उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें सिर्फ शेखर न्यूज़ पर…….* 20.09.2024

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा ,‘अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है’, इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है-अखिलेश, सबको सन्मति दे-अखिलेश यादव

➡लखनऊ-नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा से मिले व्यापारी नेता, यूपी आदर्श व्यापार मंडल के डेलीगेशन ने की मुलाकात, ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना लागू करने की मांग, आवास विकास विभाग द्वारा योजना लागू करने की मांग

➡लखनऊ- रिटायर्ड प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 54.61 लाख की ठगी, जालसाजों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर ठगा, ड्रग तस्करी में जेल भेजने की धमकी देकर लाखों ठगे, 2 दिन घर में डिजिटल अरेस्ट करके रखा,54.61 लाख ठगे, यह रुपए जालसाजों ने अपने कई खातों में ट्रांसफर कराए, पीड़िता की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया

➡लखनऊ- लखनऊ में बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप, दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, थाना वज़ीरगंज के बारूद खाना चौकी क्षेत्र की घटना

➡लखनऊ-RTE में पात्र छात्रों को प्रवेश दिलाने की अभी से तैयारी, गरीब परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाएगी सरकार , 2025-26 सत्र में छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए तैयारी , चयन प्रक्रिया को लेकर जारी की गई समय सारणी, चार चरणों में आवेदन करने का मिलेगा मौका, प्रत्येक चरण में पहली से 19 तारीख तक होंगे आवेदन, प्रथम चरण में 1 से 19 दिसंबर होंगे ऑनलाइन आवेदन, चौथे चरण में 19 मार्च 2025 तक आवेदन की तिथि

➡लखनऊ-प्राधिकरण में सालों से जमे अधिकारियों पर एक्शन, यूपी शासन ने सालों से जमे 5 अफसरों के उखाड़े पांव, ट्रांसफर आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले 5 कार्मिक निलंबित, सहायक महाप्रबंधक यूपीसीडा कैलाश नाथ निलंबित हुए, प्रबंधक सिविल नोएडा आरके शर्मा भी निलंबित हुए, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल ग्रेनो राम आसरे गौतम निलंबित, वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा गुरविंदर सिंह भी निलंबित, उप महाप्रबंधक सिविल यीडा राजेंद्र भाटी निलंबित हुए

➡लखनऊ-एलडीए में जनता अदालत का आयोजन हुआ, जनसामान्य की समस्याओं को LDA में सुना गया, 46 प्रकरणों पर जनता अदालत में हुई सुनवाई, 46 में सिर्फ 12 प्रकरणों का हो पाया निस्तारण, जनता अदालत में VC समेत अधिकारी रहे मौजूद

➡लखनऊ-न्यायमूर्ति शेखर यादव ने ब्रिटिश संसद को किया संबोधित , ब्रिटिश संसद में पेश किया विकसित भारत की कल्पना, इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति है शेखर कुमार यादव, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में ब्रिटिश संसद को किया संबोधित, ब्रिटेन सरकार ने उन्हें संबोधन के लिए किया था आमंत्रित, इलाहाबाद HC के जस्टिस व्याख्यान देने को बुलाए गए थे

➡सीतापुर- सांसद राकेश राठौर और ब्लॉक प्रमुख के बीच नोकझोंक, ब्लॉक परिसर में बैठक के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक, खंड विकास अधिकारी ने कोरम बैठक को किया निरस्त, सीतापुर के परसेंडी ब्लॉक परिसर का पूरा मामला

➡अयोध्या- सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले सांसद, देश में यह सिस्टम संभव नहीं- अवधेश प्रसाद, देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा- अवधेश

➡अयोध्या- हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान, बांग्लादेश के साथ मैच न खेले भारत- राजू दास, हिंदू के मंदिरों को तोड़े जाने से संत नाराज, हिंदुओं का उत्पीड़न रोका जाए- महंत राजू दास

➡कौशाम्बी- करप्शन का ऑडियो वायरल होने के बाद एक्शन, एसपी ने सिपाही जितेंद्र सिंह चौधरी को किया सस्पेंड, थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश, कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना का मामला

➡कौशाम्बी- लड़की का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण का मामला, युवक ने जबरन निकाह करने की कोशिश की, स्कूल जाते समय लड़की से करता था छेड़छाड़, लड़की को बुर्का, इस्लामिक पुस्तक देने का आरोप, आरोपी इजहार समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी इजहार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोकल इंटेलिजेंस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली इलाके का मामला

➡कौशाम्बी- निजी हॉस्पिटल में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप, पुलिस ने मामला शांत कराकर शव पोस्टमार्टम को भेजा, सड़क हादसे में घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे थे परिजन, मंझनपुर कोतवाली के लाइफ केयर हॉस्पिटल का मामला

