उत्तरप्रदेश
Trending

12:30 बजे की बड़ी खबरें……07.10..2024

➡️महिला T20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

➡️ भारत ने बांग्लादेश को पहला टी 20 सात बिकेट से हराया।

➡लखनऊ – CM योगी ने रायबरेली के पीड़ित परिवार को दी मदद, मृतक सुनील के परिवार को यूपी सरकार की बड़ी मदद, रायबरेली में पीड़ित परिवार को CM आवास दिया गया, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख की आर्थिक मदद, पीड़ित परिवार को 1.1 हेक्टेयर का कृषि पट्टा दिया गया, SC-ST अधिनियम के तहत 33 लाख रुपए की मदद, सीएम योगी से कल पीड़ित परिवार ने की थी मुलाकात

➡लखनऊ – 36वां ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट, सीएम योगी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, देश की 16 प्रतिष्ठित टीमों को बधाई-सीएम, सभी सदस्यों का यूपी आगमन पर अभिनंदन-CM, खेल सबको जोड़ने का काम करता है- सीएम, टीम वर्क से सफलता से संभावना बढ़ती है-CM, खिलाड़ियों को सरकार प्रोत्साहित कर रही हैं-CM, ‘खिलाड़ी को रजत पदक पर 3 करोड़ की धनराशि’, मेडल जीतने वालों का सम्मान हो रहा है-सीएम, ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया-सीएम, यूपी में प्रतिभा का सम्मान हो रहा है-सीएम योगी, 500 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी गई- सीएम, हर ग्राम पंचायत में खेल को बढ़ावा दे रहे है-CM, ‘युवा खेलेंगे तो खराब गतिविधियों में नहीं जाएंगे’, अधिवक्ता कल्याण निधि में 500 करोड़ का फंड-CM, अधिवक्ताओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं-CM.

➡लखनऊ – इकाना स्टेडियम में सीएम योगी आदित्यनाथ, क्रिकेट बैट लेकर मैदान में उतरे सीएम योगी, बैट से शॉट लगाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की, 2 गेंद खेलकर CM ने टूर्नामेंट की शुरुआत की, ऑल इंडिया एडवोकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की.

➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में डेंगू के लगातार मिल रहे मरीज़, लखनऊ के विभिन्न इलाकों में मिले डेंगू के मरीज, राजधानी में आज भी 61 डेंगू पॉज़िटिव मरीज मिले, इंदिरा नगर, अलीगंज, बीकेटी, इटौंजा में मिले मरीज, चिनहट गोसाईगंज और सरोजिनी नगर में डेंगू मरीज, अब तक लखनऊ में मिल चुके हैं 779 डेंगू मरीज़, मलेरिया के भी अबतक राजधानी में 425 मिले मरीज.

➡लखनऊ – दहेज हत्या के आरोप में मां बेटी गिरफ्तार, मां-बेटी पर गला दबाकर हत्या का आरोप, हत्या के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप, आरोपी सुनीता और खुशबू गुप्ता गिरफ्तार, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी का मामला.

➡गोंडा – चाय वाले पर पुलिस की चटकी लाठियां, चौकी के बाहर दुकान पर बैठे लोगों को खदेड़ा, चाय वाले को भगाते वीडियो हुआ वायरल, भगाने वाला कोई और नहीं बल्कि पुलिसकर्मी, सीसीटीवी में सादी वर्दी में दिख रहा पुलिसकर्मी, दुकानदार देर रात खोलता था दुकान- पुलिस, नगर क्षेत्र की महाराजगंज चौकी का मामला

➡बस्ती – पुलिस और स्वाट टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, विदेश से भेजे गए पैसों को परसेंटेज पर करता था व्हाइट, पैसे को दिरहम के पैसे को परसेंटेज पर करता था व्हाइट, अकाउंट होल्ड होने के कारण मल्लू ने डलवाया पैसे, मल्लू ने अपने साथी विजय के अकाउंट में डलवाए पैसे, विजय ने पैसे की लेनदेन में आनाकानी करने पर किया अपहरण, घटना की जानकारी पर एक्टिव पुलिस ने मल्लू को दबोचा, नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया अमहट रोड पर मल्लू अरेस्ट, कलवारी पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर भेजा जेल, वाल्टरगंज क्षेत्र के पिपरा जप्ती का रहने वाला आरोपी मल्लू.

