उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद: सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में सोमवार से भगवान को मिठाई का भोग नहीं लगेगा।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
मंगलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला में भी मिठाई का भोग नहीं लगाया जा सकेगा।
केवल फल व श्रीफल यानि नारियल का प्रसाद ही चढाया जा सकेगा। मंगलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला में भी बाजार का लडडू, बूंदी या किसी अन्य मिठाई का भोग नहीं लगेगा। गुड-चना, धागे वाली मिश्री या फल का प्रसाद ही हनुमान जी को लगाया जा सकेगा।