➡लखनऊ – स्कूली छात्राओं को जबरन अगवा करने की कोशिश, पिकअप सवार महिला और पुरुष ने किया प्रयास, छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल को बताई घटना, प्रिंसिपल ने छात्राओं के अभिभावकों,पुलिस को दी सूचना, अपहरण की कोशिश को छात्राओं ने किया नाकाम, एक छात्रा के पिता राम सजीवन ने थाने में दी तहरीर, मलिहाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया, छात्राओं द्वारा बताए गए घटनास्थल का किया निरीक्षण, पिकअप गाड़ी का नम्बर पता लगाने में जुटी पुलिस
➡लखनऊ-CO जियाउल हक हत्याकांड में 10 आरोपी दोषी , CBI स्पेशल कोर्ट लखनऊ ने 10 को दोषी ठहराया, 2 मार्च 2013 को हुई थी दिल दहलाने वाली घटना, लाठी-डंडों से पीटकर, गोली मारकर हुई थी हत्या
➡लखनऊ-राष्ट्रीय इमरजेंसी मेडिसिन इंटेंसिव केयर का सम्मेलन, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में होगा सम्मेलन, 5 और 6 अक्टूबर को केजीएमयू में बड़ा सम्मेलन, देशभर के वरिष्ठ चिकित्सक सम्मेलन में लेंगे भाग, मेडिसिन की महत्वपूर्ण भूमिका पर डाला जाएगा प्रकाश
➡लखनऊ – इंदिरा डैम पर युवक ने खुद को गोली मारी, सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया का रहने वाला था युवक, युवक ने सिर पर तमंचा सटाकर खुद को मारी गोली , सुसाइड से पहले 2 दोस्तों को वीडियो कॉल की थी-पुलिस, दोस्तों से कहा था घर का ख्याल रखना – पुलिस, आलमबाग इलाके मे युवक की गारमेंट्स शॉप थी-पुलिस , घटनास्थल से अवैध तमंचा और बैग बरामद हुआ, अंकित की बाइक पर लिखे थे अजीबो-गरीब स्लोगन , मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम की घटना
➡लखनऊ – मंत्री अनिल राजभर ने श्रमिकों से की मुलाकात, श्रमिक अड्डे पर मजदूरों की समस्याएं सुनी, अहिमामऊ चौराहे पहुंचकर श्रमिकों से किया संवाद, श्रमिकों के उत्थान के लिए संकल्पित सरकार-राजभर, जन सुविधाओं से सुसज्जित होंगे श्रमिक अड्डे-राजभर, नए कौशल विकास कार्यक्रम से मिलेगा रोजगार-राजभर
➡लखनऊ – डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम का बड़ा अभियान, नगर निगम जोन 6 के इलाकों में चलाया अभियान, साफ सफाई कर गलियों में छिड़का गया एंटी लारवा, घरों का किचन बाथरूम और फ्रिज टीम ने किया चेक, अधिकारी,डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों की टीम रही मौजूद, मोहल्लों घरों गलियों में जाकर किया गया जागरूक, राजधानी में तेज़ी से डेंगू के मरीज़ों में हो रहा इज़ाफ़ा
➡अमेठी-अमेठी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, हत्याकांड का आरोपी दरिंदा चंदन वर्मा गिरफ्तार, शिक्षक परिवार की हत्या का आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया, पुलिस अधिकारी आरोपी से कर रहे पूछताछ, एक परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर की थी हत्या
➡आगरा -CP आगरा के आदेश पर एक्शन में पुलिस, ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां भरने पर कारवाई , ऑटो में लगी अतिरिक्त सीटें हटवाई गई, ACP शमशाबाद के नेतृत्व में चला अभियान, 50 से अधिक ऑटो की कटवाई सीटें, पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ऑटो किए सीज, शमशाबाद कस्बे के गांधी चौराहे पर हुई कार्रवाई
➡श्रावस्ती -श्रावस्ती में गौशाला में 5 गायों की हुई मौत, दो दर्जन से अधिक गौवंश गंभीर रूप से बीमार , सूचना पर प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप, DM दल बल के साथ पहुंचे गौशाला , बीमारी के सभी कारणों पर हो रही जांच , जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंची श्रावस्ती, संक्रमित हरा चारा खिलाने से बीमारी की जताई आशंका , पशु चारे का सैंपल जांच के लिए बरेली भेजा गया , प्रधान प्रतिनिधि बबलू पर दर्ज हुआ मुकदमा, बिना सूचना दिए दफनाने के आरोप में दर्ज हुई FIR , ग्राम सचिव को भी किया गया निलंबित , गिलौला के काशीपुर मूसा स्थित गौशाला का है मामला
➡एटा-एटा में खाद की मारामारी,सुबह से लाइन में लगे किसान, किसान भूखे प्यासे खाद लेने के लिए पहुंचे किसान सेवा केंद्र, खाद के लिए लाइन में लगी महिलाओं में हुई धक्का मुक्की, धक्का मुक्की के बाद जमकर हुई मारपीट और हाथापाई, लाइन में लगे रहने के बाद कुछ किसान वापस घर लौटे, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर सादाबाद रोड का मामला
➡रायबरेली अपडेट – अमेठी में चार लोगों को गोली मारकर हत्या मामला, मामले में चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया ट्वीट, मामले को गंभीरता से ले सरकार- चंद्रशेखर आजाद , ‘48 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें पुलिस’ ,‘असंवेदनशील पुलिस कर्मियों पर भी हो कार्रवाई’
➡कुशीनगर – भगा कर हिंदू लड़की को धर्म परिवर्तन कर किया दुष्कर्म , लड़की को गांव से मुंबई भगा कर ले गया था युवक नौशाद , धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने के बाद किया दुष्कर्म , जानकारी होने पर लड़की की मां पहुंची लड़के के घर, लड़के के घर वालों ने मां के हाथ पैर तोड़ने की दी धमकी , लड़की की मां ने विशुनपुरा पुलिस से की शिकायत, सुनवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार , पुलिस ने आरोपी युवक को गगलवा पुल के पास से पकड़ा , विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡मैनपुरी – भोगांव तहसील कोर्ट में तैनात प्राइवेट कर्मचारी ले रहा था रिश्वत, प्राइवेट कर्मचारी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, कर्मचारी ने दाखिल खारिज के नाम पर मांगी थी रिश्वत, 5 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार, आगरा की विजिलेंस टीम ने की थी छापेमारा कार्रवाई, थाना भोगांव के तहसील की घटना
➡वाराणसी – रेलवे में बाहुबलियों के नक्शे कदम पर रेलवे अधिकारी, पूर्वांचल के बाहुबलियों की तरह हो रही धमकी देकर वसूली, चहेतों को रेलवे की ठेकेदारी और रंगदारी का चल रहा खेल, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में CBI के छापे से खुलासा, रेलवे में ठेकेदारों से वसूली की शिकायत पर हुई छापेमारी, सीनियर डीईएन को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार, डीईएन सत्यम पटेल के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, सत्यम पटेल पर CBI कार्रवाई से रेलवे अफसरों में हड़कंप, सत्यम पटेल के करीबी रेलवे के अधिकारी CBI के रडार पर
➡वाराणसी – मिर्जापुर हादसे के पीड़ितों से मिले बीजेपी के 2 MLC, मृतकों के घर पहुंचकर बीजेपी MLC ने दी सांत्वना, वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जाना घायलों का हाल, वाराणसी के 10 मजदूर हुए थे हादसे का शिकार, मिर्जापुर के काछवा में हुआ था दर्दनाक हादसा, MLC हंसराज विश्वकर्मा,धर्मेंद्र राय ने जाना घायलों का हाल
➡मेरठ – व्यापारी के घर में लाखों की चोरी का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार,2 बदमाश अभी भी फरार, चोरी किया गया पूरा माल चोरों से बरामद, कैश समेत सोने चांदी के जेवरात चोरों से बरामद, 25 लाख की चोरी को बदमाशों ने दिया था अंजाम, वृंदावन दर्शन करने गया हुआ था पूरा परिवार, रंगाई पुताई करने वाले बदमाश ने की थी रैकी, व्यापारियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