➡कुशीनगर – यूपी पुलिस का डीएसपी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर करता था ठगी, महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने का देता था लालच, पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को विश्वास में लेता था ठग, कभी डीएसपी, कभी दारोगा की वर्दी पहन रौब झाड़ता था जमील, तुर्कपट्टी पुलिस ने चौहान पट्टी से की गिरफ्तारी.

➡देवरिया – विश्व विजेता पैरा आर्म रेसलर सूर्य प्रताप शर्मा ने रचा इतिहास, सूर्य प्रताप शर्मा ने एक बार फिर देश का नाम किया रोशन, ग्रीस देश में चल रहे 85 कैटेगरी में लेफ्ट हैंड आर्म में जीता मेडल, पोलैंड के खिलाड़ी को हराकर सूर्य प्रताप शर्मा ने जीता गोल्ड मेडल, ओवरवेट 110 किलोग्राम में अमेरिका को हराकर जीता रजत पदक.

➡देवरिया – तरकुलवा क्षेत्र में छात्राओं से छेड़खानी का मामला, वरिष्ठ सपा नेता ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी का बयान, BJP का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा खोखला-त्रिपाठी, आए दिन ल़डकियों से छेड़खानी हो रही है-त्रिपाठी, पुलिस कार्रवाई के बजाय लीपापोती करती है-त्रिपाठी

➡रायबरेली – अमेठी हत्या कांड से जुड़ी बड़ी खबर, मृतकों के परिवार को दी गई सहायता राशि, सीएम के आश्वासन के बाद आज दी गई सहायता राशि, प्रभारी मंत्री राकेश सचान,MLA मनोज पांडेय ने दिया चेक, पीड़ित परिवार को दिया 38 लाख रुपये का चेक, साथ ही 4 बीघा 7 बिस्वा भूमि का किया गया आवंटन, मृतकों के परिजनों को दिए गए आयुष्मान कार्ड के पेपर, डीएम हर्षिता माथुर,पुलिस अधीक्षक यशवीर भी रहे मौजूद, रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡बदायूं – हरियाणा के एग्जिट पोल पर बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा जीत हासिल करेगी- वर्मा, श्रीरामलीला मेले का केंद्रीय मंत्री BL वर्मा ने किया शुभारंभ, मेला कमेटी ने 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत, बिल्सी नगर में श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ

➡झांसी – सरकारी अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहा युवक, युवक के दो भाई मकान बंटवारे को लेकर लड़ रहे, दोनों भाई तीसरे भाई के मरने का कर रहे इंतज़ार, झांसी के मेडिकल वार्ड नम्बर सात में भर्ती है युवक, 2 भाई मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ते दिखे, दोनों भाईयों को पुलिस पकड़कर चौकी ले आई.

➡देवरिया – वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तस्करी कर पिकअप वाहन से 5 मवेशियों को पकड़ा, ,बिहार जा रहे पांच गौवश पशु को पुलिस ने पकड़ा, गाड़ी छोड़ पशु तस्कर मौके से हुए फरार, बरियारपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर – शेखपुरा पुलिस चौकी पर पथराव का मामला, सहारनपुर रेंज के DIG अजय साहनी का बयान, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया-DIG, अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया-DIG, ज्ञापन देने के बाद भीड़ इकट्ठा हुई थी-DIG, नारेबाजी करते हुए चौकी पर पथराव किया-DIG, उपद्रवियों को पुलिस चिन्हित कर रही है-DIG.

