गोंडा : राजा रियासत राजमंदिर में कल मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
परसपुर, गोण्डा: परसपुर कस्बे के राजा रियासत राजमंदिर राजा टोला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां कुंवर विजय बहादुर सिंह (बच्चा साहब) के नेतृत्व में जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर को विशेष सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है, और कल यहां लड्डू गोपाल को झूले में बिठाकर पूजा-अर्चना और आरती के साथ विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
इसके साथ ही, परसपुर के अन्य प्रमुख मंदिरों, जैसे शंकर मंदिर धर्मशाला, श्रीराम जानकी मंदिर, कटरा भवानी मंदिर, हनुमान गढ़ी, और गूंगी भवानी मंदिर राजपुर में भी जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन मंदिरों में भी भव्य धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भक्तों की भारी भीड़ की उम्मीद है।
परसपुर थाना में भी थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा, जहां पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण होगा। इस प्रकार, कल परसपुर क्षेत्र में सभी मंदिरों और थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी।