▪️इजरायल के डर से थर्राया ईरान! ईरान ने अपने सुप्रीम लीडर अली खामनेई को सुरक्षित स्थान पर भेजा!
▪️राजस्थान सरकार ने पंजीकृत गोशालाओं में संधारित गोवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया ह
▪️हरियाणा के सोनीपत में पटाखा फैक्ट्री में धमाका धमाके में 3 लोगों की मौत, 6 घायल, मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी, हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार
▪️नलवा हलका के गांव रावलवास खुर्द व सीसवाल गांव में गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला।
▪️जुलाना: विनेश फोगाट ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया:चुनावी दौरे से लौट रही थी इसी दौरान 3 युवक हादसे का शिकार हो गए
▪️नलवा हलका के गांव भिवानी रोहिल्ला, हिन्दवान व गंगवा गांव में JJP+ASP गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए वोट की अपील करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला।
▪️कुरुक्षेत्र: “सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे ने धर्मशाला के कमरे में लगाया फंदा, एलएलबी कर रहा था युवक”
▪️चण्डीगढ़: BJP का संकल्प पत्र जन-जन के बीच लोकप्रिय, कांग्रेस घोषणा पत्र की रेस में पिछड़ चुकी : ओपी धनखड़
▪️करनाल: “चुनाव हरा कर PM मोदी से बदला लेना चाहते हैं खट्टर: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बीजेपी पर तंज”
▪️चण्डीगढ़: “आचार संहिता के बाद से अब तक साढ़े 40 करोड़ 87 लाख रुपये की नकदी, शराब और हथियार बरामद”
▪️कैथल: “‘मैं हरियाणे का छोरा हूं, कोई तोड़ नहीं सकता’, कैथल में गरजे केजरीवाल; 5 गारंटियों का भी किया एलान”
▪️नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही; 60 लोगों की मौत, पानी में डूबे सैकड़ों घर
▪️CCTV की निगरानी में ही होंगे बोर्ड एग्जाम : CBSE का सभी स्कूलों को नोटिस; लगाने होंगे HD क्वालिटी, लो-लाइट कैमरे
▪️तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में होगा।
▪️जहां कांग्रेस होती है वहाँ कभी भी स्थिरता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता क्या लेकर आएगी: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
▪️गुरुग्राम में ईडी की बड़ी कार्रवाई: कांग्रेस विधायक राव दान सिंह और उनके बेटे की 44 करोड़ की संपत्ति जब्त की।
▪️हिज्बुल्ला चीफ हसन नसरूला के मारे जानें के बाद ईरान से लेकर लेबनान तक मातम, नसरुल्ला की मौत पर ईरान पर भी उठ रही है उंगली…
▪️दिल्ली:इंडिया गेट बासमती चावल में मिले ज्यादा कीटनाशक
▪️कोविड में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये, CM आतिशी का एलान
▪️कानपुर टेस्ट का रोमांच बारिश ने बिगाड़ दिया है. बारिश के कारण दूसरे दिन का पूरा खेल धुल गया.
▪️वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ख़िलाफ़ दर्ज़ होगी FIR, बेंगलुरु कोर्ट ने दिया आदेश। उनके ख़िलाफ़ चुनावी बॉन्ड के जरिए उगाही करने का आरोप लगाया गया है
▪️बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट-नेपाल से निकलने वाली नदियों में बड़े पैमाने पर जल स्राव के मद्देनजर बिहार में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट।
▪️मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली दौरा,दिल्ली से जयपुर लौट रहे मुख्य सचिव, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से पहुंच रहे जयपुर।
▪️एक अक्टूबर से लागू होंगे 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर दिखेगा असर
हो जाएं सतर्क
1- एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
2- सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियम
3- PPF खातों में बदलाव
4- ATF और CNG-PNG के दाम
5- HDFC Bank क्रेडिट कार्ड
🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात
🙏 जय हो 🙏