गोंडा : राशन वितरण के दौरान विवाद: महिला पर हमला, पति-भतीजे समेत कई घायल, दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज
परसपुर (गोंडा): परसपुर थाना क्षेत्र के भौरीगंज में राशन वितरण के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए और पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार दोपहर की है, जब सुशीला सोनी, जो आंगनबाड़ी सहायिका हैं, प्राथमिक विद्यालय भौरीगंज में राशन वितरित कर रही थीं। सुशीला की शिकायत के अनुसार, गांव के ही रंजीत सोनी, परमजीत सोनी, चन्दन सोनी, और दुर्गा सोनी ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्होंने लात-घूंसे, लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे वह घायल हो गईं। सुशीला के शोर मचाने पर उनके पति फौजदार सोनी, भतीजे सुनील और राहुल सोनी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की। इस दौरान हमलावरों ने इन पर भी हमला कर दिया, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। सुनील सोनी को गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
वहीं, दूसरे पक्ष से रंजीत सोनी का आरोप है कि वह राशन लेने स्कूल गया था, जहां सुशीला सोनी के परिवार वालों ने उसके साथ अभद्रता की और लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बचाने आए उनके चचेरे भाई चंदा बाबू और मां चंद्रावती को भी नहीं बख्शा गया। रंजीत की शिकायत पर फौजदार सोनी, भरत लाल सोनी, सुनील सोनी, और राम विलास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।