उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें….* 04.11.2024

➡लखनऊ – गाजियाबाद कोर्ट रूम की घटना ने बड़ा रूप धारण किया, आज हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने हड़ताल की, अवध बार आज न्यायिक कार्य से विरत रहेगी, दिल्ली में भी वकीलों की हड़ताल आज के लिए प्रस्तावित , यूपी के अन्य जिलों की कोर्ट में बहिष्कार की संभावना है , गाजियाबाद कोर्ट में जिला जज और वकीलों में झड़प हुई थी, पुलिस ने बल प्रयोग किया था,वकीलों पर केस दर्ज हुआ है, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज हड़ताल पर रहेंगे, आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे सभी अधिवक्ता, गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का विरोध , अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की वकीलों ने निंदा की, बार एसोसिएशन का न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला, मेरठ में आज हड़ताल पर रहेंगे वकील, कोर्टवर्क बंद रहेगा, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसर, सिपाहियों पर एक्शन की मांग, पुलिस बुलाने वाले जिला जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग , आज सांकेतिक हड़ताल, एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन होगा, UP बार काउंसिल का प्रदेश भर में आज हड़ताल का आह्वान

➡लखनऊ – उपचुनाव प्रचार के लिए बीजेपी झोंकेगी ताकत, सीएम योगी पश्चिमी यूपी से शुरू करेंगे प्रचार , सभी सीटों पर 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे CM, 8, 9 और 11 नवंबर को सीएम योगी की जनसभाएं , डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक करेंगे जनसभाएं , 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी,मीरापुर में CM की जनसभा , 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में सीएम की जनसभा , 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में CM की जनसभा , प्रभारी मंत्रियों को अपनी प्रभार वाली सीटों पर प्रवास के निर्देश , फूलपुर में मंत्री राकेश सचान,मंत्री दयाशंकर सिंह करेंगे प्रवास ,कटेहरी में स्वतंत्रदेव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र करेंगे प्रचार , कुंदरकी में जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी करेंगी प्रचार , गाजियाबाद में सुनील शर्मा, बृजेश सिंह,कपिल देव अग्रवाल करेंगे प्रचार , खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी करेंगे चुनाव प्रचार , करहल में जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल करेंगे प्रचार , सीसामऊ में मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल करेंगे प्रवास , सीसामऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती , मंझवा में अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल करेंगे प्रचार , मीरापुर में मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक करेंगे प्रचार,

➡लखनऊ – बहराइच हिंसा में ध्वस्तीकरण नोटिसों को चुनौती मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई, राज्य सरकार ने ध्वस्तीकरण मामले में जबाव दाखिल किया, मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में रामगोपाल की हत्या हुई थी, जस्टिस मसूदी, जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की कोर्ट में सुनवाई,

➡लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में सिगरेट बरामद, 16 लाख 50 हजार कीमत की सिगरेट बरामद हुई, बैंकॉक से लखनऊ आए 3 यात्रियों से सिगरेट बरामद, फ्लाइट संख्या FD-146 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे, गोल्ड फ्लेक हनी ड्यू ब्रांड की 97,000 सिगरेट मिली

➡लखनऊ – स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वित्तीय रिपोर्ट नहीं दे रहे निगम, उपभोक्ता परिषद ने की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, इसका भार उपभोक्ताओं पर डालने की जताई आशंका, परिषद ने वित्तीय विश्लेषण रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की, सभी उपभोक्ताओं को पता चल सके की कितना फायदा होगा, निगमों को कितना फायदा होगा और उपभोक्ताओं को कितना, करीब 27342 करोड़ रुपये से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग रहे हैं

➡लखनऊ – महाराष्ट्र चुनाव में सपा को गठबंधन से जवाब का इंतजार, 10 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, बात बनी तो नाम होंगे वापस, महाराष्ट्र के चुनाव में सपा को गठबंधन से जवाब का इंतजार , उम्मीदवारों के नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 4 नवंबर

➡लखनऊ – संवाद के जरिये कमल खिलाने की सीएम करेंगे अपील, उपचुनाव वाले जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, हरियाणा चुनाव में सीएम ने जनता से किया था संवाद, सीएम योगी का जनता से संवाद कारगर साबित हुआ था, अब यूपी के उपचुनाव में भी इसी तर्ज पर प्रचार होगा, सीएम योगी हर सीट पर प्रत्याशी के लिए संवाद करेंगे

➡लखनऊ – 28903 राज्यकर्मियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण, मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति की जानकारी देनी थी, सभी कर्मचारियों को संपत्ति की जानकारी अपलोड करनी थी, 28903 राज्यकर्मियों ने नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा

➡कानपुर – सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान, गलती मिलने पर अफसरों के नाम नोट करें कार्यकर्ता- शिवपाल, अधिकारी गड़बड़ी करे तो नाम नोट कर लें – शिवपाल, सरकार आने पर इनसे निपटा जाएगा – शिवपाल यादव, ‘अधिकारियों ने पारदर्शिता के साथ नौकरी की शपथ ली थी’, अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें – शिवपाल

➡मेरठ – गैंगस्टर मिरंडा के होटल में अश्लील वीडियो का खेल, होटल आने वाले गेस्ट का बनाया अश्लील वीडियो, वेंटिलेटर की खिड़की से मोबाइल से बनाया वीडियो, गैंगस्टर के गुर्गे वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, वायरल वीडियो पर चुप्पी साधे बैठी है मेडिकल पुलिस, मिरंडा के 5 हथियार तस्कर इसी होटल से पकड़े गए थे, मेडिकल थाने से सेटिंग कर चलता था हनीट्रैप का खेल, शास्त्री नगर फायरिंग कांड से फरार है गैंगस्टर मिरंडा, अमित मिरंडा के डी-155 गैंग पर 30 से अधिक मुकदमे, CCS विवि के सामने है गैंगस्टर मिरंडा का तेजस होटल

