*14- अक्टूबर - सोमवार*2024
=============================
1 )जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा, 2018 से था केंद्र का शासन; आज उमर CM पद की शपथ ले सकते हैं
2 )अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का CM, BJP ने 2 ऑब्जर्वर तय किए, 16 को विधायक दल की बैठक; अनिल विज नड्डा से मिले, भाजपा ने 2022 के बाद पहली बार किसी राज्य का विधायक दल के नेता चुनने को अमित शाह को ऑब्जर्वर बनाया है
3 )भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हाईकमान ने यह फैसला अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह को लेकर चल रही खींचतान के बीच लिया है
4 )खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई, ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन; MUDA स्कैम की जांच के बीच उठाया कदम
5 )शहादत के बाद भेदभाव क्यों?’, नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल
6) नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित – का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है- राहुल गांधी
7) कुरुक्षेत्र: हरियाणा की जीत और सबक से तय होगी मोदी राहुल की अगली सियासत, महाराष्ट्र-झारखंड में रोचक मुकाबले
8 )उद्धव बोले- महायुति अपना सीएम कैंडिडेट बताए, फिर हम ऐलान करेंगे, शरद पवार ने कहा- लोगों को मौजूदा सरकार से छुटकारा दिलाना है
9 )बाबा सिद्दीकी की हत्या का राजनीतिकरण न करें’, अजित पवार ने विपक्ष से की अपील,अजित पवार ने कहा कि राकांपा बाबा सिद्दीकी की मौत से बहुत दुखी है जो ऐसे नेता थे जिन्हें काफी लोग बहुत प्यार करते थे और व्यक्तिगत रूप से उन्होंने एक प्रिय मित्र को खो दिया है जिसे वह वर्षों से जानते थे
10) मरीन लाइंस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरी गिरफ्तारी, तीन आरोपी अब भी फरार,
11) दिल्ली के बाद गुजरात में मिला कोकीन का ढेर, 13 दिन में पकड़ा 13 हजार करोड़ का ‘नशीला जहर’
12) INDW vs AUSW: हरमनप्रीत की फिफ्टी गई बेकार, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार
13 )शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, हुंडई IPO, रिटेल-थोक महंगाई से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
14 )नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद इजरायली टैंकों ने उड़ाया यूएन पीसकीपर्स का गेट
==========================