▪️बिहार में जितिया पर मौत का तांडव, 40 की डूबने से मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
▪️मोबाइल के लिए मर्डर: युवक ने दोस्त के पिता को तलवार से काटा, मां पर भी किया हमला, महिला घायल, नवांशहर की घटना
▪️अमृतसर में नंबरदार की हत्या: रिटायर्ड फौजी ने दागीं गोलियां, दोनों परिवारों के बच्चों में हुआ था झगड़ा
▪️राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
▪️अभी-अभी आई बड़ी खबर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के समर्थन में उतर गया फ्रांस; कह दी बहुत बड़ी बात
▪️संयुक्त राष्ट्र महासभा को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान, मैक्रों ने बड़ा बयान दे दिया. संयुक्त राष्ट्र में मैक्रों द्वारा दिया गया बयान भारत के पक्ष में है।
▪️उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में विस्तार की जरूत है. उन्होंने भारत को स्थाई सीट देने की वकालत की है।
▪️भारत-बांग्लादेश टेस्ट से पहले बंदरों ने मचाया आतंक, प्रैक्टिस के दौरान कानपुर स्टेडियम में मची अफरा-तफरी
▪️पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती
▪️बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान डूबने से 43 मौतें, इनमें 37 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं …ये हादसे 24 और 25 सितंबर को हुए
▪️लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग: 5 घंटे से धधक रही बिल्डिंग, लाइट काटी, मार्केट बंद, ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घर में घुसी फायर-ब्रिगेड की टीम
▪️उत्तर प्रदेश:CM योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 1 अक्टूबर को अपराह्न चार बजे लोकभवन में होगी !
▪️ED ने ऑनलाइन गेमिंग एप पर कसा शिकंजा, फ्रीज किए 25 करोड़ रुपए … 400 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा
▪️ED ने हरियाणा और यूपी में एक्शन लिया है: एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त की है.
▪️राहुल गांधी ने आज इशारा कर दिया हुडा सपने ना ले हरियाणा में सबकी सरकार बनेगी, किसी एक की नहीं
▪️चुनाव जीतने का अर्थ- पोलिंग बूथ जीतना, प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया हरियाणा चुनाव में विजय का मंत्र
▪️हरियाणा से रहा है विशेष नाता, हरियाणा से काम करके निकला कार्यकर्ता हूं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
▪️विपक्ष के रूप में भी असफल रही कांग्रेस, 10 वर्षों से रहे आपसी गुटबाजी में लिप्त : मोदी
▪️कांग्रेस की राजनीति झूठ पर आधारितः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
▪️मत जीतने के लिए लोगों का मन जीतना आवश्यक, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
▪️भाजपा की अभूतपूर्व विजय की साक्षी बनेगी लाडवा विधानसभा की जनता : सीएम नायब सैनी
▪️लाडवा विधानसभा के किशनगढ़ गांव में आयोजित जनसभा को सीएम नायब सिंह सैनी ने किया संबोधित
▪️फतेहाबाद हलका के गांव मताना व गोरखपुर पहुंची पूर्व विधायक श्रीमति नैना चौटाला। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी श्री सुभाष गोरछिया के लिए वोट की अपील की।
▪️नोएडा में रामलीला : 70 फीट के रावण पुतले का निर्माण शुरू।
▪️जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लगभग 57.03% मतदान दर्ज़ किया गया।
▪️मुंबई: शहर में कल शाम हुई मूसलाधार बारिश से जलभराव के कारण ट्रेन और यातायात बाधित रहा। ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं।
. 💎 खेल जगत से जुड़े अपडेट 💎
▪️आज ही के दिन 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 ट्रॉफी जीती थी और एक ही साल में आईपीएल और CLT20 दोनों खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी।
▪️दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में दिनेश चांदीमल के शतक और एंजेलो मैथ्यूज वा कामिंदु मेंडिस के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका पूरी तरह से हावी रहा
▪️ऋषभ पंत ने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने फर्जी सोर्स का हवाला देते हुए झूठा दावा किया था कि वह आरसीबी के कॉन्टैक्ट में हैं
▪️शाकिब अल हसन ने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर के समापन की इच्छा व्यक्त की
▪️हरारे बोल्ट्स ने डरबन वॉल्व्स को 54 रनों से हराया, इसके साथ ही डरबन की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है
▪️शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की
▪️आंद्रे रसेल का फोकस 2026 टी20 विश्व कप पर है।
▪️चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बेन स्टोक्स करेंगे व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी
🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात
🙏 जय हो 🙏