➡कन्नौज- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग की मौत से हड़कंप, 3 दिन पहले घर से निकले बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, खेत में मिला बुजुर्ग का शव। सूचना पर पहुंची पुलिस, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हाथिन गांव का था मृतक

➡हमीरपुर- दंपति के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो लुटेरों के साथ लूटे गए पैसे बरामद किए गए, लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद, एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तारी, दिनदहाड़े बाइक सवार दंपति के साथ लूट की थी, मुस्करा क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का मामला

➡अलीगढ़ -अलीना खान बनी शिवांगी वर्मा ने कोर्ट में की शादी , 4 दिन पहले अलीना ने अपना वीडियो वायरल किया था, घर में परिवार द्वारा कैद करने की वीडियो थी वायरल, अलीगढ़ पुलिस से युवती ने लगाई थी मुक्ति की गुहार, पुलिस ने युवती अलीना खान को कराया कैदमुक्त, करणी सेना ने कोर्ट में कराई प्रेमी युगल की शादी, अलीना ने भाई, पिता से अब जताया जान का खतरा, पुलिस से पति और ससुरालियों की सुरक्षा की मांग की, खैर थाना इलाके के मोहल्ला मुसलमान की है अलीना

➡अयोध्या-आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह में हुईं शामिल, राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल, दीक्षांत समारोह में 27 मेधावियों को दिए गोल्ड मेडल, आनंदीबेन पटेल ने 595 छात्र-छात्राओं को दी डिग्री

➡मैनपुरी -मैनपुरी में मंडी में बिक रहा सरकारी राशन, आपूर्ति विभाग की मिली भगत से बिक रहा सरकारी राशन, कुसमरा मंडी परिसर में सरकारी राशन बेचता पकड़ा गया , शिवसिंहपुर के डीलर का राशन लेकर मंडी में आया था-चालक, सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही डीलर हुआ फ़रार, सरकारी गल्ला बिकने की सूचना डीएसओ को दी गई

➡बागपत- बागपत पहुंचे मंत्री जयंत चौधरी से मिले वकील, वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच को लेकर जयंत से की मांग, वेस्ट यूपी में HC बेंच की स्थापना कराए जाने की मांग, हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर जयंत को सौंपा ज्ञापन

➡बागपत- राशन विक्रेता और ग्राम प्रधान के बीच नोकझोंक, उपभोक्ताओं ने KYC में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कुछ लोगों के घर जाकर KYC करने का आरोप, ग्राम प्रधान ने SDM से गड़बड़ी की शिकायत की, बिनौली क्षेत्र के चंदायन गांव का है मामला

➡आगरा-ताजमहल को लेकर राजनीति हुई शुरू, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ताजमहल के रखरखाव पर उठाए गंभीर सवाल, रख-रखाव में भाजपा सरकार की नाकामी की बात कही, करोड़ों रुपए का फंड का सपा अध्यक्ष ने किया जिक्र

➡शाहजहांपुर-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शाहजहांपुर दौरा कल, पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी, पूर्व राष्ट्रपति सुबह 10 बजे रिलायंस हेलीपैड पहुंचेंगे, 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे बाबू जी के आश्रम, पूर्व राष्ट्रपति का कार्यक्रम श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में होगा, मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर भी जाएंगे पूर्व राष्ट्रपति

➡मेरठ- मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, BJP महानगर उपाध्यक्ष से छीना मोबाइल फोन, विवेक रस्तोगी से फोन छीनकर बदमाश फरार, विवेक रस्तोगी ने एसपी सिटी को दी जानकारी

➡बदायूं -सिग्नल का तार काटने से ट्रेन का आवागमन बाधित, तार काटने से यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार, बीते दिनों कई पशुओं की ट्रेन से कटकर हुई थी मौत, अवशेषों को लाइन किनारे किया जा रहा था दफन, अवशेषों को दफनाने के दौरान कटा सिग्नल का तार
बिसौली क्षेत्र के दबतोरी रेलवे स्टेशन के पास का मामला

➡जम्मू कश्मीर-बसोहली विधानसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा, धारा 370 अब कभी नहीं लौटेगी- सीएम धामी, कांग्रेस,एनसी को जनता को गुमराह कर रहे हैं-धामी, J&K में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा-धामी

➡दिल्ली-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान, राहुल गांधी देश को तोड़ने की राजनीति करते हैं-सचदेवा , भाजपा इसके सख्त खिलाफ है- वीरेंद्र सचदेवा, ‘पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं’

Related Articles

Back to top button