उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 12.09.2024

➡लखनऊ-पूर्व आईएएस अफसर मुकुल सिंघल को बड़ा पद मिला, कोऑपरेटिव सोसाइटी आयोग के चेयरमैन बनाए गए, 1986 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं मुकुल सिंघल, मुकुल सिंघल सहकारिता चुनाव आयोग के चेयरमैन बने

➡लखनऊ-धर्मांतरण मामले में कोर्ट के फैसले पर भाजपा का बया, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान, धर्मांतरण देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा-त्रिपाठी, पिछली सरकारें धर्मांतरण के मसले पर नरम रहती थीं-त्रिपाठी, भाजपा सरकार धर्मांतरण को लेकर कठोर है- त्रिपाठी, कोर्ट के फैसले से धर्मांतरण के गिरोहों में डर बनेगा-त्रिपाठी

➡लखनऊ-मेरठ मावेरिक्स की टीम फाइनल में पहुंची, लखनऊ फॉल्कन्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह, मेरठ मावेरिक्स की टीम ने 9 रन से जीत दर्ज की

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, 9.30 बजे अटल आवासीय शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ , 4.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक CM आवास पर होगी, सभी कैबिनेट मंत्री,स्वतंत्र प्रभार,राज्यमंत्री शामिल होंगे

➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती से मिला शिक्षक अभ्यर्थी, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के डेलीगेशन ने की मुलाकात, अभ्यर्थियों ने बसपा अध्यक्ष मायावती को ज्ञापन सौंपा , आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति के बारे में बताया, बसपा अध्यक्ष मायावती ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया, आरक्षित वर्ग अभ्यार्थियों से अन्याय बर्दाश्त नहीं-मायावती, सरकार की नाकामी है कि मामला SC पहुंच गया-मायावती, सरकार चाहती तो न्याय अबतक मिल गया होता-मायावती

➡लखनऊ-KGMU में आईसीए का होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, 12 से 15 सितंबर तक होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, गवर्नर आनंदीबेन पटेल,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, राज्यमंत्री मयंकेश्वर,कुलपति सोनिया नित्यानंद होंगी शामिल, देश-विदेश के विशेषज्ञों की सम्मेलन में होगी भागीदारी

➡लखनऊ-अवैध धर्मांतरण मामले में उमर गौतम को उम्रकैद, मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत 12 आरोपियों को उम्रकैद, 4 दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई, NIA-ATS स्पेशल कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई, 20 जून 2021 को धर्मांतरण का केस दर्ज हुआ था
मन्नू यादव, राहुल भोला को 10-10 साल की सजा, मो.सलीम,कुणाल अशोक को 10-10 साल की सजा

➡लखनऊ- अपर्णा यादव ने कार्यभार संभाला , महिला आयोग के दफ़्तर में कार्यभार संभाला , राज्य महिला आयोग कार्यालय में कार्यभार संभाला,अपर्णा यादव ने उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला ,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक मौजूद ,नम्रता पाठक अपर्णा को साथ लेकर आयोग गई थीं,नम्रता पाठक ज्वाइन करवाने और उन्हें बधाई भी दी ,नम्रता पाठक महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं ,वर्ष 2007 से 2012 तक महिला आयोग की उपाध्यक्ष रहीं ,अपर्णा को मनाकर लाने में उनकी काफी भूमिका रही है ,अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं अपर्णा यादव, हर आतंकवादी मुसलमान होता है-अपर्णा यादव ,लेकिन सारे मुसलमान आतंकवादी नहीं होते हैं-अपर्णा ,मंगेश का एनकाउंटर हुआ है इसका कुछ कारण होगा-अपर्णा ,राह चलते आदमी का एनकाउंटर नहीं होता है-अपर्णा , संगठन ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है निभाऊंगी-अपर्णा, आधी आबादी के लिए मैं बहुत प्रयास करूंगी-अपर्णा

➡लखनऊ – नगर निकायों व बैंकों को किया गया सम्मानित, नगर निकायों व बैंकों को प्रेज पुरस्कार दिया गया, मंत्री ए.के. शर्मा ने सभी को किया सम्मानित, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पुरस्कार, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों प्रेज पुरस्कार, इस दौरान राज्यमंत्री राकेश राठौर भी मौजूद.

