
➡लखनऊ-लखनऊ में दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनक, दीपावली पर लखनऊ के बाजारों में बढ़ी रौनक, पुराने लखनऊ के चौक में लगाया ऐतिहासिक मेला, मेले में दीपावली से संबंधित सारे सामान मौजूद, भगवान की मूर्तियां फूल फल पटाखे दीये मौजूद
हजारों की संख्या में मेले में लोग ले रहे भाग, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए चाक चौबंद प्रबन्ध, चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान बाज़ारों में तैनात, सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर हो रही निगरानी, देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही दीपावली, आज भी दीपावली मनाई जय रहीं है
➡लखनऊ-नगर निगम में 13 पन्नों का जवाब बना चर्चा का विषय, मीटिंग में बिना सूचना के न पहुंचने पर मांगा था जवाब, सफाई का काम देख रहे अधिकारी से मांगा गया जवाब, नगर आयुक्त ने अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, नाराज अधिकारी ने 13 पन्नों का स्पष्टीकरण दिया, अब 13 पन्नों का स्पष्टीकरण चर्चा का विषय बना
➡लखनऊ-वसीम रिजवी ने फिर से अपना नाम बदला, रिजवी ने अपना नाम ठाकुर जितेंद्र सिंह सेंगर रखा, जितेंद्र नारायण त्यागी से ठाकुर जितेंद्र सिंह सेंगर बने रिजवी, वसीम रिजवी ने दूसरी बार अपना नाम बदला, जितेंद्र नारायण त्यागी नाम रिजवी ने त्याग दिया, रिजवी का नया नाम अब ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर, त्यागी से डायरेक्ट ठाकुर बन गए वसीम रिजवी
➡लखनऊ-जौनपुर जिले के अनुराग यादव हत्याकांड का मामला, 2 आरोपियों को अलीगंज पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस की चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी हिरासत में, संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने पर हुआ खुलासा , कल अनुराग यादव की गला काटकर हुई थी हत्या, कल जमीनी विवाद में युवक की हत्या की गई थी, अनुराग की तलवार से गला काटकर हुई थी हत्या
➡लखनऊ-इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह की सराहनीय पहल, इंस्पेक्टर ने गरीब बच्चों के बीच जाकर बाटी खुशियां, बच्चों को मिठाई व फुलझड़ी देकर मनाई दीपावली, लक्ष्मण मेला के पास झुग्गी झोपड़ी गए इंस्पेक्टर, मिठाई फुलझड़ी पाकर बच्चों ने धन्यवाद दिया
➡जालौन-दीपावली के मौके पर रिटायर्ड फौजी के घर चोरी , चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, नगदी समेत लाखों के जेवर ले उड़े चोर, 3 दिन पहले ही मटर की फसल बेचकर आया था, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताड़ में जुटी, कुठौंद थाना क्षेत्र के सैदपुरवारी की घटना
➡अयोध्या-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या का आरोप , घटना से पहले मृतका के साथ मारपीट की गई , पति और जेठ और उसकी पत्नी ने की थी मारपीट, परिजनों का आरोप दहेज के लिए करते थे मारपीट , दर्शन नगर चौकी के कूढ़ा केशवपुर का मामला
➡हरदोई-स्थायी लाइसेंसी कस्बे में ही लगाए आतिशबाजी, उधरनपुर मैदान में लगी हैं 31 अस्थाई दुकानें, चिन्हित स्थानों के अलावा भी लगी हैं दुकानें , जारी लाइसेंसों की संख्या नहीं बताए अफसर , शाहाबाद में पटाखा, भंडारण, बिक्री का मामला
➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को लेकर भव्य तैयारियां जारी , श्रद्धालुओं को मेला एप पर मिलेगी घाटों की लोकेशन, एक क्लिक में होगा मार्गदर्शन, साइनबोर्ड दिखेगा, डिजिटल तकनीक से सुविधाजनक होगा अनुभव, नियत स्थान पर पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए किया गया इंतजाम पूरे प्रयागराज में लगाए जा रहे साईनेज,रास्ते बताएंगे
➡औरैया-बिधूना सदर के लेखपाल रविकांत दीक्षित निलंबित, जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया निलंबित, सरकारी भूमि पर संचालित करवा दिया था गेस्ट हाउस, रामगढ़ में तैनाती के दौरान जमीन में किया था खेल, बिधूना तहसील में तैनात लेखपाल रविकांत दीक्षित पर कार्रवाई
➡बदायूं-आवारा सांड के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत, किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सिविल लाइन कोतवाली के अन्नी गांव की घटना
➡बरेली-साइकिल सवार दो लोगों को टैंकर ने मारी टक्कर , हादसे में दोनों लोगों की मौके पर हुई मौत, कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया , फतेहगंज पश्चिमी के राधा कृष्ण मंदिर की घटना
