उत्तरप्रदेश

बड़ी खबरें…….* 26.10.2024

➡लखनऊ- कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से जमानत, सुंदर भाटी पर हत्या,रंगदारी जैसे 60 से ज्यादा केस, जमानत हुई,रिहाई मिली, सोनभद्र से दिल्ली गया भाटी, हरेंद्र नागर उनके गनर की हत्या में उम्रकैद मिली थी, हाईकोर्ट से जमानत मिली, जेल से बाहर आया भाटी, अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी भाटी का नाम आया था, एक शूटर हमीरपुर जेल में सुंदर भाटी के साथ बंद था, जिगाना पिस्टल भी भाटी के जरिए शूटरों तक पहुंची थी, लखनऊ में अजीत हत्याकांड में भाटी के शूटर पकड़े गए थे, अजीत हत्याकांड में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था, लॉरेंस गैंग से भी सुंदर भाटी के करीबी रिश्ते बताए जाते हैं, अजीत सिंह हत्याकांड में दोनों ही गैंग के शूटर शामिल थे, जेल में बंद रविंद्र नागर को सुंदर भाटी गैंग से खतरा, हरेंद्र नागर हत्याकांड में गवाह है हरेंद्र का भाई रविंद्र नागर, रविंद्र की गवाही पर सुंदर समेत 11 लोगों को हुई थी सजा

➡लखनऊ- त्यौहारों पर होने वाली टैक्स चोरी पर शासन की नजर, टैक्स चोरी रोकने के लिए शासन ने की खास पहल, GST नंबर बिल लेने वाले लोगों को मिलेगा इनाम, लॉटरी के जरिए विजेताओं को दिया जाएगा इनाम, शासन की ओर से जारी नंबरों पर भेजना होगा बिल

➡लखनऊ- भाजपा आलाकमान को फिर से सीएम योगी पर भरोसा , झारखंड विधानसभा चुनाव में CM योगी करेंगे चुनाव प्रचार , यूपी से 4 नेता झारखंड के लिए बनाए गए स्टार प्रचारक, सीएम योगी को बनाया गया झारखंड चुनाव का स्टार प्रचारक, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को बनाया गया स्टार प्रचारक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी स्टार प्रचारक

➡लखनऊ- छात्रों को मिलेगी बढ़ी छात्रवृत्ति का उपहार, कल मुख्यमंत्री योगी वितरण कर करेंगे शुभारंभ, प्रदेश के 69195 संस्कृत छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति , न्यूनतम 50% अंक, 75% उपस्थित छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य

➡लखनऊ- उपचुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने झोंकी ताकत , अंतिम दिन 78 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन , UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 149 प्रत्याशी , मीरापुर सीट पर सबसे ज्यादा 34 लोगों ने नामांकन किया, अलीगढ़ की खैर सीट पर सबसे कम 6 पर्चे भरे गए , मुरादाबाद के कुंदरकी सीट पर 19 प्रत्याशियों का नामांकन , गाजियाबाद सीट पर भी 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में , मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में , कानपुर की सीसामऊ सीट पर 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में , प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ,. अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ,मिर्जापुर की मझवां सीट पर 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में.

➡मेरठ – इंजीनियरिंग कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर से 2 करोड़ ठगे, शेयर बाजार में निवेश के बहाने 2 करोड़ की धोखाधड़ी , पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा फिर बताने लगे मुनाफे के शेयर, तेजी से बढ़ते शेयरों में निवेश के नाम पर बार-बार पैसा लिया, चंद रोज में दो करोड़ का निवेश किया तो व्हाट्सएप हुआ बंद, प्रोफेसर का नंबर ब्लाक करके गायब हो गये साइबर ठग, SSP से शिकायत, केस दर्ज कराने के लिए शुरू हुई जांच.

➡आगरा – कमिश्नरेट में महिला बीपीओ के लिए एप तैयार, होगी निगरानी, महिला बीपीओ को बीट से संबंधित एप पर देनी होगी जानकारी, महिला बीपीओ बीट पर जाकर फोटो अपलोड कर देंगी जानकारी, मौके पर जाकर ही जानकारी,फोटो अपलोड करेंगी महिला बीपीओ , लोकेशन के साथ अधिकारियों तक महिला बीपीओ का पहुंचेगा डाटा, उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी तैयार कराया जाना है एप , 112 बीट है कमिश्नरेट में, 235 महिला सिपाहियों को किया तैनात,महिला अपराध रोकने से लेकर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देंगी

➡रायबरेली- वर्दी में डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह का वीडियो वायरल, पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के पैर छूते वीडियो वायरल, एसपी यशवीर सिंह ने सीओ सलोन को सौंपी जांच, डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह की जांच के आदेश,तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे बृजभूषण.

➡बागपत- पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मनदीप को किया अरेस्ट, आरोपी ने घर में किशोरी के साथ किया था दुष्कर्म, छपरौली थाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

➡मेरठ – पत्नी मायके गईयी, पति ने कर लिया सुसाइड, सुसाइड से पहले पत्नी से वीडियो कॉल की थी, करवाचौथ पर खुद ही पत्नी को मायके छोड़ा था, वीडियो कॉल पर विवाद होने पर फंदे पर लटका, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कर दिया अंतिम संस्कार, भराला गांव के आकाश की 6 महीने पहले हुई शादी

➡चंदौली- पुलिस की रडार पर आए भाजपा जिला उपाध्यक्ष , गिरोह बनाकर मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज , चंदौली में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं हरिचरण सिंह ,m पीड़ित राकेश पांडेय की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा , सदर कोतवाली में पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

➡आगरा – त्योहारी सीजन में सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर अभियान, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर कार्रवाई , नगर निगम ने पकड़ी 17 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन,प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को खपाने की थी तैयारी, आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भेजने की थी तैयारी, बेलनगंज दरेसी बाराभई गली स्थित गोदाम पर छापेमारी,छापेमारी कर गोदाम से 17 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त, 17 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन को नगर निगम भेजा गया

➡आगरा – थाना न्यू आगरा क्षेत्र में चेन लुटेरे सक्रिय , एक ही गैंग ने 2 दिन में की चेन लूट की 2 वारदात, चेन लुटेरों ने महिला और युवती को बनाया निशाना , पीड़ित युवती की शिकायत तक नहीं हुई थी दर्ज, अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद केस दर्ज, लुटेरों को पकड़ने को एसओजी को लगाया गया , मॉर्निंग वॉक पर गई युवती से लूटी थी चेन , थाना न्यू आगरा क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- रायबरेली में भारत समाचार की खबर का असर, वर्दी में डीह थानाध्यक्ष अनिल सिंह का वीडियो वायरल, पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के पैर छूते वीडियो वायरल, खबर का एसपी यशवीर सिंह ने लिया संज्ञान, एसपी ने सीओ सलोन प्रदीप कुमार को सौंपी जांच ,थानाध्यक्ष की करतूत से पुलिस महकमा शर्मसार, डीह थाना अध्यक्ष है अनिल सिंह , खबर दिखाए जाने के बाद जांच के दिए गए आदेश, तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे बृजभूषण , डीह थाना क्षेत्र में तेरहवीं कार्यक्रम का था आयोजन

➡सुल्तानपुर – सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर महिला की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में , चांदा कोतवाली क्षेत्र के पूनी भीम पट्टी के पास की घटना.


Related Articles

Back to top button