
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में हो रही बड़ी बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो रही अहम बैठक, नई मान्यता शुरू करने पर बैठक में होगा विचार, पोर्टल पर छूटे मदरसों को अपलोड करने पर विचार, नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार, पुरानी मार्कशीटों को ऑनलाइन किए जाने पर विचार, परीक्षा 2025 की तैयारी पर भी बोर्ड करेगा विचार, बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद मौजूद, मदरसा रजिस्ट्रार और सदस्य भी बैठक में मौजूद
➡लखनऊ- सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर लिया फैसला, श्रद्धालुओं की मदद के लिए कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे, श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए फैसला लिया, महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी योगी सरकार, कुंभ मेला क्षेत्र में और बाहर 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्र, स्वयं सेवक और पुलिस कर्मियों को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग, 6 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग.
➡लखनऊ- महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी, अन्य राज्यों के चुनाव में भाग लेगी सपा, राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए चुनाव में भाग लेगी सपा , इंडिया गठबंधन के तहत महाराष्ट्र चुनाव में उतरेगी सपा , सपा में एनसीपी नेताओं के शामिल होने पर बधाई, एनसीपी नेताओं के शामिल होने पर अखिलेश ने दी बधाई, इरशाद भाई जागीरदार के नेतृत्व में शामिल हुए नेता, महाराष्ट्र एनसीपी अजीत गुट के राज्य महामंत्री हैं इरशाद
➡लखनऊ- कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश का मामला, संदिग्धों ने ट्रेन उड़ाने का डबल प्लान बनाया था, धमाके की चपेट में आएं कई बोगियां ऐसा था प्लान, ISIS के खुरासान माड्यूल पर ट्रेन डिरेल करने का शक , जांच एजेंसियों को ISIS के खुरासान माड्यूल पर शक, फिलहाल एजेंसियों को कोई अहम सुराग नहीं मिला, एनआईए की 5 सदस्यीय टीम,एटीएस कर रही जांच , रेलवे के बरेली डिवीजन के इंजीनियर ने दी तहरीर , तहरीर पर शिवराजपुर थाने में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 14 लोग पुलिस हिरासत में, सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस.
➡लखनऊ- ठाकुरगंज में एशियन अस्पताल पर गंभीर आरोप, डॉक्टरों पर किडनी निकालने का आरोप लगाया, तीमारदार मरीज को लेकर पहुंचे थे एशियन अस्पताल, पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों की बिना अनुमति के डॉक्टर ने निकाली किडनी, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में है एशियन अस्पताल.
➡लखनऊ – 69000 शिक्षक अभियार्थियों ने दिया धरना, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास पर दिया धरना, शांति पूर्ण ढंग से अभियार्थी दे रहे हैं धरना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई है रोक, अभियार्थियों ने पहले ही भर्ती रुकने का जताया था संदेह
➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया-मायावती, सत्ता में रहते हुए कांग्रेस आरक्षण को लागू नहीं किया, केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस, जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी सपने देख रही, यह पार्टी अब इसकी आड़ में सपने देख रही है-मायावती, आप लोग इनके इस नाटक से सचेत रहें-मायावती, ये आगे कभी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी-मायावती, अब राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें-मायावती, राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें-मायावती
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी ने 12 सितंबर को बैठक बुलाई, 12 सितंबर को मंत्री परिषद की बैठक बुलाई, 12 सितंबर को शाम 4.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक, सीएम आवास पर होगी मंत्री परिषद की बैठक