➡रायबरेली-पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर लगाया मारपीट का आरोप, ग्राम प्रधान लक्ष्मी रावत पर मारपीट करने का आरोप, घटना के समय दो दर्जन से अधिक ग्रामीण रहे मौजूद, सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, हरचंदपुर थाना क्षेत्र की गढ़ी हरदासपुर की घटना
➡कौशाम्बी -असलहों से लैस अतीक के गुर्गों का आतंक, प्लाट के लिए रास्ता मांग रहे अतीक के गुर्गे, गुंडई के बल पर प्लाट के लिए रास्ता मांग रहे , रास्ता नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर पर किया हमला, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा का मामला
➡औरैया-सहायल थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह की दरियादिली , गरीब असहाय चौकीदार के घर पहुंचकर मनाई दिवाली, सहायल थानाध्यक्ष ने जरूरतमंद सामान पहुंचाया, जरुतमंद चीजें पाकर चौकीदार का चेहरा खुशी से खिला
➡रुड़की-पीर बाबा कॉलोनी से रेलवे स्टेशन जाने के लिए पुल ,पुल के निर्माण के दौरान स्ट्रक्चर अचानक नीचे गिरा, गंग नहर में पानी आ जाने के कारण स्ट्रक्चर गिरा, पुल का स्ट्रक्चर गिरने से हादसे में बाल-बाल बचे लोग, रुड़की गंग नहर रेलवे पुल के निकट का मामला
➡श्रावस्ती-दीपावली पर अग्निशमन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, पटाखा बाजारों में गश्त कर रहे अग्नि शमन अधिकारी , 40 पटाखा दुकानों को विभाग ने जारी किए लाइसेंस, पटाखा दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील , आग से बचाव के लिए दुकानों पर बालू,पानी रखना अनिवार्य
➡बहराइच-बहराइच में अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,150 लीटर शराब बरामद, बाइक,दो साइकिल को भी जब्त किया गया, माता मंदिर बबई नाला के पास से पकड़ा, बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके का मामला
➡आगरा-झूठा रेप केस करने वाली महिलाओं की खैर नहीं, 2 महिलाओं को किया गिरफ्तार,2 की तलाश जारी, दिल्ली की महिला ने साजिश कर कराया था केस, साजिश कर व्यक्ति पर दर्ज कराया था झूठा रेप केस , आगरा निवासी दो महिलाएं भी हैं साजिश में शामिल
नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का लगाया था आरोप, व्यक्ति के परिजनों से की गई थी लाखों रुपए की मांग , महिला से पुलिस ने बरामद किया फर्जी आधार कार्ड , थाना एत्माद्दौला पुलिस को मिली बड़ी सफलता
➡कानपुर -गणेश पार्क के पास मकान में तेज धमाका, धमाके से सुरेंद्र गौड़ की मौके पर मौत , उनकी पत्नी नवीता भी गंभीर रूप से घायल , महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया , पुलिस के अनुसार सिलेंडर में आग लगने से धमाका, मोहल्ले में खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए , फॉरेंसिक टीम,पुलिस मामले की जांच कर रही है, सीसामऊ थाना क्षेत्र के गांधीनगर की घटना
➡गुजरात-कच्छ में BSF जवानों के बीच पीएम मोदी, BSF जवानों के साथ दीपावली मना रहे पीएम, 140 करोड़ भारतीय सेना के आभारी – पीएम, ड्रोन तकनीक में भारत आगे बढ़ रहा – पीएम, तेजस वायुसेना की ताकत बना – पीएम मोदी, देश की सुरक्षा से समझौता नहीं – पीएम मोदी
➡बद्रीनाथ-दीप मालिका उत्सव के लिए भव्य तैयारी, बद्रीनाथ धाम सज धज कर हुआ तैयार, दीपावली के महापर्व को लेकर जबरदस्त उत्सव , कल महालक्ष्मी के पूजन का आयोजन होगा, बद्रीनाथ धाम को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया, 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हुए हैं
➡दिल्ली-बीजेपी विधायक ब्रह्म सिंह तंवर AAP में शामिल , अपने कई साथियों के साथ AAP में शामिल हुए , 3 बार के विधायक रहे ब्रह्म सिंह तंवर AAP में शामिल, दक्षिणी दिल्ली से बड़े नेता हैं ब्रह्म सिंह तंवर , अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर कराई ज्वाइनिंग, आज आम आदमी पार्टी के लिए ख़ुशी का दिन है-केजरीवाल, ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं-केजरीवाल, भाजपा से 3 बार विधायक रह चुके हैं- अरविंद केजरीवाल, इनके आने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी- केजरीवाल, केजरीवाल के उत्साह,कार्यशैली ने प्रभावित किया है- ब्रह्म सिंह , दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर काम करूंगा-ब्रह्म सिंह