➡प्रयागराज-राजर्षि टंडन मुक्त विवि का 19वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न , समारोह में कुल 31940 विद्यार्थियों को उपाधियां दी गई, राज्यपाल ने 26 मेधावियों को पदक प्रदान किया गया , बच्चों को संस्कार देने में माताओं का विशेष योगदान-गवर्नर, विश्वविद्यालय की वास्तविक पहचान उच्चस्तरीय शोध-गवर्नर, विवि को नए ज्ञान का सृजन, विस्तार करना होगा-गवर्नर

➡प्रयागराज-सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव इनकाउंटर का मामला, SHRC ने जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर किया तलब, जिला मजिस्ट्रेट से सुल्तानपुर मामले की रिपोर्ट मांगी, 27 सितंबर या उससे पहले रिपोर्ट आयोग को भेजनी होगी, इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी, वकील गजेंद्र सिंह ने SHRC में शिकायत दर्ज कराई थी

➡अलीगढ़ -मोहम्मद इमरान को मिला एक साल का एक्सटेंशन, अगले एक और साल तक बने रहेंगे एएमयू के रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान झांसी में एसपी (रेलवे) के पद पर तैनात थे, ज्वाइंट रजिस्टार की तरफ से ज्ञापन जारी किया गया , 11 सितंबर 2025 तक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बने रहेंगे

➡मैनपुरी -यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का बयान, मुख्यमंत्री योगी जी का मैं आभार प्रकट करती हूं-बबीता चौहान, इतना महत्वपूर्ण पद संभालने की मुझे जिम्मेदारी दी-बबीता चौहान, अपर्णा यादव की नाराजगी की चर्चा को लेकर बोली बबीता चौहान, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई बात है उन्होंने ज्वाइन कर लिया’, पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर बोली बबीता चौहान , पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं-बबीता चौहान

➡सहारनपुर – सहारनपुर में विद्युत विभाग की नई पहल शुरू , बिजली चोरी रोकने के लिए शुरू की गई पहल, दतौली मुगल में होती हैं सबसे ज्यादा बिजली की चोरी, घरों में लगें बिजली मीटरों को निकाला जा रहा बाहर, सभी मीटर अपने-अपने क्षेत्र के ट्रांसफार्मर के पास लगेंगे

➡बहराइच -भारत समाचार की टीम को मिली भेड़िए की नई मांद , पुरानी मांद से 200 मीटर दूर भेडिए ने बनाई नई मांद, महसी के सिकंदरपुर में मिली भेंडिए की नई मांद, बाग में पीपल के पेड़ के नीचे मिली थी पुरानी मांद, वन विभाग ने भेड़िएं को ट्रैक करने के लिए लगाए गए थे कैमरे, अपनी पुरानी मांद छोड़ नई मांद में पहुंचा भेड़िया, कुटुम्भ मिश्रा के खेत में भेड़िए ने बनाई नई मांद, गन्ने के खेत से सटे दूसरे खेत में बनाई नई मांद

➡आगरा -नगर निगम ने तैयार किया हाईटेक मूविंग पिंक टॉयलेट, शहर में जगह जगह घूमकर महिलाओं को देगा सुविधाएं, कंडम सिटी बस को कराया मॉडिफाई,डेढ़ महीने में तैयार, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट जल्द उतरेगा सड़कों पर , एक्सपीरिएंस शेयर करने को फीडबैक मशीन भी लगाई गई, सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक दे सकेंगी महिलाएं

➡मेरठ-फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हथियारों के बल पर लूट , बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 3 लाख लूटे, कलेक्शन कलेक्ट कर वापस लौट रहे थे कर्मचारी, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दो कर्मचारियों को लूटा, उज्जीवन फाइनेंस कर्मियों से लूटे 3 लाख रुपये, हथियार लहराते हुए तीनों बदमाश मौके से फरार, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल,जांच में जुटी, थाना टीपीनगर क्षेत्र के चन्द्रशेखर कॉलोनी में हुई लूट

