उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 की बड़ी खबरें… 06.10.2024

➡️ प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव पर सवार होकर लिया महाकुंभ 25 की तैयारियों का जायजा, मुख्यमंत्री ने लेटे हनुमान जी के दर्शन पूजन के साथ मां गंगा की आरती वा पूजन किया।

➡️ दिल्ली। शाहदरा में हो रही रामलीला में भगवान राम का रोल निभा रहे व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ, स्थिति बिगड़ती देख लोगों ने डाक्टर को दिखाया लेकिन तबतक सुशील कौशिक नामक व्यक्ति जो प्रापर्टी डीलर का कार्य करता था और रामलीला में राम का किरदार निभा रहे थे की मौत हो चुकी थी।

➡️ अयोध्या। अपराधियों के नये नये कारनामे,अब लोगों को काल करके कहा जाता है कि आपका फ्री ब्लड चेक अप करने आ रहे हैं, जबकि आपने कोई चेक अप बुक नहीं किया है। अयोध्या निवासी आज आज एक व्यक्ति के नं पर पहले मैसेज आया फिर काल करके कहा की आपका सेंपल लेना है,काल करने वाले ने कहा हम गोंडा से आ रहे हैं। लोगों में ऐसी चर्चा है कि ब्लड लेने के नाम पर संक्रमित सुई लगा देते हैं।हमारी आपसे अपील है कि ऐसे किसी मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें

Related Articles

Back to top button