्रीशीटर पकड़ने गई SOG टीम की पिटाई, भीड़ ने एक टीम को बंधक बनाकर जमकर पीटा, हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर ला रही SOG पर हमला, भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर छुड़ाया, पुलिस वालों को पीटा, पुलिस में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, शामली जनपद के झिंझाना का मामला

➡कानपुर-“फ्रूटोला” नाम की टॉफी खाने से मासूम की मौत, टॉफी गले में चिपकने की वजह से रुकी बच्चे की सांस, परिजनों ने टॉफी बनाने वाली कंपनी की शिकायत की, कानपुर के साउथ जोन बर्रा थाना क्षेत्र का मामला

➡बाराबंकी -चोरों ने कोतवाली से चंद दूरी पर घर को बनाया निशाना, चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात को किया पार, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली बदोसराय के सफदरजंग रोड का मामला

➡शामली -एसओजी टीम को बंधक बनाकर पीटने का मामला, शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम का बयान, झिंझाना पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा- रामसेवक, ‘पुलिस पर हमले की घटना को लेकर पूछताछ जारी’, ‘हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई थी SOG टीम’, महिला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर टीम को पीटा था, पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡गाजियाबाद-गाजियाबाद में वकीलों ने कचहरी का गेट किया बंद, वकीलों के हड़ताल की घोषणा के बाद गेट किया बंद, पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में किया मेन गेट बंद , भारी संख्या में पुलिसबल तैनात, CPMF भी तैनात , वकीलों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ

➡मुजफ्फरनगर -शहीद जवान का पार्थिव शरीर मुजफ्फरनगर पहुंचा, जवान विवेक देशवाल का गांव में होगा अंतिम संस्कार, हजारों की तादाद में क्षेत्रवासियों ने की पुष्पवर्षा, 2015 में आर्मी में भर्ती हुआ था शहीद जवान विवेक , आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान J&K में शहीद हुए विवेक

➡वाराणसी-कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले की आलोचना, अखिल भारतीय संत समिति ने की आलोचना, मंदिरों पर हमले को बताया संतों ने साजिश, महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान, ‘भारत के शांति, सौहार्द पर कनाडा ने किया हमला’, भारत सरकार मामले का संज्ञान ले- सरस्वती

➡बरेली-बरेली के जालसाज गोला बंधुओं पर लगेगा गैंगस्टर, आईसीएल कंपनी के नाम पर लोगों से करोड़ों ठगे , जालसाज आरके गोला जेल में, भाई अवधेश गोला फरार, कई राज्यों में निवेशकों को बनाया ठगी का शिकार, गोला बंधु, साथियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई , फरार अवधेश गोला की पुलिस ने तलाश की तेज, प्रेम नगर थाने से जेल गया था आर के गोला

➡बरेली-बरेली में भैंसा फाइट पर भड़की मेनका गांधी, बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता पर जताई नाराजगी , बरेली कैंट में कराई गई थी भैंसा फाइट, लाठियों से पीटकर आपस में लड़ाए गए बेजुबान, सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, पीएफए वर्कर ने मेनका गांधी को दी जानकारी, मेनका ने कहा भैंसों की लड़ाई को पहले बंद करो, भैंसा फाइट के आयोजकों पर होगी कार्रवाई- मेनका, कैंट क्षेत्र के सदर बाजार के गोकुल नगरी का मामला

➡बुलंदशहर-बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ का बयान, आज प्रदेश भर के वक़ील रहेंगे हड़ताल पर-शिव किशोर गौड़, लाठीचार्ज का विरोध प्रदर्शन करेंगे आज- शिव किशोर गौड़, आपातकालीन बैठक कर लिया था निर्णय- शिव किशोर गौड़, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज का विरोध – शिव किशोर गौड़, समिति आज रिपोर्ट देगी फिर आगे कार्रवाई करेंगे- शिव किशोर गौड़

➡मथुरा-यमुना एक्सप्रेसवे पर 4 घंटे तक फंसे रहे लोग, वीकेंड और भाई दूज के पर्व को लेकर लगा जाम, भीषण जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 2 से 3 किलोमीटर लंबी लगी वाहनों की कतार, शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक फंसे रहे लोग, टोल से प्रतिदिन 16 से 19 हजार वाहन गुजरते हैं, टोल कर्मचारियों ने वाहनों को निकालने की कोशिश की

➡बरेली-ग्राम प्रधान के बेटे की शादी में बार बालाओं के डांस का मामला, मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, ग्राम प्रधान हारिस समेत 6 नामजद पर मुकदमा दर्ज, डांस के दौरान मंच से अवैध हथियार से हुई थी फायरिंग, प्रधान के बेटे की शादी में दबंग जमकर लुटा रहे थे पैसे, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धंतिया गांव का मामला

➡अल्मोड़ा -अल्मोड़ा बस हादसे में सीएम ने कार्रवाई की, पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित , मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 1-1 लाख की मदद देने का एलान, कुमाऊं कमिश्नर ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए

➡देहरादून-अल्मोड़ा बस हादसे की CM ने जानकारी ली, सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं कमिश्नर से CM ने बात की, डीएम अल्मोड़ा से सीएम धामी ने फोन पर बात की, राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के CM ने निर्देश दिए

➡देहरादून-अल्मोड़ा बस हादसे की CM ने जानकारी ली, सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं कमिश्नर से CM ने बात की, डीएम अल्मोड़ा से सीएम धामी ने फोन पर बात की, राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के CM ने निर्देश दिए

➡अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में मार्चुला के पास बस खाई में गिरी, हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत , बस में 42 यात्री सवार थे, कई लोग गंभीर घायल, SSP अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद, SDRF की टीमें, पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौजूद, मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद, रेस्क्यू कार्य जारी, हादसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, गढ़वाल से चलकर रामनगर जा रही थी बस, UK12PA0061 नंबर की बस खाई में गिरी

Related Articles

Back to top button