➡प्रयागराज – डीसीपी निमिष दशरथ पाटिल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, DCP गाजियाबाद द्वारा कोर्ट में झूठा हलफनामा देने का मामला, डीसीपी निमिष दशरथ ने हाईकोर्ट को दी जानकारी, इंस्पेक्टर जितेन्द्र को नारकोटिक्स सेल का बनाया प्रभारी-DCP, अवमानना की कार्रवाई से हाईकोर्ट ने डीसीपी को किया मुक्त, झूठा हलफनामा देने पर हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी, डीसीपी पर कोर्ट की अवमानना की लटकी थी तलवार
➡मिर्जापुर – बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का बयान, बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन आधारित पार्टी है- अरुण, सभी उपचुनाव वाली सीटों पर BJP जीतेगी- अरुण , मझवां की सीट बड़े मार्जिन से जीतेंगे- अरुण सिंह, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती- अरुण सिंह, सपा के समय में 100 से अधिक दंगे हुए- अरुण , सपा के लोग अपराधियों को संरक्षण देते थे- अरुण , बसपा के समय प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार था- अरुण
➡बहराइच – बहराइच में बेकरी कारखाने पर पुलिस की छापेमारी, छापेमारी के दौरान जुआ खेल रहे 12 लोग को पकड़ा, पुलिस ने कब्जे से 41550 रुपये भी बरामद किया, 2 लोगों के पास से अवैध तमंचा, 2 कारतूस बरामद, बेकरी पर बड़े पैमाने पर खेला जा रहा था जुआ, पुलिस ने मौके से 10 बाइक,13 अदद मोबाइल, भी बरामद, SP ने लापरवाही बरतने वाले कोतवाल को किया लाइन हाजिर, बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र के बशीरजनग का मामला
➡प्रयागराज -अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई संपन्न, बैठक में महाकुंभ से जुड़े कई प्रस्ताव किए गए पास, अखाड़ों को जमीन, सुविधाएं बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास, निर्माण कार्य को बढ़ाकर दोगुना किए जाने का प्रस्ताव पास , महाकुंभ को स्वच्छ बनाने के लिए संतों ने प्रस्ताव पास किया, प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया, कल सुबह 10 बजे से निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में होगी बैठक, मुख्यालय दारागंज में अखाड़ा पंचायत की फिर से बैठक होगी
➡आगरा – आगरा में दूसरा डिजिटल अरेस्ट का केस सामने आया, रिटायर्ड प्रिंसिपल को 8 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट , पार्सल में ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट का डर दिखा लाखों ठगे , डिजिटल अरेस्ट कर महिला से 2 लाख रुपए की ठगी , फोन करने वाले ने सुनील कुमार बताया अपना नाम , आगरा के साहित्य कुंज एमजी रोड का मामला
➡आगरा – मनचले को युवती खुद लेकर पहुंची थाने, दो महीने से युवती को कर रहा था परेशान, परिवार को नुकसान पहुंचाने की दे रहा था धमकियां, युवती ने बहाने से युवक को बुलाया मिलने, युवक के पहुंचते ही युवती पहुंची भाइयों के साथ, आरोपी को गाड़ी में डालकर युवती पहुंची थाने, युवती ने आरोपी के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज, युवक को थाने ले जाने की घटना सीसीटीवी में कैद, जगदीशपुरा पुलिस कर रही है कार्रवाई
➡औरैया – बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से मचा हड़कंप, बालिका के साथ कामांध युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता को लेकर माता पिता पहुंचे कोतवाली, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी, सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली – अमेठी में 4 लोगों को गोली मारकर की हत्या मामला, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर किया पोस्ट, 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करें पुलिस-आजाद , असंवेदनशील पुलिस कर्मियों पर भी हो कार्रवाई-आजाद, लापरवाही होने पर डीएम कार्यालय में धरना देंगे चंद्रशेखर