➡मेरठ – गाजियाबाद कोर्ट रूम में पुलिस लाठीचार्ज मामला, मेरठ में आज हड़ताल पर रहेंगे वकील, कोर्टवर्क बंद होगा, लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसर, सिपाहियों पर एक्शन हो, पुलिस बुलाने वाले जिला जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग , आज सांकेतिक हड़ताल, एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन, UP बार काउंसिल का प्रदेश भर में आज हड़ताल का आह्वान

➡मेरठ – मैनेजर दंपति के बंद पड़े मकान में 20 लाख की चोरी, घर में घुसने से पहले चोरों ने CCTV के तार काटे, दीवाली मनाने खतौली गया था परिवार, आनंद हॉस्पिटल में मैनेजर है दंपति, थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला

➡मेरठ – निजी अस्पताल में टाइफाइड पीड़ित छात्रा से छेड़छाड़, दूसरे मरीज के तीमारदारों ने कमरे में घुसकर की छेड़छाड़, मरीज के परिजनों ने मौके पर आरोपियों को दबोचा , चंडीगढ़ के निवासी हैं आरोपी शोएब और समीर , लोहिया नगर के हापुड़ रोड पर है निजी अस्पताल

➡शामली – पुलिस टीम पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को छुड़ाया, शामली एसओजी टीम पर हमला किया गया, पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश की गई, पुलिसकर्मी किसी तरह से मौके से जान बचाकर भागे, महिलाओं ने एसओजी टीम को बंधक बनाकर पीटा, हिस्ट्रीशीटर बदमाश चतरसेन को SOG टीम से छुड़ाया, हिस्ट्रीशीटर पर हरियाणा-राजस्थान में भी केस दर्ज है, स्थानीय थाने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज, शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के डेरा बघीरथ की घटना

➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का असर, रेस्टोरेंट में युवक पर जानलेवा हमले में केस दर्ज, जानलेवा हमले करने वाले दबंगों पर मुकदमा दर्ज, कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे बॉबी पर केस दर्ज, बॉबी,BJP नेता सहित 4 नामजद सहित अज्ञात पर केस , मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद, नगर के दिल्ली रोड पर पंचायत फूड का मामला

➡वाराणसी – वाराणसी में सीएम योगी के बयान के बाद पोस्टर वार, बंटेंगे तो कटेंगे के बाद पोस्टर वार जारी, अब हिंदू को जाति में ना बटने का पोस्टर हुआ जारी, हिंदू जाति में बंटेंगे, तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे का पोस्टर जारी, पोस्टर के बाद पुलिस और अभिसूचना इकाई सक्रिय, वाराणसी के लंका क्षेत्र में लगवाया गया पोस्टर, बीएचयू के स्टूडेंट विवेक सिंह ने लगाया पोस्टर, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का मामला

➡संभल – संभल में महिला को अगवा कर होटल में गैंगरेप, भाईदूज मनाने मायके के लिए निकली थी महिला, कार सवार 3 युवकों ने असलहे के बल पर अगवा किया, बुलंदशहर के नरौरा में होटल में बंधक बनाकर गैंगरेप, रजपुरा थाना क्षेत्र से महिला का अपहरण हुआ था, संभल में अपहरण किया बुलंदशहर में गैंगरेप किया

➡रायबरेली – थानाध्यक्ष का बृजभूषण के पैर छूते वीडियो वायरल मामला, वर्दी में डीह अनिल सिंह ने बृजभूषण सिंह के पैर छूते थे, थानेदार अनिल सिंह को बचाने में जुटे अधिकारी, SP ने 3 दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई की कही थी बात, सीओ सलोन प्रदीप कुमार को सौंपी गई थी जांच, 1 सप्ताह से अधिक समय बीतने पर भी नहीं हुई कार्रवाई

➡नोएडा – पड़ोस में रहने वाले युवक ने महिला पर किया हमला, घर में घुसकर महिला पर कैंची से किए कई वार , कैंची के वार से महिला गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने महेंद्र नाम के आरोपी को पकड़ा, महिला के पति की शिकायत पर दी तहरीर, पति की शिकायत पर थाना सेक्टर 49 में FIR दर्ज

➡दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड में करेंगे प्रचार, सुबह 11.30 बजे गढ़वा, दोपहर 3 बजे चाईबासा में जनसभा , गढ़वा और चाईबासा में जनसभा करेंगे पीएम मोदी

➡दिल्ली – दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या, अजय नाम के व्यक्ति ने हेमंत की हत्या की, हत्या की घटना के बाद से आरोपी हेमंत फरार, कारोबार को लेकर दोनों में बहस के बाद गोली मारी, दिल्ली के खजूरी खास इलाके में हत्या की घटना

➡हरिद्वार – नमामि गंगे घाट पर आयोजित होगा गंगा महोत्सव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल करेंगे शिरकत, गंगा महोत्सव में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन, CM धामी भी गंगा महोत्सव में शामिल हो सकते हैं, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा देंगे प्रस्तुति , गंगा स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा

➡अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में मार्चुला के पास बस खाई में गिरी, 42 सीटर बस में 35 यात्री सवार थे, SSP अल्मोड़ा समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद, SDRF की टीमें, पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौजूद


Related Articles

Back to top button