➡बरेली – डीफार्मा के छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला, कॉलेज के चैयरमैन शेर अली जाफरी गिरफ्तार, एसआईटी टीम ने शेर अली जाफरी को किया गिरफ्तार, SSP ने SP के नेतृत्व में किया था एसआईटी का गठन, गुर्गों के साथ मिलकर छात्रों से 4 करोड़ की ठगी की थी, शेर अली जाफरी ने गुर्गों के साथ मिलकर ठगी की थी, डीफार्मा के छात्रों से फीस के नाम पर की थी करोड़ों की ठगी, ठगी कर छात्रों को बीफार्मा की दी थी फर्जी मार्कशीट, पुलिस ने शेर अली जाफरी,बेटे फिरोज को किया गिरफ्तार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के खुसरो कॉलेज से दोनों की गिरफ्तारी.

➡बिजनौर- प्रधानाचार्य पर छात्रों ने किया जानलेवा हमला, कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करता था छात्र, प्रधानाचार्य ने छेड़छाड़ को लेकर छात्र को डाटा था,छात्र सादिक ने दोस्तों से प्रधानाचार्य पर कराया हमला, प्रधानाचार्य के साथ छात्रों ने की जमकर मारपीट , पुलिस ने 1 आरोपी छात्र को पकड़ा,बाकी की तलाश जारी, हल्दौर थाना इलाके आरएसएस इंटर कॉलेज का मामला.

➡अलीगढ़ – नवविवाहिता का शव मिलने से मचा हड़कंप, नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सासनी गेट थाना इलाके के ADA कॉलोनी की घटना

➡बस्ती- एम्बुलेंस में महिला से छेड़खानी,पति को फेंकने पर का मामला , भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाएं, कॉमरेड के के तिवारी के नेतृत्व में DM कार्यालय पहुंचीं महिलाएं, CM को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन, छावनी थाना अध्यक्ष अनिल दुबे पर आरोप, अनिल दुबे पर महिला से दुर्व्यवहार केस न लिखने का आरोप, थानेदार को लाइन हाजिर कर जांच करने की मांग

➡मऊ- क्षय रोग जागरूकता को लेकर चलाया जा रहा लगातार अभियान,3000 ऐसे रोगियों को चिकित्सा अधिकारी ने किया चिन्हित,टीवी से देश को रोग मुक्त करने के लिए सरकार चल रही लगातार अभियान

➡चित्रकूट – मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शमिल, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चित्रकूट मंडल के प्रतिनिधि आनंद सिंह पटेल को जल शक्ति मंत्री शपथ दिलाएंगे, कार्यक्रम चित्रकूट के साधु संत सहित कई पदाधिकारी रहेंगे शमिल

➡वाराणसी – भ्रष्टाचार का अजीबों गरीब मामला आया सामने, कलेक्ट्रेट परिसर में ही खुला अवैध ऑफिस, कांशीराम शहरी आवास योजना के नाम पर चल रही थी ठगी, कलेक्ट्रेट का रिटायर्ड बाबू था ठगों का सरगना, डीएम दफ्तर के ठीक नीचे खुला था ये ऑफिस, जिला प्रशासन ने दफ्तर पर जड़ा ताला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी

➡बदायूं -सांसद आदित्य यादव का बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में दौरा , दर्जन भर गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद, बिल्सी में हाजी बिट्टन की कोठी पर सुनी जनसमस्याएं , भाजपा सरकार पर आदित्य यादव ने जमकर निशाना साधा , रफीनगर, बिल्सी समेत कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम

➡कानपुर -कालिंदी एक्सप्रेस डिरेल साजिश का मामला, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, टीम ने 1 किलोमीटर की परिधि में किया निरिक्षण, टीम ने बारीकी से की जांच, कलेक्ट किए सैम्पल, घटनास्थल पर जांच एजेंसियों का आवागमन जारी

➡बाराबंकी -एसडीएम आनंद तिवारी ने किया औचक निरीक्षण, संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर कक्षा ,ओपीडी, दवाई स्टोर का किया निरीक्षण, अस्पताल के सामने फैली गंदगी देख नाराज हुए SDM, अस्पताल के सामने कूड़े के ढेर, अतिक्रमण को हटवाया, निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश, संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर का मामला