➡लखनऊ – आज भी यूपी पीसीएफ के कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, यूपी PCF के कर्मचारियों के प्रदर्शन का दूसरा दिन, कल यूपी पीसीएफ ऑफिस के सामने किया था, प्रदेश भर से यूपी PCF के कर्मचारी पहुंचे हैं ईकोगार्डन, यूपी PCF के प्रबंध निदेशक को हटाने को कर रहे मांग, सातवें वेतनमान को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, कालिंदी ट्रेन मामले पर बोले जयवीर सिंह, ‘आतंकी संगठन आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे, लेकिन सरकार की कार्रवाई से हताश हो गये हैं-जयवीर, अब वो नए-नए तरीके से अपराध करने का काम कर रहे हैं-जयवीर, रेल हादसे पर हमारी तमाम टीमें लगी हैं-जयवीर सिंह, उनको पकड़ने का काम किया जाएगा-जयवीर सिंह
➡लखनऊ – ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग के धराशाई होने का मामला, अधिकारी घटना स्थल पर जांच करने पहुंच रहे, हादसे के बाद लगातार गठित टीम के अधिकारी पहुंच रहे, अधिकारी लगातार घटनास्थल पर जांच करने पहुंच रहे, गांधीनगर से घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, फॉरेंसिक टीम मौके पर कर रही निरीक्षण,अधिकारी मौजूद, साथ में पीडब्ल्यूडी और एलडीए की टीम भी मौजूद
➡बरेली- उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दर्ज कराया केस, मंत्री रेखा आर्या ने यूपी के बरेली में दर्ज कराया मुकदमा, कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी के खिलाफ केस कराया, डॉक्टर आरसी पांडेय के खिलाफ भी दर्ज कराया गया मुकदमा, डॉ.आरसी पांडेय,कल्पना मेरे नाम,पद कर कर रही दुरुप्रयोग- रेखा, मेरा और मेरे पति के नाम, पद का कर रही दुरुप्रयोग -रेखा आर्या, फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही,जनमानस में बना रही दबदबा-रेखा, नाम और पद का दुरुपयोग कर हूटर, लाल, नीली बत्ती लगा रखी है, महिला ने 7 लाख रुपए, 1 सोने की रुद्राक्ष की माला चोरी की-रेखा, रेखा आर्या की तहरीर पर बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.
➡उन्नाव- बेटे की मौत के बाद न्याय के लिए भटक रहा परिवार, ट्रांस गंगा सिटी में काम के दौरान गिरकर हुआ था घायल, इलाज के दौरान कर्मचारी आशीष की हुई थी मौत, इलाज के दौरान ही छोड़कर भाग गया था ठेकेदार, मेन गेट निर्माण के दौरान ऊपर से गिरकर हुआ था घायल, बिना सेफ्टी नेट और किट के करवाया जा रहा था कार्य, एक सप्ताह पहले भी एक मजदूर गिरकर हुआ था घायल, दोषियों पर कार्रवाई के इंतजार में परिवार लगा रहा चक्कर, बाबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा था कार्य, कोतवाली गंगाघाट के ट्रांस गंगा सिटी का मामला.
➡बस्ती – बस्ती में बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़, लाखों रुपये की किताबें कमरे में दिख रही बिखरी हुई, बीआरसी साऊघाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कई छात्रों को सत्र शुरू होने के 6 माह बाद नहीं मिल पाई किताब, अधिकारी द्वारा निरीक्षण के नाम पर की जाती महज खानापूर्ति, साऊघाट ब्लॉक के बीआरसी साऊघाट का पूरा मामला
➡अयोध्या – सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले पूर्व मंत्री पवन पांडे, मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या की गई-पवन पांडे, एनकाउंटर नहीं यूपी पुलिस द्वारा हत्या की गई-पवन, दो दिन पहले घर से उठाकर निर्मम हत्या की गई-पवन पांडे, गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या की गयी है-पवन पांडे, ‘बीजेपी सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों पर जुल्म हो रहा’, ‘बीजेपी की सरकार में दलित, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा’, ‘अल्पसंख्यक समाज पर सिर्फ़ जुल्म-अत्याचार हो रहा है’,इस हत्या के जो भी अधिकारी दोषी हैं कार्रवाई हो-पवन पांडे
➡बरेली- छेड़छाड़ के मामले में 3 शोहदों को 3-3 साल की सजा, सद्दाम ,हाशिम, अमीर अहमद को 3-3 साल की सजा, दलित छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सजा, कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 32 हज़ार का लगाया जुर्माना, जुर्माने में से आधी राशि छात्रा को देने का दिया आदेश, घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को दिया था अंजाम.
➡बरेली अपडेट – एएनएम सरोजनी यादव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डिलीवरी के नाम पर रिश्वत ले रही ANM सरोजनी यादव, सीएमओ विश्राम सिंह की छत्रछाया में चल रहा खेल, पूर्व में एमओआईसी बहेड़ी का स्क्रीन शार्ट हुआ था वायरल, MOIC बहेड़ी के रिश्वत लेने का स्क्रीन शार्ट हुआ था वायरल, एएनएम के रिश्वत मांगने की डिप्टी सीएम से हुई शिकायत, सिरौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौली का मामला
➡कुशीनगर- चोर की आशंका में व्यक्ति की ग्रामीणों ने की पिटाई, लाठी-डंडों और लात-घूंसे से की गई व्यक्ति की पिटाई, ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध की पिटाई का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने पिटाई कर व्यक्ति को किया पुलिस के हवाले, पुलिस की जांच में व्यक्ति अपने रिश्तेदारी में आया था , दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी , हाटा कोतवाली क्षेत्र के तितला गांव की घटना.
➡बहराइच – भेड़िये के ट्रैप किये जाने की एक्सक्लूसिव पहली तस्वीर, जब पहली बार कैमरे की जद में आया खूंखार भेड़िया, पग चिन्हों के सहारे जाल लगाकर भेड़िये को ट्रैप किया, भेड़िये को पकड़ने का देसी तरीका काम आया, ड्रोन की आवाज़ सुनकर चौकन्ना हो जाता था भेड़िया, अब बहुत जल्द पकड़ा जाएगा भेडियों का लंगड़ा सरदार, 6 भेडियों के झुंड में अब अकेला बचा लंगड़ा सरदार, 5 भेड़िये गिरफ्त में,छठा लंगड़ा भेड़िये की तलाश
➡लखीमपुर- हॉस्टल में छात्रा के आत्महत्या का मामला, विद्यालय प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कराया था, छात्रा के पिता ने आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कराया था, छात्रा की आत्महत्या केस में अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी, आश्रम पद्धति विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, समाज कल्याण विभाग संचालित हॉस्टल का मामला.
➡अमरोहा – दिल दहला देने वाली तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे कैद, तेज रफ्तार कार ने महिला मारी जोरदार टक्कर, रोड क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, महिला गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, हादसे के बाद कार चालक मौके से फ़रार, डिडौली कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
➡अमरोहा – दिल दहला देने वाली तस्वीरे CCTV में कैद, तेज कार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, रोड क्रॉस करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे के बाद कार चालक मौके से फ़रार, डिडौली कोतवाली क्षेत्र का बताया रहा वीडियो.
➡मिर्जापुर – नाबालिग किशोरी को घर से ले जाने का मामला, एसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया, चुनार कोतवाली पुलिस परिजन पर बना रही थी दबाव, पुलिस परिजन पर बना रही थी सुलह करने का दबाव
➡मैनपुरी – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का मैनपुरी दौरा कल, कल मैनपुरी पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, दोपहर 12 बजे माया रिसोर्ट पहुंचेंगे ओमप्रकाश राजभर, रामपुर, कुर्रा में करेंगे जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
➡मैनपुरी – प्राथमिक विद्यालय में लटक रहा ताला, टीचर के इंतजार में बैठे रहे स्कूली बच्चे, प्राथमिक विद्यालय पर 3 अध्यापकों की है तैनाती, प्राथमिक विद्यालय महुटी का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने प्रशासन से अध्यापकों की शिकायत की, खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई के दिए निर्देश, करहल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महुटी का मामला
➡रायबरेली- बस चालक को हॉर्न बजाना पड़ा महंगा, बाइक सवार तीन युवकों ने मचाया उत्पात, बस के चालक को बाइक सवार दबंगों ने पीटा, बस को रोककर युवकों ने जमकर मचाया उत्पात,, स्कूली बस में सवार छात्रों में भय का माहौल, बेल्ट और लोहे की रॉड से ड्राइवर की पिटाई, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर के पास की घटना.
