उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 6:30 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, पूरी दुनिया में भगवान कृष्ण को मानने वाले – अखिलेश, हर दल आज जातिगत जनगणना की बात कर रहा- अखिलेश, ‘एक दिन BJP भी जातिगत जनगणना के लिए सामने आएगी’, हम लोग PDA परिवार का सम्मान चाहते हैं – अखिलेश, मायावती के लिए गलत शब्द का प्रयोग किया गया- अखिलेश, हम कहीं किसी का अपमान नहीं होने देंगे – अखिलेश, मैं मायावती जी के आभार पर धन्यवाद देता हूं- अखिलेश, BJP कहीं किसी को साथ नहीं आने देना चाहती – अखिलेश, सरकार बनती तो पुरानी पेंशन स्कीम लाते – अखिलेश, ‘एक दिन सभी दल पुरानी पेंशन स्कीम पर बात करेंगे’

➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, अखिलेश ने मायावती के आभार के लिए धन्यवाद किया, मायावती का सरेआम अपमान किया गया – अखिलेश, BJP विधायक ने मायावती का अपमान किया- अखिलेश, ‘PDA प्रभुत्ववादी सत्ताधीशों के विभाजनकारी खेल को समझ रहा’, शोषित-वंचित समाज PDA में सुनहरा भविष्य देख रहा- अखिलेश, ये एकता नाइंसाफी को खत्म करेगा – अखिलेश यादव, PDA ही शोषित-वंचित का भविष्य,हम एक हैं, एक रहेंगे- अखिलेश, MLA राजेश चौधरी ने माया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अखिलेश ने मामला उठाया तो माया ने आभार व्यक्त किया था.

➡लखनऊ – टीआई की गुंडई पर परिचालक के आरोप का वीडियो वायरल, कैसरबाग डिपो के परिचालक को चलती बस से दिया धक्का, परिचालक का आरोप टीआई ने बस में आकर की बहस, बस में बहस की उसके बाद चलती बस से धक्का दे दिया, चलती बस से गिरने के बाद परिचालक को लगी चोट, वायरल वीडियो में पकरपुर के पास की बताई घटना.

➡देवरिया- देवरिया में हुआ भीषण सड़क हादसा, अनुबंधित बस ने युवक को सड़क पर रौंदा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने बस और ड्राइवर को हिरासत में लिया, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के खरोह चौराहे का मामला.

➡हाथरस- विजिलेंस से शिकायत करने वाला युवक हुआ लापता, रिश्वत की शिकायत करने वाला युवक हुआ लापता, रहस्यमयी ढंग से शिकायतकर्ता ननकेश विमल लापता, विजिलेंस टीम ने स्वास्थ्य विभाग की महिलाकर्मी को पकड़ा था, महिलाकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया था अरेस्ट, युवक के लापता होने से परिजन जता रहे अनहोनी की आशंका, परिजनों ने ननकेश के लापता होने की सूचना पुलिस को दी.

➡संभल – महिलाओं के विवाद में दो पक्षों हुई मारपीट, दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को जुनावई अस्पताल में भेजा, अस्पताल से डॉक्टर दिवाकर गुप्ता मिले गायब, डॉक्टर नहीं मिलने पर भेजा गुन्नौर अस्पताल, सभी घायलों ने पुलिस को दी तहरीर, जुनावई क्षेत्र के घोंसली वाहन गांव का मामला.

➡कौशाम्बी – बाग में पेड़ लगाने को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चले ईंट और पत्थर , दोनों पक्ष से महिलाओं समेत कई लोग घायल, घायलों को CHC से मेडिकल कॉलेज रेफर किया, पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया, पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया , कड़ा धाम थाना के हब्बू नगर सिपाह का मामला.

➡हाथरस- मामूली कहासुनी को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट और पथराव का लाइव वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे लोग, वीडियो, पीड़ितों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के जिलापुर गांव का मामला.

➡शाहजहांपुर- केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आवास के बाहर युवक का अनशन, बस्ती जिले का रहने वाला युवक विवेक नारायण तिवारी, 2019 में भाई आदित्य नारायण तिवारी की हुई थी हत्या, मृतक के घर पहुंचकर मंत्री ने दिया था न्याय का भरोसा, पुलिस ने बलपूर्वक युवक को हटाया, मारपीट का भी आरोप, थाना सदर बाजार के प्रसाद भवन का मामला.

➡बलिया- मैनेजर और मालिक ने ग्राहक को होटल से भगाया, नामचीन रेस्टोरेंट के मैनेजर और मालिक ने भगाया, खराब खाने की शिकायत करने पर होटलकर्मियों ने की बत्तमीजी, सड़े खाने की शिकायत करने पहुंचा था ग्राहक, बलिया शहर के प्रतिष्ठित आर्यन होटल का मामला.

➡मथुरा- CM योगी ने मथुरा-वृंदावन में बेहतर सुविधाओं के निर्देश दिए, श्रद्धालु हो या स्थानीय निवासी सबका सम्मान सुनिश्चित हो-CM, सबको सुविधा, सबकी सुरक्षा, सबका सम्मान सुनिश्चित करेंगे-CM, मथुरा दौरे पर CM योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता का ध्यान रखें- सीएम योगी, ब्रज क्षेत्र में कहीं भी न हो टूटी सड़कें- सीएम योगी, ब्रज आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति हो- सीएम.

➡अमरोहा – श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ गौ पूजन, DM, पालिकाध्यक्ष शशि जैन ने गौ पूजन किया, मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन किया गया, डीएम ने गायों को तिलक लगाकर गुड़ खिलाया

➡चित्रकूट – चित्रकूट ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, पुलिस ने ट्रक चालक को बेरहमी से पीटा, डंडे से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कच्चा केला लेकर जा रहा था ट्रक चालक, कर्वी कोतवाली के LIC तिराहे पास का मामला

Related Articles

Back to top button