➡अयोध्या-दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, सीएम योगी ने दी पीड़िता को मदद, पीड़िता के घर पहुंचा 5 लाख रुपए का चेक, तहसीलदार मिल्कीपुर ने पीड़ित परिवार को सौंपा चेक, सीएम योगी, विधायक अमित सिंह चौहान से मिला था परिवार, सीएम ने आर्थिक मदद देने का दिया था आश्वासन

➡हल्द्वानी- पुलिस को चेकिंग अभियान में मिली सफलता , पुलिस ने 3 किलो 14 ग्राम चरस किया बरामद, चरस की कीमत करीब 3.14 लाख बताई जा रही , पुलिस ने चरस के साथ कार को भी किया सीज, साथ ही एक व्यक्ति को इंजेक्शनों के साथ पकड़ा, प्रतिबंधित 19 नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा.

➡अयोध्या- राम की पैड़ी बनी शराबियों का अड्डा, साफ-सफाई में लगे कर्मचारियों का अभद्रता करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡ग्रेटर नोएडा – PM मोदी इंडिया एक्सपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना, हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री मोदी हुए रवाना, मुख्यमंत्री योगी जापान के डेलिगेशन के साथ करेंगे मीटिंग, शाम 4 बजे तक सीएम योगी इंडिया एक्सपोर्ट में रहेंगे

➡अहमदाबाद-कांडला पोर्ट में मल्‍टीपर्पज बर्थ डेवलप करेगी अदाणी पोर्ट्सकांडला के दीनदयाल पोर्ट का 13 नंबर बर्थ 300 मीटर लंबा, बर्थ नम्बर 13 सालाना 5.7 MMT कैपिसिटी प्रोवाइड करेगा, अदाणी ग्रुप ने दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी से किया एग्रीमेंट, DPA कंटेनर एंड क्लीन कार्गो टर्मिनल का भी गठन किया , APSEZ को 30 साल की रियायत अवधि के लिए LOI मिला , इसे वित्त वर्ष 2027 में चालू किए जाने की संभावना है, कांडला पोर्ट पर बहुउद्देशीय स्वच्छ कार्गों संभालेंगे-APSEZ

➡दिल्ली-शिक्षा मंत्री आतिशी ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह, CM प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में बढ़ी सीटें, नीट-JEE की फ्री कोचिंग पा रहे छात्रों से बातचीत की, मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी की नहीं होगी टेंशन-आतिशी, डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो रहा है-आतिशी, सरकार पैसों की कमी आड़े नहीं आने देगी- आतिशी, हमनें ज़िम्मेदारी निभाई अब स्टूडेंट्स की बारी-आतिशी, अपना सपना पूरा करें और दुनिया को दिखाये-आतिशी, सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से कम नहीं है-आतिशी

➡दिल्ली-दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान, खेतों में पराली गलाने के लिए मुफ्त बायो डी-कंपोजर-गोपाल, ‘बायो डी-कंपोजर के छिड़काव से पराली नहीं जलानी पड़ेगी’, जिससे प्रदूषण नहीं होगा,खेतों की उर्वरकता बढ़ेगी-गोपाल, ‘5 हजार एकड़ से अधिक खेतों में निःशुल्क छिड़काव होगा’, छिड़काव के लिए अबतक 841 किसानों ने फॉर्म भरा-गोपाल

➡दिल्ली – बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, राहुल गांधी भारत विरोधी विश्व में सलग्न हैं- सुधांशु, इस बार जो हुआ है वो बहुत गंभीर है- सुधांशु त्रिवेदी, राहुल भारत विरोधी सांसद से मुलाकात कर रहे हैं-सुधांशु, अमेरिकी सांसद से राहुल ने मुलाकात की-सुधांशु, पाक की तरफ से वो POK में भ्रमण कर चुके हैं-सुधांशु, हिमाचल की सरकार अवैध निर्माण गिराने में डर रही-सुधांशु, आज पूरे हिमाचल में हालत खराब कर दिया है-सुधांशु

Related Articles

Back to top button