➡सहारनपुर – थाना मिर्जापुर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मिर्जापुर पुलिस ने मात्र 2 घंटे में घटना का किया खुलासा, ग्लोकल यूनिवर्सिटी से बिजली केबल चोरी की घटना का खुलासा, अभियुक्तों के कब्जे से 62.720 किग्रा बिजली का केबल बरामद, थाना प्रभारी बीनू सिंह की टीम ने अभियुक्तों को किया अरेस्ट, थाना मिर्जापुर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

➡मिर्जापुर – सहायक विकास अधिकारी कृषि निलंबित, विंध्याचल मंदिर में जूता पहन कर चढ़ने पर निलंबित, मंदिर प्रांगण में पंडो ने अधिकारी को घेरा, अधिकारी के ऊपर भड़के नगर MLA रत्नाकर मिश्र, डीएम ने मामले में संज्ञान लेकर ADM से कराई जांच.

➡हापुड़ – हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह का लंगड़ा ऑपरेश जारी, एसपी के नेतृत्व में पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने शातिर लुटेरा रिजावन घायल, लुटेरे से रिटायर्ड दारोगा की चोरी हुई बंदूक बरामद, रिटायर्ड दारोगा के घर को लुटेरों ने बनाया था निशाना, पुलिस शातिर लुटेरे से कर रही पूछताछ, थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡संतकबीरनगर – जिले में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किए जाने का मामला, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो धर्म प्रचारकों को पकड़ा, पुलिस ने प्रार्थना सभा से बाइबल, कई पुस्तकें की बरामद, गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का चल रहा था खेल, शहर कोतवाली क्षेत्र के गरथवलिया गांव मामला.

➡मुजफ्फरनगर – चेकिंग में बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में लुटेरा जुनैद गोली लगने से घायल, घायल बदमाश का साथी जंगलों में फरार, शाम बदमाशों ने दानिश से छीना था फोन, घायल से बाइक, मोबाइल, तमंचा भी मिला, घायल लुटेरे पर डेढ़ दर्जन गंभीर केस दर्ज, मीरापुर थाने की गंगनहर पटरी पर हुई मुठभेड़.

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ के माल गोदाम पर नशेड़ी युवक का आतंक, जीटी रोड ट्रैफिक पुलिस बूथ पर चढ़ा नशेड़ी युवक, जीटी रोड से गुजर रहे ट्रक पर कूदा नशेड़ी युवक, नशेड़ी युवक का आतंक,पुलिस देखती रही तमाशा, बन्नादेवी और गांधी पार्क थाना इलाके का पुलिस बूथ

➡अलीगढ़ – नशेड़ी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा वाला वीडियो वायरल, लाइट जाने पर युवक ट्रांसफार्मर पोल पर चढ़ा, विद्युत विभाग के लोगों को दे रहा है गालियां, लोगों की भीड़ युवक को उतारने की कर रही कोशिश, देहली गेट थाना इलाके का बताया गया है वीडियो

➡अलीगढ़ – पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया भारी मात्रा में विस्फोटक, 5 कुंतल विस्फोटक पदार्थ और आतिशबाजी पकड़ी, सचिन नामक युवक के घर से विस्फोटक बरामद हुआ, पटाखा बनाने का विस्फोटक पदार्थ, पटाखे बरामद, हरदुआगंज थाना इलाके के छिड़ावली में हुई कार्रवाई.

➡आगरा – DAP की कालाबाजारी की सूचना पर SDM ने मारा छापा, समिति से बिना रिकॉर्ड के ही बेच दी 400 बोरी, सचिव, अकाउंटेंट नहीं दिखा सके सप्लाई के कागजात, फर्जी तरीके से किसानों के नाम में चढ़ा दी सप्लाई, दस्तावेजों में SDM को मिली भारी अनियमितता, SDM ने अकाउंटेंट को भेजा थाने, FIR के आदेश, गोदाम से आम किसानों को नहीं मिल पा रही थी डीएपी, शमशाबाद क्षेत्र के एत्मादपुर अजनेरा सोसाइटी का मामला.

Related Articles

Back to top button