उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 17.09.2024

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बांटने वाली राजनीति से कल्याण नहीं होने वाला-सीएम, सुरक्षा का वातावरण वर्तमान,भविष्य को सुधारेगा-CM, पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे-सीएम, आज न दंगाईयों का पता है,न दंगों का पता है- CM, जब दंगाई गायब तो आम नागरिक सुरक्षित है-CM, लेकिन दंगाईयों के आका परेशान है- सीएम योगी, क्योंकि इसी से उनका रोजगार चलता था- सीएम.

➡लखनऊ- एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बुलडोजर लोगों को डराने के लिए था- अखिलेश, विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए था- अखिलेश,. मैं धन्यवाद और बधाई दूंगा- अखिलेश यादव, SC के फैसले ने बुलडोजर रोकने का काम किया, STF में ऊपर से नीचे एक तरह के अधिकारी पोस्ट, उनको पोस्ट किया जो सरकार को खुश रखे-अखिलेश.

➡लखनऊ- सील बिल्डिंग में चल रहा अवैध निर्माण, एकता नगर के कैम्वेल रोड पर चल रहा निर्माण, बेखौफ बिल्डर करा रहा सील बिल्डिंग में निर्माण, बिल्डिंग को ढककर चल रहा अंदर अवैध निर्माण, एलडीए की ओर से की गई थी बिल्डिंग सील, एकता नगर चौराहा LDA जोन 7 का मामला

➡एटा- एटा में अज्ञात जानवर ने एक व्यक्ति को किया घायल, अज्ञात जानवर के हमले में एक व्यक्ति गंभीर घायल, एक व्यक्ति सहित लगभग 50 पशुओं को किया घायल, मोहिद्दीन पुर, कंचन गढ़ी,बेहटा गांव के लोगों में दहशत , गांव बेहटा में लोगों के द्वारा एक सियार को मार गया, सूचना पर निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम, एटा के थाना मारहरा क्षेत्र की घटना

➡बाराबंकी – 72 वर्षीय बुजुर्ग को अधिकारियों ने किया मृत घोषित, 14 माह पहले जीवित बुजुर्ग को किया गया था मृत घोषित, पेंशन न आने पर जांच कराने सीएससी सेंटर पहुंचा था बुजुर्ग, सीएससी सेंटर पहुंचने पर बुजुर् को जानकारी हुई, अब पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा बुजुर्ग गुरुदीन, खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के लगा रहा चक्कर, हैदरगढ़ नगर पंचायत के ब्रह्मनान वार्ड का मामला

➡रायबरेली- डॉक्टर,स्टॉफ की लापरवाही से प्रसूता की मौत का मामला, भारत समाचार की खबर का हुआ दमदार असर, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, नर्सिंग होम संचालक, डॉक्टर, आशा बहू पर केस दर्ज, गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू, कल इलाज में लापरवाही के चलते हुई थी प्रसूता की मौत
मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा था हंगामा, डीह थाना क्षेत्र के गंगोत्री हॉस्पिटल में हुई थी प्रसूता की मौत

➡कानपुर देहात- लापता 4 छात्राओं को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, तीन दिन में लापता 4 छात्राओं को सकुशल किया बरामद, छात्राओं को हरियाणा के जज्जर के बहादुरगढ़ से किया बरामद कानपुर देहात का रहने वाले युवक के कब्जे में थी चारों छात्राएं, छात्राओं को बहला फुसला कर युवक ले गया था हरियाणा, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी, मंदिर में पूजा कर वापस लौटते समय लापता हुई थी छात्राएं, कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के अंगदपुर की रहने वाली है छात्राएं

➡नोएडा-अपहरण की झूठी साजिश रचने वाली घटना का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खुद के शौक पूरे करने के लिए रची थी झूठी साजिश, शुभम को पुलिस ने हरियाणा से सकुशल किया बरामद, दोस्तों साथ बैठकर घर वालों से कर रहा था पैसे की डिमांड, पकड़े गए आरोपियों ने घर वालों से मांगे थे लाखों रुपए, सुभम अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी झूठी साजिश, पकड़ा गया अंकित नाम का आरोपी, आर्मी में है तैनात सेक्टर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने घटना का किया खुलासा

➡प्रयागराज- गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान बड़ा हादसा, जाल लगाकर मछली पकड़ने गए 12 लोग डूबे, तेज बहाव के चलते गंगा नदी में 12 लोग डूबे, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बचाया, डूब रहे 12 लोगों को एनडीआरएफ ने सकुशल बचाया, थरवई थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के सामने हादसा

➡अकबरपुर- नारायण फाउंडेशन ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, अफजलपुर प्राथमिक विद्यालय में बांटे 150 स्कूल बैग, बैग वितरण, वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, संस्था के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर आयोजन, विद्यालय के छात्रों को बैग,पठनसामग्री वितरित की गई, नारायण फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश मौर्य भी मौजूद रहे

➡रायबरेली- बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जा करने का लागया आरोप, लेखपाल की मिलीभगत से जमीन पर कब्जे का आरोप, लेखपाल ने प्रधान को 5 बीघे जमीन पर कराया कब्जा-ग्रामीण, चकबंदी के नाम पर जमीन कब्जा करने का लगा आरोप, ग्रामीणों ने एडीएम से की शिकायत , प्रधान पर कार्रवाई करने की लगाई न्याय की गुहार, सदर ग्राम हरनी हिलालगंज गांव का पूरा मामला

➡सीतापुर – बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया निरीक्षण, मंडलायुक्त रोशन जैकब, डीएम अभिषेक आनंद ने निरीक्षण किया , जनपद के विभिन्न तहसीलों में 12 गांव बाढ़ की चपेट में, लहरपुर तहसील सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित, फसलों,घरों के नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा-रोशन जैकब, एसडीएम को दिए निर्देश, सभी पात्रों को दिया जाए मुआवजा.

➡महोबा – अवैध तमंचे और कारतूस से खेल रहा मासूम, अवैध तमंचे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, युवक ने मासूम के सामने रखे अवैध तमंचे, कारतूस, अवैध हथियारों का शौकीन है देवेंद्र उर्फ कल्लू अहिरवार, पनवाडी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा युवक.

➡मेरठ- ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खड़ा युवक तारों की चपेट में आया, करंट लगने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुआल उतारते समय हुआ हादसा, थाना सरधना क्षेत्र के दुर्वेशपुर का मामला.

➡श्रावस्ती- DM अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित कई कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण में अनुपस्थित रहे सभी अधिकारियों से DM ने मांगा स्पष्टीकरण

Related Articles

Back to top button