➡रायबरेली – रायबरेली में सियार के आतंक से मचा हाहाकार, आधा दर्जन से अधिक लोग अब तक हुए घायल, सियार के हमले से अबतक 6 से अधिक लोग घायल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंच रही वन विभाग की टीम, खेत गए लोगों पर सियार हमला कर घायल कर रहे, स्कूल जाने वाले छात्रों पर भी सियार कर रहे हमला, बीते दो दिनों से लगातार बढ़ रहा सियार का खौफ, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लोगों पर किया हमला, शिवगढ़ व लालगंज थाना क्षेत्र में बढ़ा सियार का आतंक, शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 2 दिनों में 5 लोगों पर हमला, हाथों में लाठी-डंडा लेकर ग्रामीण कर रहे अपनी सुरक्षा, वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भी बने लापरवाह, रामपुर टिकरा, ओसहा, समेत 6 गांवों में सियार का खौफ
➡औरया। समाचार की खबर का DM ने लिया संज्ञान, सरकारी जमीन पर हो रही प्लाटिंग पर लगाई रोक, अस्पताल की भूमि पर हो रही प्लाटिंग पर लगाई रोक, लेखपाल पर भी कार्रवाई करने के आदेश, लेखपाल की मिली भगत से प्लाटिंग होने की आशंका, सदर तहसील के एसपी आवास के पास का मामला
➡झांसी – चलती ट्रेन में ऐसी का पानी गिरने से यात्री परेशान, चलती ट्रेन में ऐसी का पानी झरने जैसा गिर रहा, यात्रियों ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय को कराया अवगत, जबलपुर निजामुद्दीन गोंडवाना एक्स. में गिर रहा पानी, गोंडवाना एक्सप्रेस में AC से निकल रहा झरने जैसा पानी, गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच एम-3 का मामला, लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर सूचना पर पहुंचे अधिकारी
➡वाराणसी – सैन्य कर्मी के घर दोबारा चोरों ने बोला धावा, 1 अगस्त को चोरों ने इसी घर को बनाया था निशाना, नगदी समेत लाखों के गहनों पर किया था हाथ साफ, चोरों को पकड़ने में नाकाम रही सारनाथ पुलिस, एक बार फिर उसी घर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के लेढूपुर की घटना.
➡गाजियाबाद – कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से 3 छात्रा फरार, 15 और 16 साल बताई जा रही छात्राओं की उम्र, सीसीटीवी में बैग लेकर जाती दिखाई दी तीनों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय दीवार कूदकर फरार, वार्डन की शिकायत पर लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी, नेहरू नगर स्थित है कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
➡गाजियाबाद – महिला ने निर्माणाधीन सोसाइटी से छलांग लगा की खुदकुशी, नीति खंड की निर्माणाधीन सर्वोत्तम सोसायटी में मिला शव, बिल्डिंग की उपरी मंजिल पर महिला का मोबाइल फोन मिला, महिला ज्योति वर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा गया, कल शाम 6 बजे से लापता थी महिला,मौके पर पहुंची पुलिस, गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नीतिखंड की घटना
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जल्द, सुप्रीम कोर्ट जल्द ही याचिका पर सुनवाई करेगा, केजरीवाल के भड़काऊ भाषण के मामले में सुनवाई होगी, केजरीवाल ने इलाहाबाद HC के आदेश को चुनौती दी है, हाईकोर्ट ने मामले को रद्द करने से इनकार किया था, 2014 के लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण का मामला, न्यायमूर्ति अभय एस ओका,ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह करेंगे सुनवाई
➡दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने दूसरी सूची जारी की, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूची जारी, दूसरी सूची में AAP ने 9 नामों का ऐलान किया, अब तक 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया
➡दिल्ली – राष्ट्रपति सचिवालय ने गृह मंत्रालय को भेजा पत्र, दिल्ली के बीजेपी विधायकों की मांग पर भेजा पत्र
➡देहरादून – मुख्यमंत्री धामी ने गोविन्द बल्लभ पंत को नमन किया, उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर श्रद्धांजलि दी, गोविंद बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे-धामी, देशभक्त, समाजसेवी और कुशल प्रशासक थे-सीएम धामी, उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम योगदान दिया-धामी
➡रुद्रप्रयाग – सोनप्रयाग में भूस्खलन से हादसे का मामला, हादसे में अब तक 5 की मौत, 3 यात्री घायल, सोनप्रयाग में भूस्खलन होने से फंसे कई यात्री, पहाड़ी से गिरे पत्थर और मलबे में फंसे 6 यात्री, केदारनाथ से लौट रहे यात्री सोनप्रयाग में फंसे, सोनप्रयाग में पावर हाउस के पास भूस्खलन हुआ, जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर,मलबे में फंस गए